Magh Masik Durgashtami 2026: आज साल की पहली मासिक दुर्गाष्टमी पर बन रहे हैं कई शुभ योग, जानें पूजा विधि और महत्व
Magh Masik Durgashtami 2026: हिंदू पंचांग के अनुसार, सोमवार 26 जनवरी 2026 को माघ मास की मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जा रही है. यह तिथि इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि इसी दिन गुप्त नवरात्रि की अष्टमी भी पड़ रही है. धार्मिक विश्वासों के अनुसार, इस दिन मां दुर्गा की आराधना करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ज्योतिषीय गणनाओं के मुताबिक, इस बार दुर्गाष्टमी पर कई शुभ योग बन रहे हैं. माना जाता है कि इन योगों में की गई पूजा और साधना का फल जल्दी और कई गुना बढ़कर मिलता है.
आज की तिथि और योग
तिथि: माघ शुक्ल अष्टमी 26 जनवरी 2026
नक्षत्र: आज अश्विनी नक्षत्र प्रभाव में रहेगा. यह नक्षत्र नए कार्यों की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है.
योग: साध्य योग का निर्माण हो रहा है. शास्त्रों में इसे सफलता और सिद्धि देने वाला योग बताया गया है.
ऐसे करें मां दुर्गा की पूजा
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें. संभव हो तो लाल रंग के कपड़े धारण करें. इसके बाद व्रत का संकल्प लें. पूजा स्थान पर मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें. दीपक जलाएं और गंगाजल से स्थान को शुद्ध करें. मां को लाल चुनरी, फूल, विशेष रूप से गुड़हल या गुलाब अर्पित करें. भोग में हलवा और चने रखें. मंत्र जाप के लिए “ॐ दुं दुर्गाय नमः” का जप करें. इसके अलावा दुर्गा चालीसा का पाठ करें और अंत में मां की आरती उतारें फिर प्रसाद सभी परिवारजनों में बांट दें.
गुप्त नवरात्रि पर करें कन्या पूजन
आज गुप्त नवरात्रि का आठवां दिन भी है. यह समय साधना और आत्मिक उन्नति के लिए खास माना जाता है. तंत्र-मंत्र में रुचि रखने वाले साधक इस दिन विशेष पूजा करते हैं. कन्या पूजन भी आज के दिन शुभ फल देने वाला माना जाता है. इससे घर में सुख और शांति बनी रहती है.
मासिक दुर्गाष्टमी का धार्मिक महत्व
मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी को रखा जाता है. यह दिन शक्ति की उपासना के लिए समर्पित होता है. गुप्त नवरात्रि में पड़ने वाली इस तिथि पर मां दुर्गा के सौम्य और उग्र दोनों रूपों का ध्यान किया जाता है. माना जाता है कि इससे मानसिक तनाव और शारीरिक परेशानियों में राहत मिलती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी के दिन जरूर करें ये खास उपाय, जाग उठेगी खोई हुई किस्मत
अभिषेक शर्मा के बैट क्यों चेक कर रहे थे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी? जानें पूरा मामला
Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऐसी तूफानी बल्लेबाजी कि दुनिया हैरान रह गई. न्यूजीलैंड के दिए 154 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 10 ओवर में ही हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा पहले सिर्फ 14 गेंदों पर अपना फिफ्टी पूरा किया. इसके बाद 20 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसके बाद अभिषेक शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में छा गए.
न्यूजीलैंड खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के बैट परखते आए नजर
इसी बीच न्यूजीलैंड खिलाड़ियों की एक हरकत भी चर्चा में आ गई. दरअसल मैच जिताकर जब अभिशेक शर्मा मैदान से लौट रहे थे, तभी मैदान पर न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी अभिषेक के बैट को परखते नजर आए, जैसे उनके बैट में स्प्रिंग लगी हो. इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अभिषेक से बात भी करते नजर आएं. हालांकि वीडियो देखकर लग रहा है कि न्यूजीलैंड के प्लेयर्स मिचेल सैंटनर, जैकब डफी और डेवोन कॉनवे अभिषेक शर्मा के साथ मजाक कर रहे थे.
बता दें कि साल 2003 के वर्ल्ड कप में पहली बार स्प्रिंग वाली बैट चर्चा में आई थी. जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने भारत के खिलाफ 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब अभिषेक शर्मा जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देख हर कोई हैरान हो जा रहा है.
Yesterday, New Zealand players were checking Abhishek Sharma’s bat after the match.
— Space Recorder (@1spacerecorder) January 26, 2026
I don't recall any other player’s bat being checked like this
The last time I remember opposition players checking a bat was during Sachin Tendulkar's era
pic.twitter.com/SEgwHktqcn
युवराज सिंह के बाद T20I में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 14 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से ये दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. पहले नंबर पर युवराज सिंह सिंह, जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. अब युवराज सिंह के चेले अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.
Abhishek Sharma elevated his place among India's finest ????
— ICC (@ICC) January 26, 2026
More ???? https://t.co/SOg2DBiJ7D pic.twitter.com/vWMnoZueGB
यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, श्रेयस अय्यर पर भी हुआ खुलासा
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















