Responsive Scrollable Menu

Sabarimala Gold Theft: Kerala Assembly में विपक्ष का जोरदार हंगामा, देवस्वोम मंत्री के इस्तीफे पर अड़ा UDF

विपक्ष ने सबरीमाला स्वर्ण चोरी मामले को लेकर केरल सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया और राज्य के देवस्वम मंत्री वीएन वासवन के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए कहा कि इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा। कांग्रेस विधायक सीआर महेश और नजीब कंथापुरम ने लगातार दूसरे दिन केरल विधानसभा में सत्याग्रह जारी रखते हुए सरकार से जवाबदेही और तत्काल कार्रवाई की मांग की। विपक्ष ने मामले के संचालन में गंभीर चूक का आरोप लगाया और कहा कि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए मंत्री का इस्तीफा अनिवार्य है। इस बीच, कांग्रेस विधायक पीसी विष्णुनाध ने कहा कि यूडीएफ सबरीमाला स्वर्ण चोरी मामले को लेकर दूसरे दिन भी केरल विधानसभा में विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा और आरोप लगाया कि राज्य के देवस्वम मंत्री वीएन वासवन इस साजिश में शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: Sabarimala मामले पर PM Modi का बड़ा ऐलान, कहा- BJP सरकार बनी तो दोषियों से एक-एक पाई वसूलेंगे

केरल विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को शुरू हुई। विष्णुनाध ने एएनआई को बताया कि देवस्वम मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि वे भी इस साजिश और सोने की चोरी में शामिल हैं। पहले हमारी मांग देवस्वम मंत्री और देवस्वम बोर्ड अध्यक्ष को हटाने की थी, जो पहले ही पूरी हो चुकी है। अब हमारी अगली मांग पर जोर दिया जा रहा है। जो कुछ भी हो रहा है, वह सरकार की जानकारी में है। राज्य देवस्वम मंत्री (वी एन वासवन) इस साजिश में शामिल थे, और हम इस पर आगे कोई चर्चा नहीं चाहते। हम विधानसभा में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Sabarimala Temple में 'पवित्र घी' की बिक्री में धांधली, Kerala High Court ने दिए सतर्कता जांच के आदेश

उनके ये बयान विधानसभा में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के बीच आए, जिन्होंने तख्तियां दिखाकर, नारे लगाकर और यहां तक ​​कि एक व्यंग्य गीत गाकर कार्यवाही बाधित की। बाद में, एलडीएफ विधायकों ने भी विधानसभा से वॉकआउट किया। विपक्ष ने सबरीमाला सोने की चोरी मामले में राज्य देवस्वम मंत्री वी एन वासवन के इस्तीफे की मांग की।

Continue reading on the app

All About Learjet 45 | भरोसेमंद 'लियरजेट' कैसे बना काल? क्यों क्रैश हुआ डिजिटल नेविगेशन से लैस अजीत पवार का चार्टर्ड प्लेन?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की बुधवार सुबह एक विमान दुर्घटना में हुई मृत्यु ने विमान सुरक्षा और विशेष रूप से पुराने पड़ रहे चार्टर्ड विमानों के रखरखाव पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस लियरजेट 45 (Learjet 45) में वे सवार थे, वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय बिजनेस जेट्स में से एक माना जाता था, लेकिन बारामती की जमीन पर वह एक जलता हुआ मलबा बनकर रह गया।

लियरजेट 45 चार्टर्ड प्लेन की डिटेल्स

जिस चार्टर्ड प्लेन में अजीत पवार यात्रा कर रहे थे, वह एक लियरजेट बिज़नेस जेट था। कंपनी ने 2021 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था। दुनिया भर में इस तरह के विमानों से जुड़े 200 हादसे हो चुके हैं, फिर भी यह एक लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है। हालांकि, मौजूदा विमानों की सर्विस और मेंटेनेंस जारी है। लियरजेट चार्टर्ड विमानों की कैटेगरी में दुनिया भर में मशहूर है। इसमें सिर्फ 6 से 8 लोगों के बैठने की क्षमता है। इस कंपनी की शुरुआत 1960 में कनाडाई बिजनेसमैन विलियम पॉवेल लियर ने की थी। यह विमान बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस (कनाडा) के मालिकाना हक में है। हालांकि कंपनी ने 2021 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था, लेकिन मौजूदा विमानों की सर्विस और मेंटेनेंस जारी है।

लियरजेट 45 मॉडल की टॉप स्पीड 860 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि इसकी क्रूज़िंग स्पीड भी लगभग उतनी ही है। इस विमान की रेंज 1,900 से 2,200 नॉटिकल मील, या लगभग 3,500 से 4,000 किलोमीटर है। इसकी चढ़ाई की दर भी काफी तेज़ है। यह चार्टर्ड प्लेन सिर्फ 18 से 20 मिनट में 41,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है। विमान के अंदर की ऊंचाई लगभग 6 फीट है। इसमें वाई-फाई और सैटेलाइट फोन की सुविधा है। यह विमान छोटे रनवे पर लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए एकदम सही माना जाता है। यह कनाडाई कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी के ट्विन टर्बोफैन इंजन से लैस है। यह इसे फ्यूल-एफिशिएंट बनाता है। विमान में डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल हैं, जो नेविगेशन और सुरक्षा को बेहतर बनाते हैं।

हादसे का घटनाक्रम: 45 मिनट का वह आखिरी सफर

बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे अजीत पवार ने मुंबई से बारामती के लिए उड़ान भरी थी। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन उड़ान के ठीक 45 मिनट बाद जब विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की तैयारी कर रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया। क्रैश साइट से मिले विजुअल्स में विमान के परखच्चे उड़े हुए दिखे। मलबे से उठती आग की लपटों और काले धुएं ने बता दिया था कि हादसा कितना भयावह था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी पांचों व्यक्तियों (अजीत पवार, दो सुरक्षाकर्मी और दो पायलट) की इस हादसे में जान चली गई।

लियरजेट 45: रफ्तार और विलासिता का मेल, फिर भी जोखिम

जिस विमान में अजीत दादा अपनी अंतिम यात्रा पर थे, वह अपनी श्रेणी का एक दिग्गज विमान माना जाता है। आइए जानते हैं इस चार्टर्ड प्लेन की खासियतें और इसके इतिहास के बारे में:

इतिहास और निर्माण: इस कंपनी की शुरुआत 1960 में विलियम पॉवेल लियर ने की थी। वर्तमान में यह कनाडाई कंपनी बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस के स्वामित्व में है। चौंकाने वाली बात यह है कि कंपनी ने 2021 में लियरजेट का उत्पादन बंद कर दिया था, हालांकि मौजूदा विमानों की सर्विसिंग अब भी जारी है।

रफ्तार और ताकत: यह विमान कनाडाई कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी के ट्विन टर्बोफैन इंजन से लैस है, जो इसे बेहद शक्तिशाली और फ्यूल-एफिशिएंट बनाता है। इसकी टॉप स्पीड 860 किमी/घंटा है। यह महज 18-20 मिनट में 41,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने की क्षमता रखता है।

क्यों चुना जाता है यह विमान?

लियरजेट 45 को छोटे रनवे पर लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए सबसे सटीक माना जाता है। बारामती जैसे छोटे एयरपोर्ट्स के लिए यह वीआईपी की पहली पसंद रहा है। इसमें 6 से 8 लोगों के बैठने की जगह, वाई-फाई और सैटेलाइट फोन जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होती हैं।

एक चिंताजनक रिकॉर्ड

तकनीकी रूप से उन्नत होने के बावजूद, लियरजेट का सुरक्षा रिकॉर्ड चर्चा का विषय रहा है। आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में इस तरह के विमानों से जुड़े लगभग 200 हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके, इसकी रफ्तार और छोटे रनवे पर उतरने की क्षमता के कारण यह राजनेताओं और व्यापारियों के बीच लोकप्रिय बना रहा।

जांच का विषय: आखिर डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल और नेविगेशन सिस्टम से लैस यह विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश क्यों हुआ? क्या यह मानवीय चूक थी या तकनीकी खराबी? DGCA अब इन सवालों के जवाब तलाश रहा है।

Continue reading on the app

  Sports

टेनिस खिलाड़ियों के साथ हो रहा चिड़ियाघर के जानवरों जैसा व्यवहार, दिग्गज महिला खिलाड़ी ने उठाई आवाज

इगा स्वियातेक ने बुधवार को मेलबर्न में उसी विषय को आगे बढ़ाया जिसे कोको गॉफ ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को उठाया था। अमेरिका की 21 वर्षीय खिलाड़ी गॉफ क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। Wed, 28 Jan 2026 13:31:42 +0530

  Videos
See all

Shankaracharya Avimukteshwaranand vs Yogi LIVE: योगी के साथ लाखों संतों का ऐलान | UP News | Akhilesh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T08:05:15+00:00

Ajit Pawar Plane Crash CCTV Video Live: अजित पवार के प्लेन क्रैश का CCTV | Maharashtra | NCP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T08:03:56+00:00

CM Yogi Big Action on Avimukteshwaranand Controversy LIVE: शंकराचार्य को संतों की 2 टूक! | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T08:11:33+00:00

Baramati Plane Crash का डरावना मंजर... देखकर हिल जाएंगे आप l Maharashtra l Plane Accident #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T08:15:07+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers