भाजपा सरकार का उद्देश्य युवाओं को न्याय दिलाने के बजाय केवल राजनीति करना है: Ashok Gehlot
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भर्ती परीक्षाओं में ‘ओएमआर शीट’ बदले जाने के मुद्दे को लेकर सोमवार को एक बार फिर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है भाजपा सरकार का उद्देश्य व्यवस्था को सही करने और युवाओं को न्याय दिलाने के बजाय केवल राजनीति करना है।
गहलोत ने कहा, “हम युवाओं के साथ न्याय के लिए बीते 11 साल में हुईं भर्तियों की जांच कराने की मांग करते हैं। इन 11 साल में कांग्रेस की सरकार के दौरान हुई भर्तियां भी शामिल हैं।”
गहलोत के अनुसार रविवार को जोधपुर के शेरगढ़ उपखंड में सड़क पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 के दर्जनों एडमिट कार्ड पड़े मिले हैं जबकि वहां 100 किलोमीटर तक कोई परीक्षा केन्द्र नहीं था।
उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है भाजपा सरकार का उद्देश्य इस सिस्टम को सही करने और युवाओं को न्याय दिलाने के बजाय केवल राजनीति करना है।” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने गड़बड़ी मिलने पर पिछली सरकारों पर दोष मढ़ने के बजाय सख्त कार्रवाई की थी और 265 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया था। गहलोत ने कहा, “सरकार को डरना नहीं चाहिए, दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए अपने कार्यकाल की भी निष्पक्ष समीक्षा करवानी चाहिए।
Sapne Me Mandir Dekhna: रात के सपने में दिखा मंदिर? जानिए यह सपना खुशखबरी है या किसी आने वाली चेतावनी का इशारा
Sapne Me Mandir Dekhna: अक्सर लोग सोचते हैं कि आखिर सपने आते क्यों हैं और क्या इनका हमारी असल जिंदगी से कोई लेना-देना होता है. हर सपना एक जैसा नहीं होता और हर सपने का मतलब भी अलग-अलग हो सकता है. कुछ सपने सिर्फ दिमाग की कल्पना होते हैं, जबकि कुछ सपने ऐसे होते हैं जो भविष्य की ओर इशारा करते हैं. इन्हीं सपनों में से एक है सपने में मंदिर देखना. कई लोग सपने में खुद को मंदिर जाते हुए देखते हैं, कोई पूजा करता हुआ दिखता है, तो कोई भगवान के दर्शन करता हुआ. कुछ लोग मंदिर की घंटी सुनते हैं या मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए खुद को देखते हैं. ऐसे सपनों के बाद अक्सर मन में सवाल उठता है कि क्या यह सपना शुभ है या किसी परेशानी का संकेत दे रहा है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार, मंदिर से जुड़े सपनों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. चलिए विस्तार से समझते हैं कि सपने में मंदिर देखना क्या संकेत देता है और कौन से सपने अच्छे माने जाते हैं या किनसे सतर्क रहने की जरूरत होती है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
News18














.jpg)






