Aaj Ka Mausam: कई राज्यों में बारिश-तूफान का अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार, जानिए आज की वेदर रिपोर्ट
Aaj Ka Mausam: आज मंगलवार की सुबह उत्तर भारत में मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं, हवा में ठंडक महसूस हो रही है और नमी भी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज दिनभर मौसम अस्थिर रहेगा. यह बदलाव एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण हो रहा है, जो सामान्यतः भूमध्य सागर से पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ता है और बारिश, गरज-चमक, तेज हवाएं और बर्फबारी ला सकता है. तो आइए नजर डालते हैं आज यानी 27 जनवरी के वेदर रिपोर्ट पर.
दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
आज दिल्ली-एनसीआर में सुबह से दोपहर तक 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इससे ठंड और अधिक चुभ सकती है और मौसम कुछ समय के लिए अस्थिर दिखाई देगा. हल्की से मध्यम बारिश तथा कहीं-कहीं गरज-चमक भी हो सकती है. ऋतु परिवर्तन के चलते दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 18-20° और न्यूनतम लगभग 8-10° के बीच रहने का अनुमान है, जिससे ठंड का एहसास बढ़ेगा.
पहाड़ी राज्यों का मौसम
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर दिख रहा है. इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू हो चुका है, और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फ गिरने से तापमान और भी गिर सकता है. इससे पहाड़ी सड़कों पर फिसलन और यात्रा में दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी है.
मैदानी राज्यों का हाल
आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में हल्की-मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. 27 और 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
आज राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. कुल मिलाकर देश के कई हिस्सों में मौसम सतर्क रहने वाला है. खासकर बाहर जाने और यात्रा करने से पहले स्थानीय मौसम अपडेट चेक करना उपयोगी रहेगा.
यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: आसमान से बरसेगी आफत! उत्तर भारत में ओलों की बारिश और 60 किमी की रफ्तार से चलेगी तबाही वाली हवा
BJP नेता ने छोड़ा पद, सवालों से बचते दिखे मंत्री; फुल राजनीतिक टकराव में बदल रहा UGC विवाद
यूजीसी ने विश्वविद्यालयों में जाति-आधारित भेदभाव को रोकने के लिए नए नियम लागू किए हैं। आलोचकों का तर्क है कि जाति-आधारित पूर्वाग्रह को दूर करने के प्रयास के तहत उठाया गया यह कदम उनके खिलाफ भेदभाव पैदा कर सकता है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Hindustan






















