Responsive Scrollable Menu

बदले की आग में जल रहा था पाक, तभी भारतीय सेना ने शुरू किया 'ऑपरेशन ब्रासस्टैक्स', डर से कांपने लगा इस्‍लामाबाद

India Army & Operation Brass Tacks: ऑपरेशन ब्रासस्टैक्स भारतीय सैन्य इतिहास का एक अहम अध्याय माना जाता है, जिसने 1980 के दशक में भारत-पाकिस्तान संबंधों में जबरदस्त तनाव पैदा कर दिया था. यह सिर्फ एक सैन्य अभ्यास नहीं, बल्कि साइकोलॉजिकल वॉर था. भारत ने विशाल स्तर पर सैनिकों, टैंकों और वायुसेना की तैनाती कर अपनी तैयारी का ऐसा मैसेज दिया, जिससे पाकिस्तान को वास्तविक युद्ध होने वाला है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल मच गई और अमेरिका तक को हस्तक्षेप करना पड़ा.

Continue reading on the app

अंडर-19 वर्ल्डकप सुपर सिक्स में IND Vs ZIM:गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव; आज तक भारत से नहीं जीत सका है जिम्बाब्वे

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज में आज भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला दोपहर 1 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं और इस स्टेज का यह छठा मैच होगा। भारतीय टीम जहां ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर अजेय रही, वहीं जिम्बाब्वे का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। उसे पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ उसका पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भारतीय कप्तान शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वैभव के यूथ वनडे करियर में अब तक 1087 रन हैं और उनके पास भारतीय कप्तान शुभमन गिल के 1149 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। अगर वैभव इस मुकाबले में 62 रन बना लेते हैं, तो वह गिल को पीछे छोड़ देंगे। जिम्बाब्वे से अब तक नहीं हारा भारत यूथ वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया आज तक जिम्बाब्वे से एक भी मुकाबला नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं और सभी 6 मैच भारत ने जीते हैं। जिम्बाब्वे को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है, जबकि भारत इस रिकॉर्ड को और मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। हेनिल के नाम 9 विकेट इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के ओपनर्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। पिछले मुकाबले में लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान आयुष म्हात्रे ने जोरदार वापसी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 53 रन की तेज पारी खेली थी। उनके साथ वैभव सूर्यवंशी ने भी 23 गेंदों में 40 रन बनाए थे। मिडिल ऑर्डर में अभिज्ञान कुंडू ने टूर्नामेंट के दौरान भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी है। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 122 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 79.73 रहा है और वे एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। गेंदबाजी में हेनिल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5/16 का बेहतरीन प्रदर्शन शामिल है। 2.97 की इकोनॉमी के साथ उन्होंने रन गति पर भी शानदार नियंत्रण रखा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में आरएस अंबरीश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जहां उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। हलाबंगाना के 59 रन इस वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम के लिए अब तक तीन मैचों में कोई बहुत खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। बल्लेबाजी में नैथनियल तडिवानाशे हलाबंगाना टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 2 मैचों में 59 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 67.04 का रहा है और टूर्नामेंट में वे एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। गेंदबाजी विभाग में शेल्टन हार्बडजान माजविटोरेरा ने जिम्बाब्वे की अगुआई की है। उन्होंने 2 मैचों में 2 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2/54 का रहा है, हालांकि उन्होंने 8.62 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। पिच रिपोर्ट बुलावायो की पिच सुबह के समय थोड़ी धीमी रहती है। नई गेंद यहां जल्दी बल्ले पर नहीं आती, ऐसे में ओपनर्स के लिए शुरुआती 25-30 गेंदें बेहद अहम हो जाती हैं। अगर इस दौर में बल्लेबाज संभलकर खेल लें, तो जैसे-जैसे पिच खुलती है, आगे की पारी खेलना काफी आसान हो जाता है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक यहां खेले गए मुकाबलों का ट्रेंड भी इसी ओर इशारा करता है। टॉस जीतने वाली ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रही हैं, ताकि शुरुआती ओवरों में पिच की मदद का फायदा उठाया जा सके और बाद में लक्ष्य का पीछा करते समय परिस्थितियां उनके पक्ष में रहें। वेदर रिपोर्ट बुलावायो में मंगलवार को मौसम क्रिकेट के लिहाज से अनुकूल रहेगा। दिनभर आसमान साफ रह सकता है। अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना महज 10 प्रतिशत है। नमी का स्तर लगभग 49 प्रतिशत रह सकता है, वहीं हवा करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों का स्क्वॉड- भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, आरएस अम्ब्रिश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, हरवंश पांगलिया, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह और मोहम्मद इनान। जिम्बाब्वे- सिम्बाराशे मुडजेंगरेरे (कप्तान), ​​​​​​कुपाक्वाशे मुरादजी (विकेटकीपर)​​​​​​​, नैथनियल हलाबंगाना, कियान ब्लिगनॉट​​​​​​​, ध्रुव पटेल, लीरॉय चिवाउला​​​​​​​, ब्रैंडन सेंजरे​​​​​​​, माइकल ब्लिगनॉट, टाटेंडा चिमुगोरो, पनाशे माजाई, शेल्टन माजविटोरेरा, तकुद्जवा माकोनी, , ब्रैंडन न्डिवेनी, वेब्स्टर माधिधी​​​​​​​ और बेनी जुजे।

Continue reading on the app

  Sports

IND vs PAK मैच के बायकॉट से BCCI का नहीं, अपना ही नुकसान करेगी PCB, इस देश पर भी पड़ेगा असर

बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के बाद से पाकिस्तानी बोर्ड के बॉस मोहसिन नकवी समर्थन की नौटंकी पर उतर आए हैं. वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के संकेत दे चुके हैं, जबकि ये दावे भी किए जा रहे हैं कि पाकिस्तानी टीम भारत के मैच का बहिष्कार कर सकती है. Tue, 27 Jan 2026 00:17:34 +0530

  Videos
See all

Iran Attack on America: 30 मिनट में 3000 मिसाइल से छलनी करेगा ईरान! | Khamenei | Iran America War #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T01:45:03+00:00

UP Politics: मुसलमानों पर क्या बोले Akhilesh Yadav ? #akhileshyadav #muslimnews #upnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T01:31:51+00:00

‘शंकराचार्य’ विवाद पर फिर बोले Akhilesh Yadav ! #akhileshyadav #shankaracharya #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T01:32:24+00:00

Iran America War Update: 7 बजते ही अमेरिका में सैकड़ों फाइटर जेट रवाना! |World War | Trump |Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T01:30:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers