Responsive Scrollable Menu

भारत-अमेरिका के 10 साल के रक्षा समझौते से गहरी होगी साझेदारी: सर्जियो गोर

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने बुधवार को दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को मजबूत बताया। उन्होंने कहा कि 2025 में हस्ताक्षर किया गया 10 साल का समझौता दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करेगा।

अमेरिकी राजदूत ने यह बात रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और दूसरे शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी मीटिंग के बाद कही। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सर्जियो गोर ने कहा, पिछले साल ही, अमेरिका और भारत ने 10 साल का डिफेंस पैक्ट साइन किया था, जिससे हमारी रक्षा साझेदारी काफी गहरी होगी। संयुक्त अभियान जारी रहेंगे, और अतिरिक्त सेल्स भी चल रही हैं। यह एक मजबूत रिश्ता है! रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह हमारी मेजबानी करने के लिए धन्यवाद।

इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार (25 जनवरी) को अमेरिकी राजदूत के साथ तीन सदस्यों वाली यूएस कांग्रेसनल डेलीगेशन से मुलाकात की। इस डेलीगेशन में दो रिपब्लिकन और एक डेमोक्रेट शामिल थे। मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा हुई।

ईएएम जयशंकर ने अमेरिकी डेलीगेशन के साथ इस मुलाकात को अच्छा बताते हुए एक्स पर लिखा, भारत-अमेरिका संबंधों, इंडो-पैसिफिक और यूक्रेन विवाद के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की। कांग्रेसनल बातचीत हमेशा हमारे रिश्ते का एक अहम पहलू रही है।

अमेरिकी राजदूत गोर ने कहा कि बातचीत प्रोडक्टिव रही और सुरक्षा, व्यापार और जरूरी तकनीक के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर फोकस रही। अक्टूबर 2025 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी युद्ध सचिव पीट हेगसेथ मलेशिया में आसियान रक्षा मंत्रियों की दूसरी बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) के मौके पर मिले।

इस दौरान, भारत और अमेरिका ने 10 साल की रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर किया था। अधिकारियों के मुताबिक यह पहले से ही मजबूत रक्षा संबंधों में एक नए दौर की शुरुआत करेगी।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 2025 का फ्रेमवर्क अगले 10 सालों में साझेदारी को और बदलने के लिए एक नया अध्याय है। इसका मकसद रक्षा सहयोग को गहरा करने के लिए एक यूनिफाइड विजन और पॉलिसी डायरेक्शन देना है।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में जारी रफ्तार की तारीफ की और सभी स्तंभों पर आपसी फायदे वाली साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पीट हेगसेथ ने दोहराया कि रक्षा सहयोग में अमेरिका के लिए भारत एक प्राथमिकता वाला देश है और वॉशिंगटन एक फ्री और ओपन इंडो-पैसिफिक सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्रालय ने आगे कहा, भारत और अमेरिका मिलिट्री-टू-मिलिट्री अभ्यास और गतिविधि, जानकारी साझा करना, एक जैसी सोच वाले क्षेत्रीय और वैश्विक साझेदारों के साथ सहयोग, रक्षा उद्योग, विज्ञान और तकनीकी सहयोग और रक्षा सहयोग मैकेनिज्म के जरिए रक्षा संबंधों को बढ़ाना और गहरा करना जारी रखे हुए हैं।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

गौतम अदाणी ने अजित पवार के निधन पर जताया गहरा दुख

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। महाराष्ट्र की राजनीति में दादा के तौर जाने गए अजित पवार का बुधवार को बारामती में एक विमान हादसे में निधन हो गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि वे एक महीने पहले ही बारामती में अजित पवार से मिले थे। उन्होंने देश और राज्य के विकास के प्रति अजित पवार की प्रतिबद्धता को याद किया।

गौतम अदाणी ने लिखा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन से बेहद दुखी हूं। एक महीने पहले ही हम बारामती में शरद पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एआई के उद्घाटन के अवसर पर साथ खड़े थे। यह पल अजित जी की सोच, प्रगति में विश्वास और भारत के युवाओं व उनके भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता था।

उन्होंने आगे लिखा, आइए हम उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए भविष्य के लिए तैयार महाराष्ट्र बनाने का काम जारी रखें। उनकी आत्मा को शांति मिले।

बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में अजित पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की जान चली गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इन मौतों की पुष्टि की है।

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के बीच अजित पवार मुंबई से बारामती एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ।

यह विमान हादसा बारामती में उतरते समय हुआ। मौके से सामने आए दृश्यों में आग और धुआं, विमान के क्षत-विक्षत हिस्से, और घायलों को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस दिखाई दीं। वहां मौजूद लोग हर संभव तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे थे।

बारामती में हादसे के बाद आपातकालीन सेवाएं और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। विमान के लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खो देने के बाद रेस्क्यू टीम को तुरंत तैनात किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अजित पवार को जनता का नेता, जिसकी जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ थी बताया।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीब व कमजोर लोगों को सशक्त बनाने का उनका जुनून सराहनीय था। उनका असमय निधन बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। उनके परिवार और असंख्य चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के निधन पर गहरा शोक जताया।

उन्होंने एक्स पर लिखा, अजित पवार का असमय निधन एक अपूरणीय क्षति है। महाराष्ट्र के विकास में, खासकर सहकारिता क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

--आईएएनएस

डीबीपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बजी खतरे की घंटी, चौथी T20 में इन 4 वजहों के चलते हारा भारत

IND vs NZ 4th T20: टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का चौथा मैच कुछ खास नहीं रहा. भारत को इस मैच में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान भारतीय टीम की कई कमजोरी सामने आईं. Wed, 28 Jan 2026 23:42:19 +0530

  Videos
See all

US President Trump says he 'loves' Nicki Minaj's nails. #NickiMinaj #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T22:13:28+00:00

दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े किया लूटपाट | #viralvideo #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T22:15:02+00:00

Ganga Expressway Update : फरवरी तक तैयार हो जाएगा गंगा एक्सप्रेसवे | Top News | UP News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T22:30:22+00:00

Traditional Cricket in India: जब मैदान पर उतरी संस्कृति, धोती-कुर्ता में बटुकों ने चौके-छक्के छुड़ाए! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T22:00:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers