Gupt Navratri 2026: आज माघ गुप्त नवरात्रि का हुआ समापन, मां कमला की पूजा के साथ पारण कब?
Gupt Navratri 2026: आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज के दिन से ही माघ गुप्त नवरात्रि का पावन पर्व समाप्त हो रहा है. इस पर्व में गुप्त रूप से की दुर्गा उपासना की जाती है. गुप्त नवरात्रि के दौरान दस महाविद्याओं की साधना का विशेष महत्व होता है. ये महाविद्याएं देवी पार्वती के शक्ति स्वरूप माने जाते हैं.
मां कमला की होती है पूजा
आज दशमी तिथि पर देवी कमला की विधिवत पूजा की जाती है. इस अवसर पर हवन, पुष्पांजलि और अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं और मां दुर्गा को भावपूर्ण विदाई दी जाती है. इस दिन साधना पूर्णता और देवी की कृपा प्राप्त होती है.
कौन हैं देवी कमला?
देवी कमला को आदिशक्ति का तांत्रिक और प्रभावशाली स्वरूप माना जाता है. वे दसों महाविद्या की दसवीं और आखिरी महाविद्या हैं. उन्हें धन, वैभव, सौभाग्य और आध्यात्मिक प्रगति की अधिष्ठात्री देवी कहते हैं.
कैसा होता है उनका स्वरूप?
मां कमला कमल के आसन पर विराजमान होती है. देवी कमला लाल पोशाक धारण करती हैं. उन्होंने स्वर्ण आभूषण धारण किए होते हैं. उनकी दो भुजाओं में कमल होते हैं और अन्य दो भुजाओं में वरद और मुद्रा होती है.
कब होगा माघ गुप्त नवरात्रि का पारण?
आज यानी बुधवार को माघ गुप्त नवरात्रि का पारण भी होगा. द्रिक पंचांग के अनुसार, नवरात्रि का पारण नवमी तिथि की समाप्ति के बाद दशमी तिथि के आरंभ होने पर ही किया जाना चाहिए. आज माघ गुप्त नवरात्रि का पारण प्रातः 07:11 बजे के बाद कभी भी किया जा सकता है. इस समय के पश्चात व्रत का हवन आदि कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Magh Purnima 2026: माघी पूर्णिमा के दिन इन खास चीजों का करें दान, जीवन में मिलेगा बत्तीस गुना फल
WPL 2026: यूपी वॉरियर्स को बीच टूर्नामेंट में लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुई बाहर, जानिए किसने किया रिप्लेस
WPL 2026: यूपी वॉरियर्स को बीच टूर्नामेंट में बड़ा झटका लगा है. उनकी स्टार खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग 2026 के बाकी मैचों से बाहर हो गई है. अब इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है. ये ऐलान तब किया गया है, जब यूपी वॉरियर्स की स्थिति टूर्नामेंट में काफी ज्यादा नाजुक है. उसे नॉकआउट स्टेज पर क्वालीफाई करने के लिए अपने बाकी मैच जीतने होंगे.
???? OFFICIAL ANNOUNCEMENT ????
— UP Warriorz (@UPWarriorz) January 28, 2026
A new Warrior joins the ranks ????
Amy Jones comes in as a replacement for Phoebe Litchfield. #UPWarriorz #UttarDega #TATAWPL pic.twitter.com/xVQBXDffT3
लिचफील्ड को जोन्स ने किया रिप्लेस
आपको बता दें कि, यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के बाकी बचे मैचों के लिए फीबी लिचफील्ड की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर एमी जोन्स को स्क्वाड में शामिल किया है. लिचफील्ड चोट के कारण डब्ल्यूपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गई हैं. उनकी चोट के बारे में कोई भी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.
Big hits, bigger energy. Thank you for the memories, Phoebe ????????✨
— UP Warriorz (@UPWarriorz) January 28, 2026
Can't wait to see you again ????????#UttarDega #TATAWPL #UPWarriorz pic.twitter.com/TrZUodHGJ0
लिचफील्ड ने यूपी के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
लिचफील्ड ने यूपी के लिए इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 6 मैचों में 243 रन बनाए थे. उनके बल्ले से इस सीजन 2 अर्धशतक भी निकले हैं. वो इस साल टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बनी हुई हैं. वो यूपी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं.
जोन्स दिखाएंगी डब्ल्यूपीएल में जलवा
इंग्लैंड की अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज जोन्स पहली बार डब्ल्यूपीएल में खेलती हुई नजर आने वाले हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 125 T20 मैचों में हिस्सा लिया है और 1,666 रन बनाए हैं. यूपी ने उनको INR 50 लाख की फीस पर अपने साथ जोड़ा है.
यूपी वॉरियर्स पर लटकी तलवार
यूपी वॉरियर्स अपने आखिरी दौर में है. उनके 6 मैचों में सिर्फ 4 पॉइंट हैं. वो पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है. अब उसे नॉकआउट मैचों में क्वालिफाई करने के लिए अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे और आठ पॉइंट तक पहुंचना होगा. वो 29 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलेंगे, जबकि उनका आखिरी लीग मैच 1 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा.
ये भी पढ़ें : WPL 2026: बेथ मूनी ने लगाया शतक, श्री चरणी ने लिए 4 विकेट, गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 175 रनों का लक्ष्य
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation

















