Pakistan: पाकिस्तानी पूर्व PM इमरान खान हो सकते हैं अंधे, PTI ने कहा- उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लंबे वक्त से जेल में बंद हैं. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई ने उनकी सेहत को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. पाकिस्तानी अखबार के अनुसार, पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर इमरान खान को तुरंत सही इलाज नहीं मिला तो उनकी एक आंख की रोशनी स्थायी रूप से जा सकती है और वे अंधे भी हो सकते हैं.
अब जानें क्या बोले एक्सपर्ट्स
पीटीआई के अनुसार, इमरान खान की दाहिनी आंख में सेंट्रल रेटिनल वेन ऑक्लूजन (सीआरवीओ) नाम की बीमारी मिली है. जेल में डॉक्टरों की जांच में इस बीमारी को बहुत गंभीर और संवेदनशील बताया है. पार्टी ने कहा कि मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय में सही इलाज नहीं मिलने की वजह से इमरान की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है.
पार्टी की मांग- शौकत खानम अस्पताल में करवाएं इलाज
पाकिस्तानी अखबार की मानें तो मेडिकल सलाह के बावजूद रावलपिंडी की अदियाला जेल प्रशासन जेल के अंदर ही इमरान खान का इलाज करवाना चाहते हैं. डॉक्टरों के हवाले से पीटीआई ने कहा कि इस बीमारी के इलाज के लिए ऑपरेशन थिएटर और विशेष सुविधाओं की जरूरत होती है, जो अदियाला जेल में उपलब्ध नहीं हैं. पार्टी की मांग है कि उनको किसी बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जाए. पार्टी की मांग है कि उन्हें शौकत खानम अस्पताल में इलाज करवाने की मांग की है. पीटीआई ने मांग की है कि इमरान खान को उनके करीबियों और उनके परिजनों से बिना रोक-टोक मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए.
बहनों ने जेल के बाहर किया प्रदर्शन
इमरान खान की बहनों ने पीटीआई समर्थकों के साथ मंगलवार को अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन किया. बहन नूरीन खानम का कहना है कि परिवार को आंख की बीमारी की आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है. अगर ये सच्चाई है तो सबसे पहले परिवार को सूचित करना चाहिए.
आखिर क्यों अरिजीत सिंह ने अचानक लिया प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट?
Arijit Singh: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने सिंगिंग करियर से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. जैसे ही सोशल मीडिया पर ये खबर सामने आई वैसे ही फैंस उदास हो गए. जहां एक तरफ करोड़ों फैंस का दिल टूट गया, वहीं हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है आखिर अरिजीत सिंह ने क्यों लिया ये फैसला और अभी क्यों लिया संन्यास जैसा बड़ा फैसला. तो ऊपर दिए ये वीडियो आपको इसके पीछे की असली वजह जरूर पता चल जाएगी. आपको बता दें रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर अब डायरेक्शन के करियर में कदम रखने जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक अरिजीत सिंह ने इस बात को लेकर कोई पोस्ट या बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: 'तू या मैं' फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची शनाया कपूर, अपने लुक से इवेंट में लगाया चार चांद
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation























