Bank Unions Strike: आज पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर गए कर्मचारी; ये है वजह
Bank Unions Strike: अगर आप आज यानी 27 जनवरी को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें. मंगलवार को देशभर में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल होने वाली है. इस हड़ताल का ऐलान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने किया है. ऐसे में ज्यादातर सरकारी बैंकों की शाखाओं में कामकाज प्रभावित हो सकता है.
क्यों हड़ताल पर गए कर्मचारी?
इस हड़ताल का मुख्य कारण बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से चल रही मांग है. यूनियन चाहती हैं कि बैंकों में भी सप्ताह में सिर्फ पांच दिन काम हो और दो दिन छुट्टी मिले. उनका कहना है कि दूसरे सरकारी दफ्तरों की तरह बैंक कर्मचारियों को भी शनिवार और रविवार दोनों दिन अवकाश मिलना चाहिए. यूएफबीयू के अनुसार, मार्च 2024 में भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ वेतन समझौते के दौरान सभी शनिवार को छुट्टी देने पर सहमति बनी थी. लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया. इसी देरी के विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं.
Bank employees power India’s financial stability, inclusion, and growth,often at the cost of their own well-being. A 5-day work week is not a concession; it’s a long-pending reform. The commitment is on record. It must be implemented.#BankersDemand5DayWeek @DFS_India pic.twitter.com/YgtcAKgTOJ
— United Forum of Bank Unions (@UFBUIndia) January 25, 2026
अभी क्या है व्यवस्था?
अभी की व्यवस्था में बैंक कर्मचारियों को हर महीने केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी मिलती है. बाकी शनिवार को काम करना पड़ता है. यानी महीने में दो हफ्ते कर्मचारियों को छह दिन लगातार ड्यूटी करनी होती है. यूनियनों का कहना है कि यह व्यवस्था अब ठीक नहीं है.
Bankers are on strike tomorrow for a #5DaysWeek.
— PSB Punch (@PSBPunch) January 26, 2026
If the government signs the approval by midnight, we will call off the strike and resume work tomorrow.#5DaysWeekForBankers@DFS_India @FinMinIndia @nsitharaman pic.twitter.com/DRu4VejF7G
हड़ताल में कौन-कौन से बैंक हैं शामिल?
इस हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन बैंक जैसे बड़े सरकारी बैंक शामिल हैं. कई जगहों पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि, बैंक ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल ऐप, एटीएम और डिजिटल पेमेंट सेवाएं चालू रहेंगी. लेकिन शाखा से जुड़े काम जैसे केवाईसी अपडेट, नया खाता खुलवाना या चेक जमा करना आज के दिन संभव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- नया Aadhaar App फुल वर्जन 28 जनवरी को होगा लॉन्च, घर बैठे मिलेंगी कई जरूरी सुविधाएं
राकेश रोशन की पत्नी ने धर्मेंद्र को किया याद, पद्म विभूषण की खबर पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, दिल छू लेगा कैप्शन
पद्म विभूषण मिलने की खबर ने पूरे फिल्म जगत को भावुक कर दिया है. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत यह सम्मान दिए जाने के बाद कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इसी कड़ी में राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन ने भी धर्मेंद्र को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसे पढ़कर फैंस की आंखें नम हो गईं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
News18

















