12 साल बाद हाथ-पैर हिलाने लगे माइकल शूमाकर, सेहत में दिख रहा चौंकाने वाला सुधार
Michael Schumacher Health Update: माइकल शूमाकर की सेहत में सुधार के संकेत मिले हैं, अब वे व्हीलचेयर पर बैठ सकते हैं. कोरिना और डॉक्टर्स उनकी देखभाल कर रहे हैं. जीना-मारिया ने हाल ही में फोटो साझा की.
सेहत से लेकर घर के एनवायरमेंट तक को बदलने में कारगर है पूजा के कपूर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
Camphor Benefits: आपने अक्सर देखा होगा कपूर का इस्तेमाल पूजा के लिए किया जाता है. माना जाता है कि कपूर जलाने से नेगेटिविटी दूर हो जाती है. फिलहाल कपूर धार्मिक, वास्तु और ज्योतिष से जुड़े उपायों में तो इस्तेमाल किया ही जाता है. इसके अलावा ये सांस से जुड़ी समस्याओं, जुकाम आदि को कम करने से लेकर त्वचा को हेल्दी बनाने और कीटों-बैक्टीरिया से बचाने तक में कारगर होता है. बस आपको पता होना चाहिए कि इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाता है. चलिए जान लेते हैं कि पूजा के अलावा आप कपूर को और किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.
किन तरीकों से कर सकते हैं कपूर का इस्तेमाल?
त्वचा के लिए
आप पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले कपूर को त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने के इस्तेमाल कर सकते हैं. ये खुजली को कम करने में भी काम आता है. खाज-खुजला है तो इससे राहत पाने के लिए आप थोड़ा सा कपूर लेकर इसे नारियल तेल में मिलाकर लगाएं. फेस पर अगर लगाना है तो चंदन पाउडर में मिलाकर लगा सकते हैं लेकिन उसे ज्यादा हीट न करें. 10 मिनट के बाद फेस को क्लीन कर लें.
बैक्टीरिया को हटाएं
इसके अलावा अगर आप शाम को घर में कपूर के साथ थोड़ा सा देसी घी, लौंग, दालचीनी और सूखी धूप जलाकर सुलगा कर धुआं दिखाना चाहिए. ये कोई एक रिच्युअल नहीं है बल्कि इससे हवा में मौजूद बैक्टीरिया भी हटते हैं और घर में एक अच्छी खुशबू भी फैल जाती है जो आपके मन को एक सुकून दिलाती है.
कीड़े-मकोड़े से करें बचाव
कपूर आपका घर के कीटों को दूर रखने में कारगर होता है. जैसे रसोई की कैबिनेट या फिर अलमारी में रखे सामान में अगर छोटे-छोटे कॉकरोच या फिर कीड़े लग रहे हो तो आर एक कॉटन के कपड़े में कपूर की टिक्की बांधकर जगह-जगह पर रख दें. इससे स्मेल भी दूर रहती है और कीड़े-मकोड़ों का डर भी नहीं रहता है.
जुकाम के लिए फायदेमंद
वहीं आप कपूर का इस्तेमाल जुकाम के लिए कर सकते हैं. ये सूजन को कम करके बंद नाक को खोलता है और खांसी को भी कम करता है. इसके लिए आप पानी गर्म करके उसमें कपूर डालकर स्टीम ले सकते हैं. आप एक कपड़े में कपूर पीसकर डालें इसमें थोड़ी सी अजवाइन भूनकर डालें और हल्की गर्म पोटली को सूंघे.
यह भी पढ़ें: Real vs Fake Paneer: कैसे करें मार्केट से लाया असली और नकली पनीर की पहचान? ये हैं आसान तरीका
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18
News Nation




















