Responsive Scrollable Menu

दक्षिण कोरिया की पूर्व फर्स्ट लेडी किम किओन ही को भ्रष्टाचार मामले में 20 महीने जेल की सजा मिली

सियोल, 28 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने बुधवार को पूर्व फर्स्ट लेडी किम किओन ही को एक साल और आठ महीने जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उन्हें यूनिफिकेशन चर्च से बिजनेस के फायदे के लिए बेहद कीमती गिफ्ट लेने का दोषी पाया।

स्पेशल वकील मिन जूंग-की की टीम ने किम के लिए 15 साल की जेल की सजा मांगी थी।

किम किओन हटाए गए पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल की पत्नी हैं। येओल पर 2024 में मार्शल लॉ लागू करने की कोशिश से जुड़े बगावत के आरोप का मामला चल रहा है।

योन्हाप न्यूज एजेंसी की ओर से साझा जानकारी के अनुसार सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने किम को बहुत कम जेल की सजा सुनाई और उन्हें स्टॉक प्राइस के साथ छेड़छाड़ के मामले में शामिल होने और राजनीतिक फंड्स एक्ट का उल्लंघन करने के आरोपों से बरी कर दिया।

कोर्ट ने 12.8 मिलियन वॉन (9,000 डॉलर) जब्त करने का भी आदेश दिया। कोर्ट ने बुधवार को जो फैसला सुनाया है, उसके साथ ही किम और उनके पति येओल देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति दंपत्ति बन गए हैं, जिन्हें आपराधिक मामलों में जेल हुई है।

फैसले के बाद स्पेशल वकील टीम ने कहा कि वह अपील करेगी। उसे यह फैसला मानना ​​मुश्किल लगा। किम के वकीलों ने कहा कि पैसे और कीमती सामान लेने के आरोपों में जेल की सजा काफी ज्यादा है, और वे अपने अगले कदमों पर विचार करेंगे कि अपील करनी है या नहीं।

कोर्ट ने कहा कि उसने किम को जुलाई 2022 में यूनिफिकेशन चर्च के एक अधिकारी से एक स्नेल बैग और एक हाई-एंड ग्राफ नेकलेस लेने का दोषी पाया। हालांकि, उसने अप्रैल 2022 में किम को अधिकारी से मिले एक अन्य स्नेल बैग को रिश्वत नहीं माना, क्योंकि इसके लिए कोई खास रिक्वेस्ट नहीं की गई थी।

कोर्ट ने कहा, आरोपी ने फायदा कमाने के लिए पद का गलत इस्तेमाल किया। वह यूनिफिकेशन चर्च की अपील के सिलसिले में शेयर किए गए हाई-एंड लग्जरी सामान को मना करने में नाकाम रही और अपने ही फैशन पर ध्यान दिया।

किम पर दक्षिण कोरिया में बीएमडब्ल्यू डीलर, डॉयच मोटर्स के एक पूर्व हेड और एक करीबी सहयोगी के साथ मिलकर कंपनी के स्टॉक प्राइस में हेरफेर करने और 2010 और 2012 के बीच 810 मिलियन वॉन का गैर-कानूनी मुनाफा कमाने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था।

किम पिछले साल के अगस्त से ही कस्टडी में हैं और उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया। स्टॉक प्राइस मैनिपुलेशन स्कीम में उनके कथित हिस्से के बारे में, कोर्ट ने माना कि किम को स्कीम के बारे में पता हो सकता है। हालांकि, कोर्ट यह तय नहीं कर सका कि किम ने इसमें एक पार्टनर के तौर पर हिस्सा लिया था या नहीं।

कोर्ट ने यह भी माना कि किम और उनके पति को पावर ब्रोकर से फ्री ओपिनियन पोल मिले थे, लेकिन उन्हें कपल को आर्थिक रूप से फायदा पहुंचाने वाला नहीं माना, क्योंकि वे सिर्फ कपल को नहीं दिए गए थे।

यून को 2024 में मार्शल लॉ की कोशिश से जुड़े आरोपों में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है। फिलहाल उनके ऊपर अन्य मामलों में आरोपों की भी जांच हो रही है।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

'तू या मैं' फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची शनाया कपूर, अपने लुक से इवेंट में लगाया चार चांद

Shanaya Kapoor: संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू या मैं' (Tu Yaa Main) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसके बाद से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस को फिल्म के प्रमोशन पर स्पॉट किए गया जहां शनाया कपूर काफी ग्लैमरस लुक में दिखीं. मेहंदी कलर के ऑफ शोल्डर को-ऑर्ड सेट में शनाया काफी ग्लैमरस और खूबसूीरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने प्यारी सी स्माइल के साथ पैपराजी को पोज भी दिए.

ये भी पढ़ें: वरुण धवन ने गेयटी गैलेक्सी थिएटर पहुंचे कर लहराया तिरंगा, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज

Continue reading on the app

  Sports

दिल्ली के दो क्रिकेटर्स पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, DDCA पर उठे सवाल

Delhi Cricket News: दिल्ली की अंडर-23 क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों पर एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और गलत व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं. ये दोनों खिलाड़ी पुडुचेरी में आयोजित अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. Thu, 29 Jan 2026 09:56:38 +0530

  Videos
See all

Ajit Pawar Cremation Live: अजित पवार का Antim Sanskar | Ajit Pawar Death | Ajit Pawar Funeral Live #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T05:12:42+00:00

रो रहा पूरा महाराष्ट्र, दादा के लिए आंसुओं का 'सैलाब' | Ajit Pawar Last Rites | Baramati #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T05:08:51+00:00

Ajit Pawar Last Rites : अंतिम सफर पर अजित पवार, गूंज रहे 'अमर रहे' के नारे | Baramati #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T05:13:06+00:00

Budget session 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi संसद पहुँचे #shorts #viral #budget2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T05:10:11+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers