Responsive Scrollable Menu

मदर ऑफ ऑल डील्स पर सहमति तो बस शुरुआत है: उर्सुला वॉन डेर लेयेन

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता पूरी कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “यूरोप और भारत आज इतिहास बना रहे हैं। हमने सभी सौदों की जननी ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ पर सहमति बना ली है। इससे दो अरब लोगों का फ्री ट्रेड ज़ोन बनेगा और दोनों पक्षों को लाभ होगा। यह तो बस शुरुआत है।”

वहीं, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “शांति हथियारों की टकराहट से नहीं, बल्कि न्याय के आचरण से आती है, आज भी यह विचार उतना ही प्रासंगिक है।”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 16वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इस अवसर पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा की मौजूदगी में इस बहुप्रतीक्षित एफटीए की घोषणा की जाएगी।

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल के अनुसार, भारत और ईयू के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ताएं पूरी हो चुकी हैं और शिखर सम्मेलन में इसके निष्कर्ष की औपचारिक घोषणा की जाएगी। उन्होंने समझौते को संतुलित और भविष्य-उन्मुख बताते हुए कहा कि इससे भारत-ईयू आर्थिक एकीकरण मजबूत होगा और व्यापार व निवेश प्रवाह में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।

अधिकारियों के मुताबिक, कानूनी जांच (लीगल स्क्रबिंग) के बाद लगभग छह महीनों में समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और इसके अगले वर्ष लागू होने की उम्मीद है। यह शिखर सम्मेलन व्यापार, सुरक्षा व रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण और लोगों के बीच संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने का अवसर देगा।

इस समझौते का एक बड़ा असर भारत के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में देखने को मिलेगा। यूरोपीय कार निर्माताओं के लिए भारतीय बाजार खोलते हुए आयात शुल्क में बड़ी कटौती की तैयारी है, जो वर्तमान 110 प्रतिशत से घटकर लगभग 40 प्रतिशत हो सकता है। इससे वोक्सवैगन, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों की कारें भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अधिक किफायती हो सकती हैं। फिलहाल भारत के 44 लाख यूनिट के वार्षिक कार बाजार में यूरोपीय कंपनियों की हिस्सेदारी लगभग 4 प्रतिशत है।

भारत-ईयू एफटीए को भारत के वैश्विक व्यापार विस्तार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। यह समझौता अमेरिकी ऊंचे टैरिफ़ के प्रभाव को संतुलित करने में भी मदद कर सकता है और वस्त्र व आभूषण जैसे भारतीय निर्यातों के लिए यूरोपीय बाज़ार में नए अवसर खोलेगा।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Disha Patani Talwiinder Relationship: कौन हैं तलविंदर सिंह सिद्धू? दिशा पाटनी का रिश्ता कन्फर्म?

एक्ट्रेस दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। दोनों को मुंबई में लोलापालूजा इंडिया इवेंट में हाथ में हाथ डाले देखा गया।

Continue reading on the app

  Sports

शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गिरफ्तार, लग चुका है मानव तस्करी का आरोप

Jacob Martin arrested for drunk driving: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जैकब मार्टिन को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नशे की हालत में जैकब ने सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे पहले भी जैकब मानव तस्करी का केस चला था और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. Tue, 27 Jan 2026 21:26:15 +0530

  Videos
See all

Aaj Ki Badi Khabren :देखिए यूपी की बड़ी खबरें! |Avimukteshwaranand | CM Yogi | UGC controversy | TOP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T16:45:06+00:00

DM ने दिया फनी मोमेंट, सलामी का वीडियो वायरल |#tinadabi #viralvideo #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T16:41:44+00:00

Mamta Kulkarni expelled Kinnar Akhara: ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़ा ने बाहर निकाला #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T16:45:34+00:00

Kishore Ajwani : Mumbai के पास Thane में बन रहे Flyover के डिज़ाइन पर हंगामा |Hindi News |Maharastra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T16:41:42+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers