अजित पवार जिस चार्टर्ड प्लेन में बैठे थे, वो उड़ता हुआ आग का गोला है. दुनिया में यह प्लेन 200 बार हादसे का शिकार हो चुका है. मुंबई में ही 3 साल पहले यह प्लेन क्रैश हो गया था. साल 2021 में सुरक्षा को देखते हुए कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया.
लीयरजेट 45 बॉम्बार्डियर द्वारा लीयरजेट ब्रांड के तहत निर्मित दो इंजन वाला विमान है. इसे पहली बार 1990 के दशक के आखिरी के सालों में पेश किया गया था और 1998 में इसने उड़ान भरनी शुरू की. इसे मुख्य रूप से छोटी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए डिज़ाइन किया गया था.
ICC Suspend Aaron Jones: आईसीसी ने USA के स्टार बल्लेबाज आरोन जोंस को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. आरोन जोंस पर फिक्सिंग का आरोप है. Thu, 29 Jan 2026 11:54:38 +0530