'मदर ऑफ ऑल डील्स' का कल होगा ऐलान, भारतीय बिजनेस के लिए खुलेंगे यूरोप के दरवाजे
भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी FTA को लेकर चल रही बातचीत अब पूरी हो गई है. ट्रेड सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस बड़ी डील का ऑफिशियल ऐलान मंगलवार को किया जाएगा. हालांकि, कागज पर साइन करने से पहले इसकी कानूनी बारीकियों की जांच होगी, जो कि किसी भी इंटरनेशनल समझौते के लिए एक स्टैंडर्ड प्रोसेस है.
क्यों कहा जा रहा है इसे 'मदर ऑफ ऑल डील्स'?
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इस समझौते को‘मदर ऑफ ऑल डील्स’यानी अब तक की सबसे बड़ी डील बताया है. उन्होंने कहा कि भारत और यूरोप एक-दूसरे के लिए बहुत जरूरी पार्टनर हैं. पिछले एक साल में दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत हुई है, जिससे अब अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं. इस डील से दोनों तरफ के बिजनेस और आम लोगों के लिए तरक्की के नए मौके खुलेंगे.
यूरोपीय संघ के ट्रेड कमिश्नर मारोस सेफकोविच इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने बताया कि इस डील को फाइनल करने के लिए पीयूष गोयल के साथ उनकी 10 बार मुलाकात हुई. यही नहीं, यूरोपीय आयोग की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी भारत आई हुई हैं। वह 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगी, जिसमें इस ऐतिहासिक समझौते पर मुहर लगेगी.
बिजनेस और आम जनता को क्या मिलेगा?
यूरोपीय संघ भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. अनुमान है कि 2024-25 में दोनों के बीच करीब 136 अरब डॉलर का व्यापार होगा. इस समझौते का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि भारतीय सामानों के लिए यूरोप का बड़ा बाजार आसानी से खुल जाएगा. दुनिया भर में चल रही उथल-पुथल के बीच भारत और यूरोप की आर्थिक दोस्ती और मजबूत होगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे हमारे घरेलू उद्योगों को नुकसान नहीं होगा, बल्कि बिजनेस के नए रास्ते खुलेंगे.
अब आगे क्या होगा?
भले ही बातचीत पूरी हो गई है, लेकिन इसे लागू होने में अभी कुछ स्टेप्स बाकी हैं. मंगलवार को होने वाले ऐलान के बाद कागजी कार्यवाही पूरी की जाएगी. इसके बाद भारत में केंद्रीय कैबिनेट और यूरोप में यूरोपीय संसद से मंजूरी लेनी होगी. इस पूरी प्रक्रिया के बाद यह समझौता पूरी तरह से लागू हो जाएगा.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi, President of the European Commission Ursula von der Leyen and President of the European Council António Costa attend the ‘At Home’ reception hosted by President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/8fbYFJ1ZAo
— IANS (@ians_india) January 26, 2026
ये भी पढ़ें- एस. जयशंकर ने आपसी सहयोग को मजबूत करने के लिए की कनाडाई समकक्ष से बातचीत
2026 सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला की दूसरी रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न
बीजिंग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। 2026 सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला की दूसरी रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुई। पूरा कार्यक्रम सुचारू रूप से चला, और निर्देशन टीम ने प्रत्येक प्रस्तुति की बारीकियों को निखारते हुए रचनात्मक प्रक्रिया में निरंतर सुधार किया, जिससे उत्सव का शुभ, हर्षोल्लासपूर्ण और उमंग भरा वातावरण और अधिक प्रखर हो उठा।
गाला की भावनात्मक अभिव्यक्ति कोमल, मार्मिक और सजीव रही, जिसने सशक्त उत्सव भावना को उकेरते हुए पारिवारिक मिलन की खुशी और गर्मजोशी को पूरे कार्यक्रम में प्रवाहित कर दिया।
स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का मंच, प्रकाश की गर्म और मधुर चमक के बीच, अनगिनत परिवारों के जीवंत और रंगीन जीवन को प्रतिबिंबित करता है। मौलिक गीत कोमल भाव से गहरे पारिवारिक स्नेह को व्यक्त करते हैं, सामान्य दृढ़ता को श्रद्धांजलि देते हैं और मुलाकातों के अनमोल महत्व को संजोते हैं। भावपूर्ण धुनें एक गर्म धारा की तरह बहती हैं, जो हर मेहनती व्यक्ति को समर्पित हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















