Responsive Scrollable Menu

जनता के लिए शासन ही असली लोकतंत्र: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि भारतीय गणराज्य की असली ताकत इसी में है कि शासन आम नागरिकों के लिए काम करे। 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लिखे अपने एक लेख में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लोकतंत्र सिर्फ संविधान और चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि तब सफल होता है जब उसका फायदा देश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे।

Continue reading on the app

पाकिस्तान में खतरनाक ‘एक्ज़ॉटिक पेट’ संस्कृति फिर उजागर, निजी फार्मों से 59 बड़े शिकारी जानवर जब्त

लाहौर, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में वन्यजीव अधिकारियों ने निजी फार्मों से 59 बड़े शिकारी जानवरों (बिग कैट्स) को जब्त किया है। इस कार्रवाई ने एक बार फिर देश में तेजी से फैल रही और चिंताजनक ‘एक्ज़ॉटिक पेट’ (विदेशी/दुर्लभ जानवर पालने) की संस्कृति को उजागर कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने इस पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेज़ी दैनिक द नेशन ने एक संपादकीय में लिखा कि यह कार्रवाई खतरनाक वन्यजीवों के निजी स्वामित्व और प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए नए नियमों के तहत की गई सख्त जांच और प्रवर्तन का हिस्सा है। अधिकारियों ने सार्वजनिक सुरक्षा और पशु कल्याण को इस अभियान की प्रमुख वजह बताया है।

‘एंडेंजर्ड एथिक्स’ शीर्षक से प्रकाशित संपादकीय में अखबार ने कहा, “पाकिस्तान वन्यजीव संरक्षण से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय समझौतों का हस्ताक्षरकर्ता है, लेकिन घरेलू स्तर पर इनके पालन में लंबे समय से ढिलाई बरती जाती रही है। इसी कारण विदेशी और खतरनाक जानवरों के प्रजनन और निजी प्रदर्शन की एक समानांतर अर्थव्यवस्था पनपती रही। इन जानवरों की जब्ती को किसी एक कार्रवाई के रूप में नहीं, बल्कि देश में वन्यजीवों के प्रति रवैये में व्यापक बदलाव की शुरुआत के रूप में देखा जाना चाहिए।”

अखबार ने इस बात पर जोर दिया कि शीर्ष शिकारी जानवरों का निजी स्वामित्व कोई मासूम शौक नहीं, बल्कि सामाजिक रुतबा दिखाने की लापरवाह प्रवृत्ति है। द नेशन के अनुसार, शेर और बाघ फार्महाउसों की शोभा बढ़ाने या सोशल मीडिया पर दिखावे की वस्तु नहीं हैं।

संपादकीय में कहा गया, “इस तमाशे के पीछे एक और भी भयावह सच्चाई छिपी है। पाकिस्तान में निजी चिड़ियाघर और प्रजनन केंद्र अक्सर पशु कल्याण के बुनियादी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर भी खरे नहीं उतरते। इनके बाड़े अपर्याप्त होते हैं, पशु चिकित्सा सुविधाएं असंगत रहती हैं और जानवरों के लिए मानसिक व शारीरिक उत्तेजना (एनरिचमेंट) का लगभग अभाव होता है। ऐसे हालात में जानवर अपने प्राकृतिक व्यवहार, सामाजिक संरचना और पारिस्थितिक संदर्भ से वंचित रह जाते हैं और महज ‘जीवित ट्रॉफी’ बनकर रह जाते हैं।”

अखबार ने चेतावनी दी कि इसका नतीजा लगातार तनाव, स्वास्थ्य समस्याओं और कई मामलों में समय से पहले मौत के रूप में सामने आता है, जो किसी भी ऐसे समाज के लिए नैतिक रूप से अस्वीकार्य होना चाहिए जो जैव विविधता को महत्व देने का दावा करता है।

द नेशन ने स्पष्ट कहा कि यदि पाकिस्तान वास्तव में संरक्षण को लेकर गंभीर है, तो उसे एक्ज़ॉटिक पेट संस्कृति को खत्म करना होगा, लाइसेंस प्रणाली को सख्त बनाना होगा और ऐसे अभयारण्यों में निवेश करना होगा जहां प्रदर्शन के बजाय पुनर्वास को प्राथमिकता दी जाए।

संपादकीय के अंत में कहा गया, “वन्यजीव कोई विलासिता की वस्तु नहीं हैं, बल्कि साझा पारिस्थितिक विरासत हैं। उन्हें किसी और नजर से देखना न केवल बेस्वाद है, बल्कि खतरनाक रूप से गैर-जिम्मेदाराना भी है।”

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

Joe Root और Harry Brooke का धमाका, इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए 357 रन

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी अचानक पूरे रंग में नजर आई और कोलंबो की केताराम स्टेडियम की पारंपरिक मुश्किल पिच पर मेहमान टीम ने इतिहास के सबसे भारी स्कोरों में से एक खड़ा कर दिया हैं। जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने ऐसी पारी खेली, जिसने मुकाबले की दिशा पहले ही तय कर दी।

बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट पर 357 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि केताराम में अब तक 300 से ज्यादा का लक्ष्य कभी सफलतापूर्वक हासिल नहीं किया गया हैं और यहां सबसे बड़ा रन चेज 292 का रहा। ऐसे में इंग्लैंड का यह स्कोर श्रीलंका के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता।

मौजूद जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड की पारी की रीढ़ बने जो रूट, जिन्होंने 108 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए है। उनकी पारी खास इसलिए रही क्योंकि उन्होंने हालात को समझते हुए रन गति को संभाले रखा और बड़े शॉट्स की जगह सिंगल-दो रन पर ज़ोर दिया। रूट के 111 रनों में 61 रन सिर्फ दौड़कर आए, जो उनकी क्लास और मैच सेंस को दर्शाता है।

रूट को सबसे मजबूत साथ मिला हैरी ब्रूक का, जिन्होंने सिर्फ 66 गेंदों में नाबाद 136 रन ठोक दिए। ब्रूक की यह पारी पूरी तरह आक्रामक रही, जिसमें 11 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। अंतिम ओवरों में उनका प्रहार इतना जबरदस्त था कि आखिरी पांच ओवरों में श्रीलंका को 88 रन देने पड़े। रूट और ब्रूक के बीच 191 रनों की साझेदारी सिर्फ 113 गेंदों में पूरी हुई है।

इससे पहले जैकब बेथेल ने भी अहम योगदान देते हुए 65 रन बनाए और रूट के साथ 126 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला हैं। हालांकि शुरुआत में इंग्लैंड की हालत कुछ खास नहीं थी और टीम ने 11 ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ों ने संयम और आक्रामकता का सही संतुलन दिखाया।

श्रीलंका ने इस मुकाबले में स्पिन पर भरोसा जताया था, लेकिन विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं। अनुभवी गेंदबाज़ असिथा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा और जेफ्री वांडरसाए महंगे साबित हुए हैं। खासतौर पर डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ों पर दबाव साफ दिखा।

गौरतलब है कि अगर इंग्लैंड इस स्कोर का बचाव करने में सफल रहता है, तो मार्च 2023 के बाद यह उनकी पहली विदेशी वनडे सीरीज़ जीत होगी। वहीं श्रीलंका अगर लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाता है, तो 2021 के बाद पहली बार उसे घरेलू वनडे सीरीज़ गंवानी पड़ेगी हैं। मैच अब पूरी तरह श्रीलंका की बल्लेबाज़ी पर निर्भर करता है।
Tue, 27 Jan 2026 22:45:26 +0530

  Videos
See all

AAJTAK 2 | INDIA-EU ट्रेड डील ने बढ़ाई AMERICA की चिंता, फेल हुआ INDIA पर दबाव बढ़ाने का प्लान? | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T17:15:06+00:00

Drone footage shows flooding caused by Storm Chandra. #StormChandra #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T17:08:18+00:00

UGC 2026 row: UGC नियम का संपूर्ण विश्लेषण... A To Z | UGC Protest News | Hindi News | Sumit Awasthi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T17:10:41+00:00

Black and White Full Episode: India-EU Free Trade एग्रीमें, मदर ऑफ ऑल डील्स | Anjana Om Kashyap #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T17:12:36+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers