Responsive Scrollable Menu

Jammu-Srinagar Highway पर बर्फ का 'ब्रेक', भारी स्नोफॉल उधमपुर में लगा लंबा जाम

नवयुग सुरंग के पास भारी हिमपात और उधमपुर जिले में लगातार बारिश के कारण रणनीतिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) को दोनों दिशाओं में वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। यातायात बाधित होने से सैकड़ों वाहन कई स्थानों पर फंसे हुए हैं, जिनमें उधमपुर के जखानी चेक नाका पर वाहनों का भारी जमावड़ा देखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि नवयुग सुरंग के पास हिमपात और बनिहाल सेक्टर में फिसलन भरी सड़कों के कारण यात्रा असुरक्षित हो गई, जिससे यातायात अधिकारियों को दुर्घटनाओं और जाम को रोकने के लिए आवागमन रोकना पड़ा। हिमपात के अलावा, उधमपुर के निचले इलाकों में लगातार बारिश ने यातायात की स्थिति को और खराब कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Jammu- Kashmir के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव बरामद

उधमपुर के पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) पंकज सूडान ने एएनआई को बताया कि बनिहाल सेक्टर में खराब मौसम के कारण कश्मीर जाने वाले वाहनों को जाखानी से आगे जाने की अनुमति नहीं है। जम्मू और कश्मीर ट्रैफिक पुलिस स्थिति को संभालने में सक्रिय रूप से लगी हुई है और उन्होंने आम जनता से अपनी यात्रा की योजना स्थगित करने का आग्रह करते हुए एक सख्त सलाह जारी की है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की असुविधा या ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपनी यात्रा शुरू करने से पहले आधिकारिक ट्रैफिक नियंत्रण इकाइयों से सड़क की स्थिति की पुष्टि कर लें। इस बीच, बनिहाल में भारी बर्फबारी जारी रही, जिससे फिसलन भरी सड़कों के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया। सुरक्षा उपाय के तौर पर बनिहाल-काजीगुंड सुरंग क्षेत्र के आसपास वाहनों की आवाजाही निलंबित कर दी गई है।
एएनआई से बात करते हुए, ट्रैफिक डीटीआई बनिहाल एजाज मिर्जा ने बताया कि ताजा बर्फबारी और बर्फीली सड़कों के कारण इस क्षेत्र में वाहन चलाना बेहद जोखिम भरा हो गया है। ट्रैफिक पुलिस और संबंधित विभाग मौके पर तैनात हैं।

इसे भी पढ़ें: Bijbehara Pahalgam Railway Line के विरोध में उतरे स्थानीय लोग, राजनीतिक दलों का भी मिल रहा समर्थन

इसके अलावा, डोडा जिले के गंडोह-भलेसा क्षेत्र में एक बार फिर भारी से मध्यम बर्फबारी की खबर है। मौसम विभाग ने 29 जनवरी तक इस क्षेत्र में और बर्फबारी की संभावना जताई है। गंडोह के एसडीएम ने एएनआई को बताया कि मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए, जिला प्रशासन ने हिमस्खलन के खतरे के कारण लोगों को पहाड़ी और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में न जाने की चेतावनी दी है।

Continue reading on the app

Shoaib Iqbal और बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, MCD केस में Delhi Court ने भेजा नोटिस

राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व विधायक शोएब इकबाल की उस पुनरीक्षण याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें एक लोक सेवक को उसके आधिकारिक कर्तव्य निर्वहन में कथित रूप से बाधा डालने के आरोप में दर्ज आपराधिक मामले में आरोप तय किए जाने के खिलाफ अपील की गई है। 2017 की एफआईआर में आरोप है कि दरियागंज में एक संपत्ति का निरीक्षण करते समय एमसीडी अधिकारियों के एक दल को रोका गया और उन्हें बंधक बनाकर रखा गया। आरोप है कि उपायुक्त द्वारा याचिकाकर्ताओं से बात करने के बाद ही दल को जाने दिया गया। आरोप है कि दल को निरीक्षण के दौरान मोबाइल से ली गई तस्वीरों को हटाने के लिए मजबूर किया गया।

इसे भी पढ़ें: Banthia आयोग की रिपोर्ट रद्द होगी? Supreme Court ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब, जानें मामला

विशेष न्यायाधीश (मध्य प्रदेश-विधायक) जितेंद्र सिंह ने 19 फरवरी को पुनरीक्षण के लिए नोटिस जारी किया। निचली अदालत के रिकॉर्ड को भी अगली सुनवाई के लिए तलब किया गया है।
शोएब इकबाल ने 22 नवंबर, 2025 और 14 जनवरी, 2026 के दो आदेशों को चुनौती दी है, जिनमें आरोप तय करने के निर्देश दिए गए थे। याचिकाकर्ताओं, पूर्व विधायक शोएब इकबाल और उनके बेटे, विधायक आले मोहम्मद इकबाल की ओर से अधिवक्ता वजीह शफीक उपस्थित हुए। याचिकाकर्ताओं ने 22 नवंबर के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 342, 353 और 201 के साथ धारा 34 के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: SYL पर CM Mann-Saini की Chandigarh में बैठक, बोले- सकारात्मक माहौल में हुई बातचीत

14 जनवरी, 2026 के एक अन्य आदेश को भी चुनौती दी गई है। इसमें कहा गया है कि संबंधित समय पर, यानी कथित अपराध की तारीख को, आले मोहम्मद इकबाल विधानसभा सदस्य नहीं थे, बल्कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सिटी जोन वार्ड कमेटी के अध्यक्ष थे। उस दिन शोएब इकबाल विधायक नहीं थे। 13 जनवरी, 2017 को, उत्तरी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के कार्यकारी अभियंता (भवन) संजीव कुमार मिश्रा की शिकायत पर दरियागंज पुलिस स्टेशन की पुलिस ने याचिकाकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup: बांग्लादेश के हटने के बाद ICC ने बदली मीडिया एक्रिडिटेशन प्रक्रिया

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बने हालात का असर अब मैदान से बाहर भी साफ दिखाई दे रहा हैं। बांग्लादेश के टूर्नामेंट से हटने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने भारतीय मेजबानी वाले इस विश्व कप के लिए बांग्लादेशी पत्रकारों की मीडिया एक्रिडिटेशन प्रक्रिया पर दोबारा विचार शुरू कर दिया है। मौजूद जानकारी के अनुसार, आईसीसी ने आवेदन प्रक्रिया में बदलाव की पहल की हैं, जबकि कई बांग्लादेशी पत्रकारों का दावा हैं कि उनके आवेदन पहले ही खारिज कर दिए गए हैं।

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में सुरक्षा को लेकर आशंका जताते हुए टीम को टूर्नामेंट में न भेजने का फैसला लिया था। इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया हैं और टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होनी तय हैं। इसी फैसले के बाद मीडिया एक्रिडिटेशन से जुड़े मामलों में भी असमंजस की स्थिति बनी है।

आईसीसी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पत्रकारों की संख्या और मैचों के कार्यक्रम में बदलाव के चलते पूरी प्रक्रिया को फिर से व्यवस्थित किया जा रहा हैं। बताया गया हैं कि बांग्लादेश से करीब 80 से 90 पत्रकारों ने एक्रिडिटेशन के लिए आवेदन किया था, जबकि किसी भी देश के लिए निर्धारित कोटा 40 से अधिक नहीं हो सकता है। गौरतलब है कि आईसीसी आमतौर पर मेजबान बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर मीडिया आवेदनों पर अंतिम फैसला लेता है।

ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर अमजद हुसैन ने कहा हैं कि इस पूरे मामले को आईसीसी के सामने उठाया गया हैं। उनके मुताबिक, फैसला हाल ही में लिया गया और बोर्ड ने इसके पीछे के कारणों को जानने के लिए स्पष्टीकरण मांगा हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया हैं कि यह एक आंतरिक और गोपनीय मामला हैं।

इस बीच, यह भी समझा जा रहा हैं कि अब बांग्लादेशी पत्रकारों को नए सिरे से एक्रिडिटेशन के लिए आवेदन करना पड़ सकता हैं और हर आवेदन पर अलग-अलग स्तर पर विचार होगा हैं। एक वरिष्ठ बांग्लादेशी पत्रकार ने बताया हैं कि उन्होंने 8 से 9 आईसीसी वर्ल्ड कप कवर किए हैं, लेकिन यह पहली बार हैं जब उनका आवेदन खारिज हुआ हैं और फिलहाल वे बीसीबी की ओर से स्पष्ट निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि आईसीसी के आकलन में भारतीय हालात को लेकर कोई ठोस सुरक्षा खतरा नहीं पाया गया था, इसके बावजूद बांग्लादेश बोर्ड ने टीम को भारत न भेजने का निर्णय लिया हैं। अब इसका असर मीडिया कवरेज पर भी पड़ता दिख रहा हैं, जिससे आने वाले दिनों में और स्पष्टता सामने आने की उम्मीद हैं।
Tue, 27 Jan 2026 22:29:05 +0530

  Videos
See all

UGC के नए नियमों के विरोध में इस्तीफा!|| UGC New Rules |UGC Protest| News Ki Pathshala #shorts #ugc #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T17:44:39+00:00

Alankar Agnihotri ने बताया क्यों दिया इस्तीफा #aajtak #shorts #cmyogi #shankaracharya #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T17:44:55+00:00

Alankar Agnihotri के परिवार का बड़ा बयान, ताऊ Wing Commander Agnihotri ने बताई इस्तीफे की असली वजह #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T17:45:34+00:00

DasTak: UP-Bihar में ‘नल से जल’ का बड़ा खुलासा, कागज़ों में हर घर जल, हकीकत में सूखे नल | Aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T17:46:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers