सलमान खान ने खास अंदाज में मनाया रिपब्लिक डे:भांजे-भांजी के साथ बैटल ऑफ गलवान का गाना गुनगुनाते हुए वीडियो शेयर किया
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने खास अंदाज में रिपब्लिक डे सेलिब्रेट किया है। 26 जनवरी के मौके पर एक्टर ने देशभक्ति से भरा एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान अपने भांजे अहिल और भांजी आयत के साथ फिल्म बैटल ऑफ गलवान का गाना ‘मातृभूमि’ गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने #Maatrubhumi @salmankhanfilmsmusic लिखा है। वीडियो में सलमान खान अपने आईपैड पर ‘मातृभूमि’ गाना सुनते हुए हल्के-हल्के गुनगुनाते नजर आते हैं। वीडियो में उनके लुक की बात करें तो सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट और मूंछों में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनकी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान के किरदार की झलक मिलती है। एक्टर का यह वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो के आखिर में सलमान म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की तारीफ करते हुए कहते हैं- “हिमेश, क्या मेलोडी है यार भाई, बहुत शानदार।” सलमान की इस तारीफ पर हिमेश रेशमिया ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी और फोल्डेड हैंड्स और रेड हार्ट इमोजी के जरिए अपना आभार जताया। बता दें कि बैटल ऑफ गलवान का ‘मातृभूमि’ गाना दो दिन पहले ही रिलीज किया गया है। गाना ‘मातृभूमि’ देश और उन वीरों को श्रद्धांजलि है, जो देश को सबसे ऊपर रखते हैं। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है, इसके बोल समीर अनजान ने लिखे हैं और इसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने आवाज दी है। सलमान की फिल्म‘बैटल ऑफ गलवान’ के बारे में फिल्म बैटल ऑफ गलवान जून 2020 में हुई गलवान घाटी की घटना से प्रेरित है। यह फिल्म पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए उस भीषण संघर्ष को दिखाती है,जहां जवानों ने बिना हथियारों के बेहद कठिन परिस्थितियों में लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो गलवान घाटी संघर्ष के नायक कर्नल बी. संतोष बाबू से प्रेरित किरदार है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है और इसे सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
गणतंत्र दिवस पर मरांची महादलित टोला पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, लाभार्थियों को बांटे पेंशन चेक, किए बड़े ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना जिले के फुलवारीशरीफ प्रखंड अंतर्गत अकौना ग्राम पंचायत के मरांची महादलित टोला पहुंचे। यहां आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में टोले के वयोवृद्ध सिद्धेश्वर मांझी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंधता एवं …
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Mp Breaking News





















