Responsive Scrollable Menu

गौतम अदाणी ने अजित पवार के निधन पर जताया गहरा दुख

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। महाराष्ट्र की राजनीति में दादा के तौर जाने गए अजित पवार का बुधवार को बारामती में एक विमान हादसे में निधन हो गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि वे एक महीने पहले ही बारामती में अजित पवार से मिले थे। उन्होंने देश और राज्य के विकास के प्रति अजित पवार की प्रतिबद्धता को याद किया।

गौतम अदाणी ने लिखा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन से बेहद दुखी हूं। एक महीने पहले ही हम बारामती में शरद पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एआई के उद्घाटन के अवसर पर साथ खड़े थे। यह पल अजित जी की सोच, प्रगति में विश्वास और भारत के युवाओं व उनके भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता था।

उन्होंने आगे लिखा, आइए हम उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए भविष्य के लिए तैयार महाराष्ट्र बनाने का काम जारी रखें। उनकी आत्मा को शांति मिले।

बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में अजित पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की जान चली गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इन मौतों की पुष्टि की है।

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के बीच अजित पवार मुंबई से बारामती एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ।

यह विमान हादसा बारामती में उतरते समय हुआ। मौके से सामने आए दृश्यों में आग और धुआं, विमान के क्षत-विक्षत हिस्से, और घायलों को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस दिखाई दीं। वहां मौजूद लोग हर संभव तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे थे।

बारामती में हादसे के बाद आपातकालीन सेवाएं और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। विमान के लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खो देने के बाद रेस्क्यू टीम को तुरंत तैनात किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अजित पवार को जनता का नेता, जिसकी जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ थी बताया।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीब व कमजोर लोगों को सशक्त बनाने का उनका जुनून सराहनीय था। उनका असमय निधन बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। उनके परिवार और असंख्य चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के निधन पर गहरा शोक जताया।

उन्होंने एक्स पर लिखा, अजित पवार का असमय निधन एक अपूरणीय क्षति है। महाराष्ट्र के विकास में, खासकर सहकारिता क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

--आईएएनएस

डीबीपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

अरिजीत सिंह के बेटे की हीरोइन होंगी नवाजुद्दीन की बेटी, सिंगिंग के बाद अब फिल्म डायरेक्ट करेंगे सिंगर

Arijit Singh Going To Direct Film: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. ऐसे में अब एक खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि सिंगर अब निर्देशन और प्रोडक्शन पर फोकस करेंगे.

ये भी पढ़ें: Arijit Singh Retirement: आखिर क्या होता है प्लेबैक सिंगिंग, जिससे अरिजीत सिंह ने लिया सन्यास, जानें नॉर्मल सिंगर से कितना अलग

Continue reading on the app

  Sports

शिवम दुबे के साथ एक और बल्लेबाज होता तो मैच का रुख बदल सकता था, हार के बाद छलका सूर्यकुमार यादव का दर्द

suryakumar yadav reaction: सूर्यकुमार यादव ने चौथा टी20 मैच हारने के बाद कहा कि जिस तरह से शिवम दुबे बैटिंग कर रहे थे, अगर उनके जैसा एक और बल्लेबाज होता तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था. न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने आक्रामक पारी खेली लेकिन उनकी 15 गेंदों पर बनाई गई फिफ्टी टीम के काम न आ सकी. Thu, 29 Jan 2026 05:31:03 +0530

  Videos
See all

'वो योगी कब हो गए..' Avimukteshwaranand मामले पर Akhilesh Yadav का CM Yogi Adityanath पर तीखा तंज ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T00:58:33+00:00

Motivational Quotes: धैर्य के सहारे बड़ी से बड़ी कठिनाई पर विजय हासिल की जा सकती है #geetagyan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T01:00:00+00:00

Ajit Pawar का सुबह 11 बजे होगा अंतिम संस्कार | Baramati | Pune | Ajit Pawar Plane Crash | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T00:58:23+00:00

Budget 2026 : इस बार बजट में आम लोगों के लिए ये चीजें हो जाएंगी सस्ती ? | Nirmala Sitharaman | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T01:00:31+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers