Responsive Scrollable Menu

T20 World Cup 2024: वीज़ा को लेकर Cricket Scotland को भरोसा, कहा- ICC कर रहा पूरी मदद

क्रिकेट स्कॉटलैंड को उम्मीद है कि उसके खिलाड़ियों को, जिनमें पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज सफयान शरीफ भी शामिल हैं, 7 फरवरी को होने वाले टी20 विश्व कप के उद्घाटन मैच से पहले भारत का वीजा मिल जाएगा। क्रिकेट स्कॉटलैंड की सीईओ ट्रुडी लिंडब्लेड ने कहा कि आईसीसी केवल उन्हीं मामलों में आश्वासन दे सकती है जिन पर उनका नियंत्रण है, और वे यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि स्कॉटलैंड की टीम को आवश्यक वीजा मिल जाए।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup में Pakistan की धमकी बेअसर, ICC का Backup Plan तैयार, बांग्लादेश करेगा वापसी!


टीम भारत यात्रा की तैयारी कर रही है और सभी रसद संबंधी विवरणों को सुलझाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बांग्लादेश के अंतिम समय में टी20 विश्व कप से हटने का फायदा स्कॉटलैंड को मिला, क्योंकि वह क्वालीफाई न करने वाली सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम थी। स्कॉटलैंड ने सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जो इस सप्ताह के अंत में भारत रवाना होगी। क्रिकेट स्कॉटलैंड को विश्वास है कि शरीफ, जिनका जन्म हडर्सफील्ड में एक पाकिस्तानी पिता और एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी मां के घर हुआ था और सात साल की उम्र में स्कॉटलैंड चले गए थे, को 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम के उद्घाटन मैच से पहले वीजा मिल जाएगा।

क्रिकेट स्कॉटलैंड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रुडी लिंडब्लेड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा कि हम सभी आईसीसी के साथ मिलकर इसे साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वीजा का मामला हमेशा थोड़ा अनिश्चित रहता है, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास तीन दिन हैं या 45 दिन। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 48 घंटों में हमारा पूरा ध्यान इसी पर रहा है: खिलाड़ियों के वीजा का काम पूरा करना ताकि वे खेलने के लिए तैयार रहें। वे सभी अपने वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं, और हम जितनी जल्दी हो सके भारत में मौजूद रहेंगे, इसलिए अब बस कुछ ही समय की बात है।
 

इसे भी पढ़ें: NZ vs IND: न्यूजीलैंड टीम में बड़ा फेरबदल! आखिरी दो T20I के लिए 2 खिलाड़ी भेजे गए घर, स्टार ओपनर की वापसी



लिंडब्लेड ने कहा कि आईसीसी हमें केवल उन्हीं चीजों के बारे में आश्वासन दे सकता है जिन पर उनका नियंत्रण है, और निश्चित रूप से, जिन चीजों पर उनका नियंत्रण है, उन पर हम उनके साथ काम कर रहे हैं, और जाहिर है कि वे बीसीसीआई और वहां के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमें वह सभी सहायता मिले जिसकी हमें जरूरत है। 

Continue reading on the app

Thalapathy Vijay की Jana Nayagan को बड़ा झटका: मद्रास हाई कोर्ट ने सेंसर सर्टिफिकेट के आदेश पर लगाई रोक

तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जन नायकन' (Jana Nayagan) की रिलीज एक बार फिर कानूनी अड़चनों में फंस गई है। मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार को उस एकल-न्यायाधीश (Single-judge) के आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया गया था।
 

इसे भी पढ़ें: 10 साल तक किया नौकरानी का रेप और फिर शादी से मुकरा Ranveer Singh का को-स्टार Nadeem Khan, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार


क्या है पूरा मामला?
फिल्म के निर्माताओं और सेंसर बोर्ड के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आने के बावजूद CBFC ने प्रमाणीकरण प्रक्रिया में देरी की और फिल्म को आगे की समीक्षा (Further Review) के लिए भेज दिया। इसके खिलाफ निर्माताओं ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां एकल-न्यायाधीश ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए बोर्ड को तुरंत सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया था।
 

इसे भी पढ़ें: Sara Ali Khan पर कमेंट पड़ा भारी, भड़के Fans ने Orry को बताया 'Bully', मचा बवाल


चीफ जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और जस्टिस जी अरुल मुरुगन की बेंच ने प्रोड्यूसर्स से कहा कि पहले मामले की कार्यवाही के दौरान प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन नहीं किया गया था। कोर्ट ने सिंगल बेंच को यह भी निर्देश दिया कि सेंसर बोर्ड को मामले में जवाब देने का मौका दिया जाए। प्रोड्यूसर, KVN प्रोडक्शंस, से रिट याचिका में संशोधन करने के लिए कहा गया।

मेकर्स शुरू से कोर्ट को क्या बता रहे हैं
कोर्ट ने सुनवाई के बाद 20 जनवरी को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। यह फिल्म, जिसे एक्टर विजय की राजनीति में पूरी तरह से आने से पहले आखिरी स्क्रीन प्रेजेंस के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है, CBFC द्वारा सर्टिफिकेट जारी करने में देरी के बाद एक विवाद में बदल गई है। 51 वर्षीय एक्टर ने पहले एक राजनीतिक कार्यक्रम में भीड़ को संबोधित किया और कहा कि वह "दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।"

विजय ने आने वाले चुनावों को "लोकतांत्रिक युद्ध" बताया, और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पार्टी के स्वतंत्र रहने के संकल्प पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "हम किसी दबाव के आगे नहीं झुकते। क्या यह चेहरा ऐसा लगता है कि यह दबाव के आगे झुक जाएगा?" यह इशारा करते हुए कि उनका इरादा अन्य राजनीतिक समूहों के साथ गठबंधन किए बिना चुनाव लड़ने का है।

सीनियर एडवोकेट सतीश पारासरन, सीनियर एडवोकेट प्रदीप राय और एडवोकेट विजयन सुब्रमण्यम, जिन्होंने कोर्ट में KVN प्रोडक्शंस का प्रतिनिधित्व किया, ने तर्क दिया कि मेकर्स को पहले बोर्ड ने बताया था कि फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया जाएगा, लेकिन सर्टिफिकेशन कभी नहीं दिया गया। मेकर्स ने कोर्ट को बार-बार यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म में सुझाए गए बदलाव किए थे, फिर भी बोर्ड ने सर्टिफिकेट रोक लिया, और इसके बजाय इसे रिवाइजिंग कमेटी को भेज दिया। परासरन ने यह भी बताया कि CBFC जिस शिकायत पर भरोसा कर रहा था, उसमें ऐसे सीन हटाने की मांग की गई थी जिन्हें पहले ही एग्जामिनिंग कमेटी के सुझावों के आधार पर हटा दिया गया था। उन्होंने तर्क दिया कि बोर्ड का उन सीन पर दोबारा विचार करने का प्रयास एक फालतू और बिना मकसद की कवायद थी।

आखिरकार जना नायगन को रिवाइजिंग कमेटी के पास क्यों भेजा गया?
बोर्ड ने पहले कोर्ट को बताया था कि जना नायगन को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजने का फैसला तब लिया गया जब एग्जामिनिंग कमेटी के एक सदस्य ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी आपत्तियों पर ठीक से विचार नहीं किया गया। CBFC के अनुसार, शिकायत में चिंता जताई गई थी कि फिल्म के कुछ सीन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं और सशस्त्र बलों को गलत तरीके से दिखा सकते हैं।

9 जनवरी को, मद्रास हाई कोर्ट के एक सिंगल जज ने प्रोडक्शन हाउस के पक्ष में फैसला सुनाया और CBFC को बिना किसी देरी के फिल्म को सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि CBFC चेयरपर्सन ने अपनी अथॉरिटी से बाहर जाकर काम किया, जब उन्होंने प्रोड्यूसर्स को पहले ही बता दिया था कि फिल्म को सर्टिफाइड किया जाएगा, उसके बाद भी रिव्यू का आदेश दिया। जज ने बोर्ड की भी आलोचना की कि उन्होंने एग्जामिनिंग कमेटी के सदस्यों की सिफारिशें जमा करने के बाद भी उनकी शिकायतों पर विचार किया।

सिंगल जज के फैसले के बाद, चीफ जस्टिस की बेंच के सामने तुरंत मामला उठाया गया। उसी दिन, एक डिवीजन बेंच ने आदेश पर रोक लगा दी, साथ ही प्रोड्यूसर्स के खिलाफ "नकली जल्दबाजी करने और न्यायिक प्रक्रिया पर दबाव डालने" के लिए कड़ी टिप्पणी भी की।

डिवीजन बेंच ने 20 जनवरी को अपील पर सुनवाई जारी रखी। CBFC की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एआरएल सुंदरेशन ने तर्क दिया कि बोर्ड को अपना काउंटर एफिडेविट दाखिल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि प्रोड्यूसर्स ने 6 जनवरी के उस कम्युनिकेशन को चुनौती नहीं दी थी जिसमें फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा गया था।

20 जनवरी को सुनवाई के दौरान, जब कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं को सेंसर सर्टिफिकेट लिए बिना फिल्म की रिलीज डेट घोषित करने पर फटकार लगाई, तो उन्होंने धुरंधर 2 का उदाहरण दिया। KVN प्रोडक्शंस ने कोर्ट को बताया कि रिलीज डेट घोषित करना एक आम बात है, जैसे धुरंधर 2 के निर्माताओं ने किया था जब उन्होंने कहा था कि वे फिल्म 19 मार्च को रिलीज करेंगे।

जना नायगन मूल रूप से 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। विभिन्न रिपोर्टों से पता चलता है कि इस साल अप्रैल-मई में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के कारण फिल्म को नुकसान हो सकता है।

Continue reading on the app

  Sports

बैंक हड़ताल: 5-डे वर्किंग की मांग को लेकर UFBU के आह्वान पर 8 लाख कर्मचारी सड़कों पर, इंदौर में जोरदार प्रदर्शन

नई दिल्ली/इंदौर: बैंकिंग सेक्टर में 5 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की लंबे समय से लंबित मांग को लेकर बैंक कर्मचारी यूनियनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बैनर तले हुई इस हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, क्षेत्रीय ग्रामीण और सहकारी बैंकों के 8 लाख से अधिक कर्मचारी शामिल … Tue, 27 Jan 2026 17:55:44 GMT

  Videos
See all

Avimukteshwaranand On UGC New Rule: ब्राह्मण छात्रों पर अविमुक्तेश्वरानंद ने क्या कहा? | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T12:43:36+00:00

Shakeel Ahmad News: राहुल को डरपोक बताने वाले कांग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी | Congress #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T12:45:08+00:00

गूगल मैप भरोसेमंद नहीं फिर भटकाई कार | #viralvideo #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T12:37:57+00:00

Protest at hotel where US immigration chief reportedly staying. #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T12:39:32+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers