यूरोपीय यूनियन के नेताओं की वापसी के तुरंत बाद कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी मार्च में भारत आने की तैयारी में हैं। जस्टिन ट्रूडो के दौर की कड़वाहट को भुलाकर कनाडा भारत के साथ यूरेनियम, क्रिटिकल मिनरल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बड़ी डील करना चाहता है। जिस वक्त यूरोपीय यूनियन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर लग गई है ठीक उसी वक्त भारत के लिए एक और बड़ी कूटनीतिक विजय की खबर आ रही है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी मार्च के पहले हफ्ते में भारत आ सकते हैं। सुबह ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने फोन पर इस बारे में बातचीत भी की है। जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में रिश्तों में आई खटास के बाद कानिया अब भारत के साथ रिश्तों को रिसेट करने और एक नई शुरुआत करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से टेलिफोन पर बात की। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। बातचीत में आर्थिक साझेदारी, एआई (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) जैसे क्षेत्रों में उच्चस्तरीय आदान-प्रदान गहरा करने पर खास फोकस रहा। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका ने कनाडा के पीएम कार्नी के चीन दौरे पर असहजता दिखाई है। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर कनाडा चीन के साथ व्यापार सम्झौता करता है, तो अमेरिका कनाडाई सामान पर 100% टैरिफ लगा सकता है। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त ने बताया कि कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी कुछ हफ्तों में भारत आ सकते हैं। यह भरोसा बहाली का संकेत मानी जा रही है।
भारत को साझेदार के रूप में देख रहा कनाडा
कनाडा का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर अमेरिका है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टेरिफ धमकियों से परेशान है। बीते दिनों दावोस में कार्नी ने कहा था कि मिडल पावर्स को मिलकर काम करना चाहिए। उनके भाषण और फैसलों से साफ है कि वह मौजूदा हालात को देखते हुए आर्थिक और व्यापारिक संबंधों में विविधता की राह तलाश रहे है। भारत को भी ऐसे ही साझेदार की तरह देखा जा रहा है। उनके संभावित दौरे में आर्थिक रिश्तो को गहरा करने पर फैसले लिए जाएंगे। भारत और कनाडा के रिश्तों में उस वक्त मोड़ आया था, जब बीते साल 13 अक्टूबर को विदेश मंत्री अनीता आनद ने भारत का दौरा किया। अब कनाडा अपनी अर्थव्यवस्था यानी कि इकॉनमी को बचाने के लिए अमेरिका से निर्भरता टच अब कनाडा अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अमेरिका से निर्भरता कम करना चाहता है और उसे भारत जैसे मिडिल पावर्स के साथ गठबंधन की जरूरत है। भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक ने पुष्टि की है कि दोनों देश एक अनिश्चित दुनिया में अपना रास्ता खुद बनाने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
Continue reading on the app
भारत और यूरोपीय संघ ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता के समापन की घोषणा करने वाले दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। भारत और यूरोपीय संघ ने सुरक्षा एवं रक्षा साझेदारी समझौते के साथ ही आवागमन के लिए व्यापक ढांचा तैयार करने से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने आज 27 देशों वाले यूरोपीय संघ के साथ अपना अब तक का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता किया। यह सिर्फ एक व्यापार समझौता नहीं बल्कि साझा समृद्धि का एक नया खाका है। पिछले कुछ वर्षों में भारत और यूरोपियन यूनियन के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, आर्थिक तालमेल और लोगों के बीच मजबूत संबंधों के चलते हमारी साझेदारी नई उच्चाइयों तक पहुंच रही हैं। आज हमारे बीच 180 बिलियन यूरो का ट्रेड है। 8 लाख से अधिक भारतीय यूरोपियन यूनियन के देशों में रह रहे हैं और सक्रिय योगदान दे रहे हैं...आज भारत ने अपने इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट संपन्न किया है।
भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और यूरोपियन यूनियन के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, आर्थिक तालमेल और लोगों के बीच मजबूत संबंधों के चलते हमारी साझेदारी नई उच्चाइयों तक पहुंच रही हैं। आज हमारे बीच 180 बिलियन यूरो का ट्रेड है। 8 लाख से अधिक भारतीय यूरोपियन यूनियन के देशों में रह रहे हैं और सक्रिय योगदान दे रहे हैं...आज भारत ने अपने इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट संपन्न किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस समझौते के तहत हम साथ मिलकर आईएमआए कॉरिडोर को आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ग्लोबल ऑर्डर में उथल पुथल है। पीएम मोदी ने वैश्विक संस्थानों में रिफॉर्म का मुद्दा फिर से उठाया और कहा रिफॉर्म बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से एक नया युग शुरू हुआ है। भारत-ईयू की ये समिट अहम क्षण है। पीएम मोदी ने साझा भविष्य के प्रति ईयू नेताओं के सहयोग के लिए पीएम ने धन्यवाद दिया।
Continue reading on the app