लड़कियों के डांस का BTS वीडियो वायरल, पंजाबी गाने पर किया जबरदस्त डांस, हार्डी संधू भी हो गए दीवाने!
सोशल मीडिया पर अक्सर डांस वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में कुछ लड़कियों ने पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस किया, जिसे देखकर हर कोई अपना दिल हार बैठा. इस वीडियो में लड़कियां पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के गाने, तेवर पर नाचती नजर आ रही हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @dancingwithanj पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में उनके साथ कई और लड़कियां भी रेड ड्रेस में डांस करती नजर आ रही हैं. ये एक बीटीएस वीडियो है यानी बिहाइंड द सीन. असल वीडियो के कैमरे के पीछे को दर्शाने वाले इस वीडियो को लोगों ने भी बहुत पसंद किया. यहां तक कि हार्डी संधू तक ने इस वीडियो पर कमेंट कर लड़कियों की तारीफ की. इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. (नोट: अगर यूजर को इस वीडियो के इस्तेमाल से कोई आपत्ति हो, तो वो हमसे संपर्क कर सकता है, वीडियो को तुरंत हटा दिया जाएगा.)
लंदन की रोड पर लड़की का देसी डांस, 'लंडन ठुमकदा' पर ऐसे नाची, अंग्रेज तक बनाने लगे वीडियो!
आपने कंगना रानौत की फिल्म, क्वीन तो जरूर देकी होगी. उसमें एक गाना है, 'लंडन ठुमकदा', जिसमें लंदन के फेमस क्लॉक टावर बिग बेन का भी जिक्र है. हाल ही में एक भारतीय लड़की ने उसी क्लॉक टावर के सामने इस गाने पर डांस कर समा बांध दिया. उसका डांस इतना अच्छा था कि अंग्रेज तक मुड़-मुड़कर उसे देखने लगे और उसका वीडियो बनाने लगे. लड़की का नाम वैदेही रस्तोगी (@rastogi_vaidehi) जिन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो को 26 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने वैदेही के डांस की बहुत तारीफ की है. (नोट: अगर यूजर को इस वीडियो के इस्तेमाल से कोई आपत्ति हो, तो वो हमसे संपर्क कर सकता है, वीडियो को तुरंत हटा दिया जाएगा.)
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18





















