लंदन की रोड पर लड़की का देसी डांस, 'लंडन ठुमकदा' पर ऐसे नाची, अंग्रेज तक बनाने लगे वीडियो!
आपने कंगना रानौत की फिल्म, क्वीन तो जरूर देकी होगी. उसमें एक गाना है, 'लंडन ठुमकदा', जिसमें लंदन के फेमस क्लॉक टावर बिग बेन का भी जिक्र है. हाल ही में एक भारतीय लड़की ने उसी क्लॉक टावर के सामने इस गाने पर डांस कर समा बांध दिया. उसका डांस इतना अच्छा था कि अंग्रेज तक मुड़-मुड़कर उसे देखने लगे और उसका वीडियो बनाने लगे. लड़की का नाम वैदेही रस्तोगी (@rastogi_vaidehi) जिन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो को 26 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने वैदेही के डांस की बहुत तारीफ की है. (नोट: अगर यूजर को इस वीडियो के इस्तेमाल से कोई आपत्ति हो, तो वो हमसे संपर्क कर सकता है, वीडियो को तुरंत हटा दिया जाएगा.)
रोड पर आगे जा रही थी विंटेज कार, जैसे ही गाड़ी के अगले हिस्से पर पड़ी नजर, देखकर उड़े सबके होश!
आज जब नए-नए मॉडल की कारें रोड पर उतरने लगी हैं, तब पुरानी कारों को पसंद करने वाले भी बढ़ गए हैं. बहुत से लोग विंटेज कारों का कलेक्शन रखने के शौकीन होते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोड पर एक आगे एक विंटेज कार जाती नजर आई. पीछे से आ रही गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने उस कार का वीडियो बनाना चालू किया. मगर जैसे ही उसने गाड़ी के अगले हिस्से को दिखाया, वो देखकर हर कोई हैरान रह गया और सबके होश उड़ गए. दरअसल, गाड़ी के अगले हिस्से पर बैल बंधे थे जो उस गाड़ी को खींच रहे थे. वो एक बैलगाड़ी थी, जिसके पिछले हिस्से को कार काटकर बनाया गया था. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसे इंस्टाग्राम अकाउंट @rami_kannadiga पर पोस्ट किया गया है और 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. (नोट: अगर यूजर को इस वीडियो के इस्तेमाल से कोई आपत्ति हो, तो वो हमसे संपर्क कर सकता है, वीडियो को तुरंत हटा दिया जाएगा.)
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18














.jpg)


/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)




