Bihar News: राहुल गांधी को सलाह देना पड़ा भारी? देखिए कैसे डॉ. शकील अहमद की नाराजगी खुलकर सामने आई
Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद डॉ. शकील अहमद ने न्यूज नेशन से खास बातचीत में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति और राहुल गांधी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार राहुल गांधी को पार्टी मजबूत करने को लेकर सुझाव दिए, लेकिन यह बात उन्हें पसंद नहीं आई. डॉ. शकील अहमद ने साफ किया कि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और राजनीति से भी दूरी बनाने का ऐलान कर चुके हैं.
उनका कहना है कि राहुल गांधी सीनियर नेताओं से असहज महसूस करते हैं और पार्टी में युवाओं को आगे बढ़ाने की नीति पर चल रहे हैं. इसी वजह से पुराने नेताओं को किनारे किया जा रहा है. डॉ. शकील अहमद ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की सबसे बड़ी कमजोरी हिंदी में सहज न होना है, जिस पर मीडिया ने उनका मजाक उड़ाया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सलाह को गलत तरीके से लिया गया, जिससे आज युवा कांग्रेस उनके खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन की बात कर रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: देखिए, बेतिया महाराज स्टेडियम में 46 दुकानों पर क्यों चला बुलडोजर
Budget Session 2026: आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू
Budget Session 2026: संसद के बजट सत्र आज (बुधवार, 28 जनवरी, 2026) से शुरू हो रहा है. बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण होगी. पहले दिन राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी. बता दें कि इस बार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को बजट पेश करेंगी. ऐसा पहली बार होगा जब बजट रविवार के दिन देश का पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी.
राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र
संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. जबकि कल यानी गुरुवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. जो इस बार आम बजट से तीन दिन पहले लाया जाएगा. जो अपने आप में एक नया प्रयोग होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगी. इसके साथ ही आने वाले समय की नीतियों और प्राथमिकताओं के बारे में दोनों सदनों को अवगत कराएंगी.
बजट सत्र में होंगी कुल 30 बैठकें
बता दें कि संसद का बजट सत्र दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 28 जनवरी को शुरू होगा. जो 13 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद दूसरे चरण की शुरुआत 9 मार्च से होगी. जिसमें स्थायी समितियों द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों की जांच की जाएगी. बजट सत्र के दौरान कुल 30 बैठकें होंगी, जो 65 दिनों तक चलेंगी जो 2 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगी.
पहली बार रविवार को पेश होगा देश का बजट
इस बार के बजट की खास बात ये है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले बार रविवार को देश का बजट पेश करेंगी. संसद के इतिहास में यह एक दुर्लभ अवसर है, जब रविवार के दिन बजट पेश किया जाएगा. सरकार ने इस दिन को आधिकारिक तौर पर ‘बजट डे’ घोषित किया है. 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट होगा. ऐसे में इस बजट से हर वर्ग को उम्मीदें हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















