Mamata Banerjee ने बंगाल चुनावों से पहले अशांति फैलाने के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी दी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को चेतावनी दी कि आगामी चुनावों से पहले राज्य में अशांति फैलाने के प्रयास किए जा रहे हैं और उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और उकसावे में न आने की अपील की। किसी का नाम लिए बिना बनर्जी ने दावा किया कि कुछ ताकतें चुनावी लाभ के लिए राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही हैं।
पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दक्षिण कोलकाता के सिरिटी में पुनर्निर्मित शवदाह गृह का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करने और शहर के दक्षिणी भाग में ही वाटगंज के दोई घाट में एक नए शवदाह गृह की आधारशिला रखने के बाद वह राज्य सचिवालय में एक बैठक को संबोधित कर रही थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, कुछ लोग चुनावी लाभ के लिए दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें एक साथ रहना है। यह बंगाल सबका है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि अगर किसी खास समुदाय के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो सड़कें और रेल की पटरियां अवरुद्ध हो जाती हैं और वह नहीं चाहतीं कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो।
उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि सभी लोग सद्भाव से एक साथ रहें। बंगाल की मुख्यमंत्री ने राज्य के औद्योगिक विकास पर भी प्रकाश डाला और कहा कि तेजी से विकास हुआ है। बनर्जी ने कहा, कितनी सारी चीजें विकसित हो चुकी हैं। इको पार्क, वैक्स म्यूजियम, छह आर्थिक गलियारे, कई विश्वविद्यालय और 43 मल्टी-सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल बन चुके हैं। हमारे पास कई कारखाने हैं। जब मैं हावड़ा से दुर्गापुर तक कार से जाती हूं तो मुझे कोई खाली जगह नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि स्थिर वातावरण के कारण उद्योग राज्य में बने हुए हैं।
तृणमूल प्रमुख ने कहा, जो लोग व्यापार करते हैं वे नहीं जा रहे हैं। वे क्यों जाएंगे? यहां उद्योग स्थापित हो चुके हैं। एक भी हड़ताल नहीं हुई है। मैं हड़तालों के खिलाफ हूं और मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि एक भी हड़ताल नहीं होगी।
निवेशों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अकेले पुरुलिया जिले में 72,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम हो रहा है। बनर्जी ने अन्य राज्यों में पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों के कथित उत्पीड़न पर भी चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा, अन्य राज्यों के लगभग 1.5 करोड़ लोग बंगाल में काम करते हैं, लेकिन यहां कोई उन्हें परेशान नहीं करता। लेकिन जब हमारे मजदूर राज्य से बाहर काम करने जाते हैं, तो उन्हें गंभीर अत्याचारों का सामना करना पड़ता है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए बनर्जी ने प्रवासी श्रमिकों से पश्चिम बंगाल लौटने का आग्रह किया और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य में रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।
Noida: पत्नी से विवाद के बाद साली पर चाकू से हमला, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 16वीं मंज़िल से कूदकर दी जान
नोएडा थाना बिसरख क्षेत्र स्थित एक सोसायटी में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर पत्नी से विवाद के बाद अपनी साली पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और फिर 16वीं मंज़िल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान शत्रुघ्न सिन्हा (38) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पटना (बिहार) का निवासी था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिसरख थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता विजय कुमार गौतम ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, उनकी शादी करीब 11 वर्ष पहले हुई थी और उनका आठ वर्षीय बेटा है। वह पिछले छह माह से बेरोजगार थे, जिससे वे मानसिक तनाव में थे।
गौतम ने बताया कि उनकी पत्नी भी एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। बीते कुछ दिनों से उनकी साली भी घर पर रह रही थी।
घटना के समय शत्रुघ्न ने शराब पी रखी थी और किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर उन्होंने पत्नी के साथ मारपीट की कोशिश की इा दौरान बीच-बचाव करने आई साली पर उन्होंने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही शत्रुघ्न ने फ्लैट का गेट बंद किया और बालकनी में जाकर नीचे छलांग लगा दी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्राथमिक जांच में घरेलू कलह, बेरोजगारी और नशे की बात सामने आई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की विवेचना कर रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi






















