तलाक रूमर्स के बीच नील भट्ट के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, आम आदमी से लेकर जासूस का निभाएंगे रोल
Neil Bhatt New Show: टीवी के जाने-माने एक्टर नील भट्ट पिछले साल से पत्नी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे. काफी समय से एक्टर ने छोटे पर्दे से दूरी भी बना ली थी. वहीं, अब इन सब खबरों के बीच नील के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. इस बार वो एक नहीं, बल्कि दो-दो किरदार निभाते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं नील के नए शो के बारे में और ये भी जानते हैं कि ये कब और कहां देखने को मिलेगा.
किस शो में नजर आएंगे नील?
टीवी शो गुम है किसी के प्यार में से नील भट्ट को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद उन्हें पत्नी ऐश्वर्या संग बिग बॉस 17 में देखा गया था. शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिर नील ने 'मेघा बरसेंगे' में काम किया था. वहीं, वो काफी समय से टीवी में नजर नहीं आए और अब वो 'मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ (Mr and Mrs. Parshuram) से टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं. शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें आम घरेलू जिंदगी और एक खतरनाक सीक्रेट दुनिया को एक साथ दिखाया गया है.
शो में क्या किरदार निभाएंगे नील?
'मिस्टर एंड मिसेज परशुराम' में नील भट्ट डबल रोल में नजर आएंगे. एक तरफ वो आम आदमी शिवप्रसाद का रोल निभाएंगे, जो शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. दूसरी ओर वो परशुराम, एक सीक्रेट स्पाई के रोल में नजर आएंगे, जिसके बारे में उनकी पत्नी शालिनी का पता नहीं होगा. वो एक सीक्रेट एजेंट की तरह दोहरी ज़िंदगी जीते नजर आएंगे. शो का प्रोमो देख ये तो साफ हो गया है कि इसकी कहानी काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है. शो की बात करें तो ये 3 फरवरी से हर रात 8:30 बजे देखें स्टार प्लस पर टेलिकास्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- BAFTA 2026 Nominations: बिछड़े पिता की खोज में निकला छोटा लड़का, दिल को छू लेगी 'Boong' की कहानी
Gupt Navratri 2026: आज माघ गुप्त नवरात्रि का हुआ समापन, मां कमला की पूजा के साथ पारण कब?
Gupt Navratri 2026: आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज के दिन से ही माघ गुप्त नवरात्रि का पावन पर्व समाप्त हो रहा है. इस पर्व में गुप्त रूप से की दुर्गा उपासना की जाती है. गुप्त नवरात्रि के दौरान दस महाविद्याओं की साधना का विशेष महत्व होता है. ये महाविद्याएं देवी पार्वती के शक्ति स्वरूप माने जाते हैं.
मां कमला की होती है पूजा
आज दशमी तिथि पर देवी कमला की विधिवत पूजा की जाती है. इस अवसर पर हवन, पुष्पांजलि और अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं और मां दुर्गा को भावपूर्ण विदाई दी जाती है. इस दिन साधना पूर्णता और देवी की कृपा प्राप्त होती है.
कौन हैं देवी कमला?
देवी कमला को आदिशक्ति का तांत्रिक और प्रभावशाली स्वरूप माना जाता है. वे दसों महाविद्या की दसवीं और आखिरी महाविद्या हैं. उन्हें धन, वैभव, सौभाग्य और आध्यात्मिक प्रगति की अधिष्ठात्री देवी कहते हैं.
कैसा होता है उनका स्वरूप?
मां कमला कमल के आसन पर विराजमान होती है. देवी कमला लाल पोशाक धारण करती हैं. उन्होंने स्वर्ण आभूषण धारण किए होते हैं. उनकी दो भुजाओं में कमल होते हैं और अन्य दो भुजाओं में वरद और मुद्रा होती है.
कब होगा माघ गुप्त नवरात्रि का पारण?
आज यानी बुधवार को माघ गुप्त नवरात्रि का पारण भी होगा. द्रिक पंचांग के अनुसार, नवरात्रि का पारण नवमी तिथि की समाप्ति के बाद दशमी तिथि के आरंभ होने पर ही किया जाना चाहिए. आज माघ गुप्त नवरात्रि का पारण प्रातः 07:11 बजे के बाद कभी भी किया जा सकता है. इस समय के पश्चात व्रत का हवन आदि कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Magh Purnima 2026: माघी पूर्णिमा के दिन इन खास चीजों का करें दान, जीवन में मिलेगा बत्तीस गुना फल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation













.jpg)






