Responsive Scrollable Menu

'ईयू-भारत एफटीए सभी समझौतों की जननी', लिथुआनिया की राजदूत ने इसे ऐतिहासिक बताया

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में लिथुआनिया की राजदूत डायना मिकेवीसिएने ने यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौते को “ऐतिहासिक” और रूपांतरकारी करार देते हुए इसे “सभी समझौतों की जननी” कहा है। उन्होंने इसके पैमाने, दायरे और भू-राजनीतिक महत्व पर जोर दिया।

आईएएनएस00 को विशेष साक्षात्कार में राजदूत ने कहा कि यह समझौता सामान्य व्यापार व्यवस्था से कहीं आगे है। उन्होंने कहा, “यह दुनिया के दो सबसे बड़े व्यापारिक ब्लॉकों और दो लोकतंत्रों के बीच का समझौता है।” उनका मानना है कि यह वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच लोकतांत्रिक देशों के लिए व्यापार संबंधों के निर्माण का एक मॉडल पेश करता है।

डायना मिकेवीसिएने ने एफटीए के सबसे बड़े अवसर के रूप में दोनों पक्षों के व्यवसायों के लिए खुलने वाली विशाल संभावनाओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि भारत पहले ही वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, और यह समझौता उस भूमिका को और बढ़ा सकता है।

यूरोपीय संघ, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का एक मुख्य स्तंभ है, के साथ भारत की आर्थिक निकटता बढ़ाना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि ईयू-भारत एफटीए अपने आकार और खुलेपन दोनों के मामले में अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि भारत ने व्यापारिक जुड़ाव में “बहुत लंबा सफर तय किया है” और भविष्य में ईयू और भारत के आर्थिक संबंधों की संभावनाएं अत्यंत उज्ज्वल हैं।

लिथुआनिया के लिए लाभ बताते हुए राजदूत ने कहा कि छोटे आकार की अर्थव्यवस्था होने के बावजूद लिथुआनिया ने पिछले दो दशकों में ईयू के साझा आर्थिक क्षेत्र और मुक्त व्यापार ढांचे का हिस्सा बनकर मजबूत वृद्धि देखी है। भारत जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्था के साथ साझेदारी से यह लाभ और बढ़ सकता है।

वर्तमान में लिथुआनिया और भारत के बीच वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार लगभग 400 मिलियन यूरो का है, जो राजदूत के अनुसार इसकी वास्तविक क्षमता से काफी कम है। एफटीए में शामिल कई क्षेत्रों में व्यापार बढ़ने की संभावना है। लिथुआनियाई अधिकारियों ने व्यापारियों को कम शुल्क, सरल प्रक्रियाएं और बेहतर बाजार पहुंच के बारे में जानकारी देने की योजना बनाई है।

राजदूत ने लिथुआनिया की मजबूत खरीद शक्ति का भी उल्लेख किया, जहां प्रति व्यक्ति आय लगभग 29,000–30,000 यूरो है, और लिथुआनियाई उपभोक्ता भारतीय उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों तक पहुंच चाहते हैं।

डायना मिकेवीसिएने ने कहा कि समझौते का सबसे ऐतिहासिक पहलू इसके माध्यम से प्राप्त असाधारण स्तर का आपसी बाजार पहुंच है। यह खुलापन ईयू और भारत दोनों के लिए अद्वितीय है।

वैश्विक व्यापार तनाव और अमेरिका की टैरिफ नीतियों के बीच यूरोपीय संघ–भारत मुक्त व्यापार समझौते को एक मजबूत और विश्वसनीय विकल्प बताया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ईयू और भारत के बीच व्यापार का वास्तविक स्तर विकसित नहीं हुआ है, जबकि यह दोनों पक्षों के वैश्विक व्यापार का लगभग एक तिहाई है।

एफटीए लागू होने पर राजदूत ने बड़े चुनौतीपूर्ण मुद्दों की संभावना नहीं जताई, उन्होंने दोनों पक्षों की अभूतपूर्व राजनीतिक इच्छाशक्ति को इसका कारण बताया। उन्होंने सीमा शुल्क समन्वय और संस्थागत सहयोग सहित तकनीकी सहयोग को ईयू और भारत की संस्थाओं के बीच अंतर्संचालन बढ़ाने का अवसर बताया।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

‘अब उससे कभी भी बात नहीं हो पाएगी’, अजित परिवार के साथ जान गंवाने वाली पिंकी के परिवार का फूटा दुख

मेरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. मैं अब क्या ही बोलूं. मैंने टैक्सी चलाकर बच्चों को पढ़ाया. बड़ी बेटी को नर्स बनाया. छोटी बेटी को मॉडलिंग करनी थी लेकिन जब मैंने उससे दूसरा विक्लप पूछा तो उसने एयर होस्टेस कहा. मैंने उस दिन से एक-एक पाई जोड़ी और उसे एयर होस्टेस की पढ़ाई करवाई. मैंने उसका सपना पूरा किया. नौकरी में आने के बाद वह हमारा बहुत ख्यार रखती थी. पर अब सबकुछ खत्म हो गया है…..ये कहना है कि शिवकुमार माली का. शिवकुमार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बारामती प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली के पिता हैं. 

अधूरा रह गया पिंकी का वादा 

पिंकी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने आज उनसे बात करने का वादा किया था. उसके पिता इस बात पर रो पड़े कि अब उनकी बातचीत अब कभी नहीं हो सकती है. विमान हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है. शिवकुमार ने कहा कि पापा मैं बुधवार को डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बारामती जाऊंगी. उन्हें वहां छोड़ने के बाद मैं नांदेड़ जाऊंगी और वहां होटल पहुंचकर आपसे बात करूंगी. 

राष्ट्रपति-मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं के साथ उड़ान भर चुकी थी पिंकी 

शिवकुमार का कहना है कि पिंकी इससे पहले राष्ट्रपति और मुख्यमंत्रियों सहित कई राजनीतिक नेताओं के साथ विमान में उड़ान भर चकी थी. चौथी बार वह अजित पवार के साथ जा रही थी. 

अब जानें हादसे की पूरी घटना

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार को निधन हो गया. बुधवार को सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका प्लेन क्रैश हो गया था. वे 66 साल के थे. पवार के साथ उनका एक सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर सहित पांच लोगों की मौत हुई है. 

तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बारामती पहुंच गए हैं. उन्होंने स्कूलों की छुट्टी और तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. सुबह 11 बजे बारामती में पवार का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अजित के चाचा शरद पवार, पत्नी सुनेत्रा, दोनों बेटे और बहन सुप्रिया सुले बारामती पहुंच गए हैं. 

 

 

Continue reading on the app

  Sports

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बजी खतरे की घंटी, चौथी T20 में इन 4 वजहों के चलते हारा भारत

IND vs NZ 4th T20: टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का चौथा मैच कुछ खास नहीं रहा. भारत को इस मैच में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान भारतीय टीम की कई कमजोरी सामने आईं. Wed, 28 Jan 2026 23:42:19 +0530

  Videos
See all

Traditional Cricket in India: जब मैदान पर उतरी संस्कृति, धोती-कुर्ता में बटुकों ने चौके-छक्के छुड़ाए! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T22:00:51+00:00

US President Trump says he 'loves' Nicki Minaj's nails. #NickiMinaj #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T22:13:28+00:00

Ganga Expressway Update : फरवरी तक तैयार हो जाएगा गंगा एक्सप्रेसवे | Top News | UP News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T22:30:22+00:00

News Ki Pathshala: Sushant Sinha | PM Modi का Donald Trump को डबल झटका ! | India EU | World News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T22:30:11+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers