Responsive Scrollable Menu

Bhishma Dwadashi 2026: कब मनाया जाएगा भीष्म द्वादशी? नोट कर लें तारीख, शुभ मुहूर्त पूजा विधि और महत्व

Bhishma Dwadashi 2026: महाभारत के महान योद्धा भीष्म पितामह को इच्छा मृत्यु का वरदान प्राप्त था. कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान वह लगभग 58 दिनों तक बाणों की शय्या पर लेटे रहे. सूर्य के उत्तरायण होने पर, मकर संक्रांति के दिन, उन्होंने अपने प्राण त्यागे. यह तिथि माघ शुक्ल अष्टमी मानी जाती है, जिसे भीष्म अष्टमी कहा जाता है. इसके चार दिन बाद माघ शुक्ल द्वादशी को उनके निर्वाण की स्मृति में भीष्म द्वादशी मनाई जाती है. चलिए हम आपको शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व के बारे में बताते हैं. 

कब है भीष्म द्वादशी 2026? (Bhishma Dwadashi Kab Hai)

पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि 29 जनवरी 2026 को दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से शुरू होगी और 30 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजकर 09 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के आधार पर, भीष्म द्वादशी 29 जनवरी 2026, गुरुवार को मनाई जाएगी.

भीष्म द्वादशी का धार्मिक महत्व

मान्यता है कि इस दिन पितरों के लिए किया गया तर्पण बहुत फलदायी होता है. दान और पुण्य कर्म से पितृ दोष में कमी आती है. यह दिन आत्मा की शांति और पूर्वजों के आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए शुभ माना जाता है. कई लोग इस अवसर पर गरीबों को भोजन और वस्त्र दान करते हैं.

भीष्म द्वादशी की पूजा विधि (Bhishma Dwadashi Puja Vidhi)

सुबह सूर्योदय से पहले स्नान करें. व्रत का संकल्प लें. इसके अलावा भगवान विष्णु और भीष्म पितामह की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें. घी का दीपक जलाएं. तिल, गुड़, फूल, फल, धूप और पंचामृत अर्पित करें. पवित्र नदी या घर पर ही पितरों के लिए तर्पण करें और अंत में भगवान विष्णु की आरती करें. 

यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2026: माघी पूर्णिमा के दीन इन खास चीजों का करें दान, जीवन में मिलेगा बत्तीस गुना फल

Continue reading on the app

रियलमी कैसे दे रहा है अपने बड्स क्लिप के साथ कंफर्टेबल लिसनिंग के भविष्य को आकार

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। वायरलेस ऑडियो रोजमर्रा की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है; अब ईयरबड्स का इस्तेमाल वर्क कॉल, एंटरटेनमेंट, फिटनेस, ट्रैवल और कैजुअली सुनने के लिए किया जाता है।

जैसे-जैसे रोजाना इस्तेमाल के घंटे बढ़ रहे हैं, पर्सनल ऑडियो पर फोकस धीरे-धीरे सिर्फ़ साउंड क्वालिटी से आगे बढ़ रहा है। अब आराम, लंबे समय तक पहनने और कान की पूरी हेल्थ और वेलनेस पर भी फोकस किया जा रहा है।

आज के कंज्यूमर्स इस बात को लेकर ज्यादा जागरूक हैं कि डिवाइस लंबे समय तक पहनने पर कैसा महसूस होते हैं। ये इसलिए भी खास है क्योंकि ईयरबड्स को पूरे दिन लगातार पहना जाता है, न कि थोड़े-थोड़े समय के लिए।

कान के हेल्थ स्पेशलिस्ट और ऑडियो रिसर्चर्स अक्सर बताते हैं कि कान का माहौल सेंसिटिव और नैचुरली बैलेंस्ड होता है। लंबे समय तक सुनने के सेशन के दौरान कई चीजें हैं जो आपके कंफर्ट को निर्धारित करती हैं, जैसे बढ़िया तरह से फिट होना, एयर फ्लो, प्रेशर और समय के साथ आपका कान डिवाइस के साथ कैसे इंटरैक्ट करता है।

ऐसे सुनने के तरीके, जिनमें कान के भीतर लगातार दबाव या संपर्क नहीं रहता, कई लोगों को अधिक हल्के और आरामदायक लगते हैं। खासकर उन लोगों को, जो रोज कई घंटों तक कॉल पर बात करते हैं या संगीत सुनते हैं। इससे ओपन-ईयर और ईयर-क्लिप स्टाइल ऑडियो में दिलचस्पी बढ़ी है। इनमें सुनने का अनुभव अलग होता है, क्योंकि इन्हें लगाने से कान पूरी तरह बंद नहीं होता।

ईयर-क्लिप ईयरबड्स कान के अंदर जाने के बजाय बाहरी कान के बाहरी हिस्से पर टिकते हैं। इससे कान खुला रहता है और हवा का आना-जाना बना रहता है, लेकिन फिर भी आवाज साफ सुनाई देती है।

यह डिजाइन लंबे सेशन के दौरान हल्का महसूस हो सकता है और पहनने का नेचुरल अनुभव देता है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो ऐसे ईयरबड्स पसंद करते हैं जो पूरे दिन बिना किसी रुकावट के महसूस हों। कान के खुले रहने से ईयर-क्लिप डिज़ाइन उन स्थितियों के लिए भी सही हो सकते हैं जहां आसपास के माहौल के बारे में जागरूकता जरूरी है, जैसे चलना, यात्रा करना, या वर्कप्लेस।

यहीं पर रियलमी अपने ऑडियो रेंज में बड्स क्लिप के साथ एक सोच-समझकर किया गया एडिशन लेकर आया है, जिसे अलग-अलग सुनने की पसंद और रोजाना के रूटीन को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है। रियलमी बड्स क्लिप को बाहरी कान के नेचुरल कर्व्स को फॉलो करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे वे कान के अंदर प्रेशर डाले बिना आराम से अपनी जगह पर बने रहते हैं। इसका नतीजा ये होता है कि इनको पहनने से नैचुरल अनुभव मिलता है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान भी आरामदायक रहता है, जिससे वे लंबे काम के दिनों, यात्रा, या लगातार मीडिया देखने के लिए उपयुक्त हैं।

इसका हल्का 5.3 ग्राम का डिज़ाइन लंबे समय तक आराम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हल्के ईयरबड्स कान पर कम दबाव डालते हैं, जिससे समय के साथ थकान कम करने में मदद मिल सकती है।

टाइटेनियम-बेस्ड मेमोरी मेटल के इस्तेमाल से स्ट्रक्चर मजबूत और टिकाऊ रहती है और साथ ही अलग-अलग कान के आकार के अनुसार धीरे-धीरे एडजस्ट होने की सहूलियत भी मिलती है। यह फ्लेक्सिबिलिटी ईयरबड्स को मूवमेंट के दौरान सुरक्षित रहने में मदद करती है, साथ ही एक सॉफ्ट, प्रेशर-फ्री एहसास बनाए रखती है जो पूरे दिन इसे पहनने में मदद करता है। साउंड परफॉर्मेंस को खास तौर पर ओपन-ईयर सुनने के अनुभव के लिए ट्यून किया गया है। रियलमी बड्स क्लिप में एक बड़ा डुअल-ड्राइवर सेटअप है जो एआई-बेस्ड साउंड ट्यूनिंग से सपोर्टेड है, जो बास, वोकल्स और क्लैरिटी को बैलेंस करता है।

स्पेशियल ऑडियो डेप्थ और आयाम जोड़ता है, जिससे एक इमर्सिव अनुभव मिलता है, साथ ही एक नेचुरल और ओपन फील भी बना रहता है। यह तरीका यूज़र्स को आकर्षक साउंड का आनंद लेने देता है, जो लंबे समय तक सुनने के सेशन और रोज़ाना के आराम के लिए एकदम सही है।

रियलमी बड्स क्लिप ब्रांड की शानदार डिजाइन के ज़रिए इनोवेशन लाने की फिलॉसफी को भी दिखाता है। मौजूदा ईयरबड स्टाइल को बदलने के बजाय, क्लिप-स्टाइल फॉर्मेट रियलमी की बढ़ती ऑडियो लाइनअप में एक और ऑप्शन जोड़ता है, जो अलग-अलग सुनने की पसंद और बदलती आदतों को पूरा करता है।

मिनिमलिस्ट, पहनने में आसान डिजाइन को रोजाना की ज़िंदगी में आसानी से घुलने-मिलने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जैसे आने-जाने, काम करने से लेकर कैजुअल सुनने और आराम करने तक।

आगामी लॉन्च से रियलमी की व्यापक इकोसिस्टम सोच और मजबूत होती है। ब्रांड युवाओं और आधुनिक उपयोग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट, कनेक्टेड ऑडियो और एआईओटी उत्पादों की विविध रेंज लगातार विकसित कर रहा है।

जैसे-जैसे ऑडियो का इस्तेमाल रोजाना की दिनचर्या का हिस्सा बनता जा रहा है, रियलमी बड्स क्लिप यूज़र्स को यह अनुभव देने की कोशिश है कि वे साउंड का लुत्फ कैसे उठाएं।

जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद के साथ, रियलमी क्लिप-स्टाइल ऑडियो को ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए तैयार है, जो आराम, उपयोगिता और रोजाना की व्यावहारिकता को आज लोगों के सुनने के तरीके के साथ जोड़ता है।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बजी खतरे की घंटी, चौथी T20 में इन 4 वजहों के चलते हारा भारत

IND vs NZ 4th T20: टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का चौथा मैच कुछ खास नहीं रहा. भारत को इस मैच में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान भारतीय टीम की कई कमजोरी सामने आईं. Wed, 28 Jan 2026 23:42:19 +0530

  Videos
See all

What did John Cena tell Drew McIntyre on his farewell tour? #WWE #JohnCena #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T18:40:00+00:00

Heavy Snowfall in Mountains 2026: पहाड़ों में कुदरत का कहर, चारों तरफ बस सफेद चादर! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T18:45:00+00:00

India की Test Series में हार पर बोले Dravid! #shortsvideo #aajtak #rahuldravid #latestnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T18:27:42+00:00

Brij Bhushan Sharan Singh on UGC New Rules: UGC के नए नियमों पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T18:40:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers