IT firm के पूर्व कर्मचारी पर 87 करोड़ रुपये मूल्य के ‘Source Code’ की चोरी का मामला दर्ज
बेंगलुरु में एक आईटी फर्म के पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी के खिलाफ कंपनी के लगभग 87 करोड़ रुपये मूल्य के सॉफ्टवेयर ‘सोर्स कोड’ की चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आशुतोष निगम एक फरवरी 2020 से यहां स्थित एमाडेस सॉफ्टवेयर लैब्स इंडिया (प्रा.) लिमिटेड कंपनी में सीनियर मैनेजर रिसर्च साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत था।
प्राथमिकी के अनुसार, निगम ने कंपनी की सहमति या अनुमोदन के बिना ‘सोर्स कोड’ को लीक कर दिया। यह घटना 11 अक्टूबर 2025 को हुई थी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद 3 दिसंबर 2025 को कंपनी ने उसे बर्खास्त कर दिया।
पुलिस ने बताया कि कंपनी के एक प्रतिनिधि की शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ 23 जनवरी को व्हाइटफील्ड सीईएन अपराध पुलिस थाने में आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच जारी है।
जन कल्याण ही अंततः राष्ट्र कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है: Adityanath
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि समाज में सिर्फ़ वही लोग स्थायी पहचान बनाते हैं जो जन कल्याण की भावना से काम करते हैं, जबकि लालच से प्रेरित लोगों को कभी सम्मान से याद नहीं किया जाता। उन्होंने कहा, जन कल्याण ही अंततः राष्ट्र कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।
आदित्यनाथ श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। संस्था के संस्थापक (दिवंगत) भगवती प्रसाद को याद करते हुए, आदित्यनाथ ने कहा कि लगभग आठ दशक पहले उन्होंने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के एकमात्र उद्देश्य से कॉलेज स्थापित करने के लिए तीन लाख चांदी के सिक्के दान किए थे।
उन्होंने कहा, आज उस निस्वार्थ सोच के परिणाम हम सभी के सामने हैं। काम के पीछे की मंशा पर ज़ोर देते हुए, आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छी मंशा हमेशा सकारात्मक परिणाम देती है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)


