डिफेंस, रेलवे सहित इन 10 सेक्टर से बनेगा पैसा
Budget 2026: बजट 2025-26 में रेलवे के लिए पूंजीगत खर्च 2.52 लाख करोड़ रुपये पर बरकरार रखा गया था। कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ाकर 11.2 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया था। उम्मीद है कि डिफेंस बजट में लगभग 8-10 प्रतिशत की वृद्धि आराम से हो सकती है
यूरोपियन कमीशन प्रेसिडेंट बोलीं-भारत ग्लोबल पॉलिटिक्स में टॉप पर पहुंचा:राष्ट्रपति भवन में यूरिपयन डेलिगेट्स के लिए डिनर रखा गया; पीएम, CJI शामिल हुए
यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन के सम्मान में मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में डिनर रखा गया। कार्यक्रम में यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि भारत ग्लोबल राजनीति में टॉप पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा डेवलपमेंट है जिसका यूरोप स्वागत करता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के इस दौर में, भारत और यूरोप की सोच और नजरिए एक जैसे हैं। हमारा मानना है कि वैश्विक चुनौतियों का सामना सिर्फ सामूहिक प्रयासों से ही किया जा सकता है कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्यकांत, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल व कई अन्य बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। उर्सुला ने और क्या कहा… यूरोपियन काउंसिल प्रेसिडेंट एंटोनियो बोले- आज के नतीजों पर गर्व राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर में यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा ने कहा, तेजी से बदलती दुनिया में, हमारी रणनीतिक साझेदारी बड़ा आर्थिक और भू-राजनीतिक महत्व रखती है। मुझे आज के शिखर सम्मेलन के नतीजों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमने ठोस प्रगति की है और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, सुरक्षा और डिफेंस पार्टनर्शिप और 2030 के लिए संयुक्त रणनीतिक एजेंडा के साथ वैश्विक मुद्दों पर सहकारी नेतृत्व का एक उदाहरण पेश किया है। 7 तस्वीरों में देखिए राष्ट्रपति भवन में डिनर… डिनर मेम्यु में हिमालयी डिशेस पर फोकस राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर में मेन फोकस पहाड़ी डिशेस पर रहा। मेन्यु में याक चीज से लेकर गुच्छी जैसी चीजें सर्व की गईं। डिनर की शुरुआत जाखिया आलू के साथ हरी टमाटर की चटनी और मेआ लून और सफेद चॉकलेट के साथ झांगोरा की खीर जैसे खाने से हुई। इसके बाद सूप कोर्स में सुंदरकला थिचोनी सर्व की गई। मेन कोर्स में खसखस, भुने हुए टमाटर की चटनी और हिमाचली स्वर्णु चावल के साथ सोलन मशरूम शामिल सर्व किए गए। इसके साथ ही राई के पत्ते, कश्मीरी अखरोट, भुने हुए टमाटर और अखुनी से बनी तीन तरह की चटनी रखी गई थी। डेजर्ट में हिमालयी रागी और कश्मीरी सेब का केक डेजर्ट में हिमालयी रागी और कश्मीरी सेब का केक सर्व किया गया। इसमें तिमरू और सी बकथॉर्न क्रीम, खजूर और कच्चे कोको के साथ कॉफी कस्टर्ड और हिमालयी शहद के साथ परोसा गया परसिमन शामिल था। ये डिशेस शेफ प्रतीक साधु और कमलेश नेगी के सहयोग से तैयार किए गए थे।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Moneycontrol




















