पेइचिंग में भारतीय दूतावास में मनाया गया भारत का 77वां गणतंत्र दिवस
बीजिंग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। चीन की राजधानी पेइचिंग स्थित भारतीय दूतावास में सोमवार को भारत का 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि भारत के लोकतंत्र, संविधान और सांस्कृतिक मूल्यों का जीवंत प्रदर्शन बना।
इस अवसर पर भारतीय दूतावास के अधिकारी, चीन में रह रहे प्रवासी भारतीय, छात्र, शोधकर्ता और विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे प्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरे सभागार में देश के प्रति गर्व और भावनात्मक जुड़ाव साफ दिखाई दे रहा था।
कार्यक्रम की शुरुआत चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के अनावरण के साथ हुई। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया। राजदूत ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश का वाचन किया।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी खास बना दिया। वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर उसके इतिहास और महत्व पर आधारित एक विशेष वीडियो दिखाया गया। इसके बाद चीनी मूल की एक कलाकार ने कथक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
प्रवासी भारतीयों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को जोश और भावनाओं से भर दिया।
इस मौके पर 77वें गणतंत्र दिवस और वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित चित्रकला, लेखन और गायन प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा भी की गई। भारतीय राजदूत ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने पारंपरिक भारतीय व्यंजनों का आनंद लिया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
चीन की छन यूफेई ने इंडोनेशिया बैडमिंटन मास्टर्स 2026 का महिला एकल खिताब जीता
बीजिंग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष 2026 की इंडोनेशिया बैडमिंटन मास्टर्स प्रतियोगिता का फाइनल 25 जनवरी को जकार्ता में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में चीन की शीर्ष खिलाड़ी छन यूफेई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की 19 वर्षीय खिलाड़ी पिचामोन ओपातनिपुथ को 2-0 से पराजित कर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल के पहले गेम में मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अंक लगातार बराबरी पर रहे, लेकिन अंत में छन यूफेई ने पिचामोन की गलती का फायदा उठाते हुए 23-21 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में उन्होंने अपने आक्रामक खेल और सटीक स्मैशों की बदौलत 21-13 से जीत दर्ज कर खिताब हासिल कर लिया।
मैच के बाद छन यूफेई ने कहा कि यह मुकाबला बेहद कठिन था, लेकिन उन्होंने अंत तक धैर्य और दृढ़ता बनाए रखी। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए अत्यंत संतोषजनक उपलब्धि है, क्योंकि मैंने अपने इस अभियान का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा किया है, जिससे मैं बहुत खुश हूं।
अन्य वर्गों के फाइनल मुकाबलों में, इंडोनेशिया के खिलाड़ी अल्वी फरहान ने थाईलैंड के खिलाड़ी को हराकर पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, मलेशियाई खिलाड़ियों ने मिश्रित युगल, पुरुष युगल और महिला युगल, तीनों वर्गों में क्रमशः खिताब अपने नाम किए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation




















