Responsive Scrollable Menu

Panchkula में ‘पिकअप वैन’ दुर्घटनाग्रस्त, छह बच्चे घायल

पंचकूला जिले में एक निजी ‘पिकअप वैन’ के दुर्घटनाग्रस्त होने से सोमवार को छह बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना रत्तेवाली गांव के पास हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वैन की शाफ्ट टूट जाने से उसका पहिया फंस गया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया।

सीसीटीवी फुटेज में दुर्घटना के दौरान कुछ बच्चों को वाहन से गिरते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, “निजी ‘पिकअप वैन’ में लगभग 15-16 बच्चे सवार थे, जो पास के किसी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। छह बच्चों को चोट लगी। उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया और सभी घायलों की हालत स्थिर है।

Continue reading on the app

West Bengal में गोदाम में आग लगी, तीन लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार को एक गोदाम में लगी आग में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के नरेन्द्रपुर थाना क्षेत्र में नजीराबाद स्थित गोदाम में लगी आग पर सात घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस और दमकलकर्मियों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान घटनास्थल से तीन शव बरामद किए गए।

बारुईपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शुभेंदु कुमार ने बताया कि शव बुरी तरह झुलसे होने के कारण अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि मलबा पूरी तरह से साफ होने के बाद ही पता चल पाएगा कि संबंधित स्थल पर कोई और शव तो नहीं है या मलबे में कोई व्यक्ति फंसा तो नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में छह लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी लेकिन बाकी लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल का दौरा करने वाले बिजली मंत्री अरूप बिस्वास ने इन दावों के बीच पत्रकारों से कहा कि घना धुआं छंटने के बाद ही यह पुष्टि की जा सकेगी कि कोई अंदर फंसा हुआ है या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘कोलकाता नगर निगम की टीम को दीवारों को तोड़ने और धुआं बाहर निकालने के लिए बुलाया गया है।’’ बिस्वास ने कहा कि जब दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी गोदाम में प्रवेश कर सकेंगे, तभी यह पुष्टि हो पाएगी कि अंदर कोई फंसा हुआ है या नहीं।

अधिकारी ने बताया कि तड़के तीन बजे आग लगने की सूचना मिली और इसे दमकल की 12 गाड़ियों की मदद से बुझाया गया। आग पर सुबह करीब 10 बजे काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है और इससे हुए नुकसान का आकलन भी अभी नहीं हुआ है।

Continue reading on the app

  Sports

गणतंत्र दिवस पर मरांची महादलित टोला पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, लाभार्थियों को बांटे पेंशन चेक, किए बड़े ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना जिले के फुलवारीशरीफ प्रखंड अंतर्गत अकौना ग्राम पंचायत के मरांची महादलित टोला पहुंचे। यहां आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में टोले के वयोवृद्ध सिद्धेश्वर मांझी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंधता एवं … Mon, 26 Jan 2026 20:16:53 GMT

  Videos
See all

China News: आरोपों के घेरे में जनरल झांग यूक्सिया ! #shorts #ytshorts #viralvideo #pla #xijinping #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T15:09:26+00:00

गजवा-ए-हिन्द का सपना नहीं, ये है कड़वी हकीकत; क्या हम अपनी सुरक्षा के लिए तैयार हैं? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T15:11:51+00:00

ChakraView | Sumit Awasthi: बंगाल चुनाव तक कितनी 'आग' लगेगी ? #shorts #chakraview #westbengalnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T15:06:27+00:00

ChakraView | Sumit Awasthi | Owaisi की पार्टी AIMIM में कितने गैर-मुस्लिम नेता? | #owaisi #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T15:08:43+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers