Responsive Scrollable Menu

ट्रंप के टैरिफ संकेत, भारत-ईयू समझौता और आरबीआई लिक्विडिटी से इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में सुधार की उम्मीद

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 से उम्मीद की जा रही है कि छुट्टियों वाले इस छोटे हफ्ते में इनमें कुछ सुधार (रिकवरी) देखने को मिल सकता है। इसके पीछे अमेरिका की ओर से टैरिफ में राहत की उम्मीद और भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) व्यापार समझौते में प्रगति की संभावनाएं हैं।

गणतंत्र दिवस 2026 के कारण सोमवार यानी 26 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार बंद है। बीएसई और एनएसई में ट्रेडिंग मंगलवार से फिर शुरू होगी।

पिछले शुक्रवार को शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी, जिसकी वजह विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, वैश्विक तनाव, केंद्रीय बजट से पहले सतर्कता और दिसंबर तिमाही के मिले-जुले नतीजे रहे।

हालांकि, वीकेंड पर हुई कुछ अहम घटनाक्रमों से बाजार का माहौल बेहतर हो सकता है।

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने संकेत दिए हैं कि भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ को वापस लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत ने रूसी तेल की खरीद काफी कम कर दी है। इससे भारतीय शेयर बाजार को सहारा मिल सकता है।

इसी बीच 16वें भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के लिए यूरोपीय नेता भारत पहुंचे हैं। इस बैठक में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी, जिससे दोनों पक्षों के बीच व्यापार मजबूत हो सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह समझौता भारत को वैश्विक बाजारों से बेहतर जुड़ने, निर्यात बढ़ाने और नई सप्लाई चेन बनाने में मदद कर सकता है।

जानकारों का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 तक भारत के कुल निर्यात का 17.3 प्रतिशत और आयात का 8.4 प्रतिशत हिस्सा यूरोपीय संघ से जुड़ा है। उनका अनुमान है कि यह समझौता 2031 तक भारत के निर्यात में 50 अरब डॉलर की बढ़ोतरी कर सकता है।

उन्होंने कहा कि इससे विदेशी निवेश (एफडीआई) बढ़ेगा, तकनीक का आदान-प्रदान होगा और आईटी सेवाओं के निर्यात को भी फायदा मिलेगा।

एक्सपर्ट के मुताबिक, बाजार इस समझौते को सकारात्मक रूप से ले सकता है। हालांकि, भारत-अमेरिका समझौता, रुपए की स्थिरता और वैश्विक हालात का शांत होना भी जरूरी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह बाजार में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी डालेगा।

इसके तहत 30 जनवरी को 25,000 करोड़ रुपए की 90-दिन की रेपो नीलामी होगी। इसके अलावा 4 फरवरी को 10 अरब डॉलर (करीब 91,000 करोड़ रुपए) की डॉलर-रुपया स्वैप नीलामी की जाएगी।

आरबीआई सरकार के बॉन्ड भी खरीदेगा। इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपए के ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) के तहत 5 और 12 फरवरी को 50-50 हजार करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदे जाएंगे।

पिछले हफ्ते निफ्टी 50 में 2.51 प्रतिशत की गिरावट आई। सभी सेक्टरों में बिकवाली के चलते बाजार कमजोर दिखा।

तकनीकी रूप से निफ्टी अपने 200 दिन के औसत स्तर (ईएमए) से नीचे बंद हुआ है, जो कमजोरी का संकेत माना जाता है। इसके अलावा 21 दिन का ईएमए, 55 दिन के ईएमए से नीचे चला गया है, जिससे गिरावट का रुख साफ होता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, निफ्टी के लिए 24,850 का स्तर अहम सपोर्ट है। अगर यह टूटता है, तो निफ्टी 24,600 तक जा सकता है। ऊपर की ओर 25,250 पर रेजिस्टेंस है। अगर इससे ऊपर मजबूती आती है, तो निफ्टी 25,500 तक जा सकता है। उस समय तक एक्सपर्ट ने तेजी में बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है।

--आईएएनएस

डीबीपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Magh Masik Durgashtami 2026: आज साल की पहली मासिक दुर्गाष्टमी पर बन रहे हैं कई शुभ योग, जानें पूजा विधि और महत्व

Magh Masik Durgashtami 2026: हिंदू पंचांग के अनुसार, सोमवार 26 जनवरी 2026 को माघ मास की मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जा रही है. यह तिथि इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि इसी दिन गुप्त नवरात्रि की अष्टमी भी पड़ रही है. धार्मिक विश्वासों के अनुसार, इस दिन मां दुर्गा की आराधना करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ज्योतिषीय गणनाओं के मुताबिक, इस बार दुर्गाष्टमी पर कई शुभ योग बन रहे हैं. माना जाता है कि इन योगों में की गई पूजा और साधना का फल जल्दी और कई गुना बढ़कर मिलता है.

आज की तिथि और योग

तिथि: माघ शुक्ल अष्टमी 26 जनवरी 2026

नक्षत्र: आज अश्विनी नक्षत्र प्रभाव में रहेगा. यह नक्षत्र नए कार्यों की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है.

योग: साध्य योग का निर्माण हो रहा है. शास्त्रों में इसे सफलता और सिद्धि देने वाला योग बताया गया है.

ऐसे करें मां दुर्गा की पूजा

सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें. संभव हो तो लाल रंग के कपड़े धारण करें. इसके बाद व्रत का संकल्प लें. पूजा स्थान पर मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें. दीपक जलाएं और गंगाजल से स्थान को शुद्ध करें. मां को लाल चुनरी, फूल, विशेष रूप से गुड़हल या गुलाब अर्पित करें. भोग में हलवा और चने रखें. मंत्र जाप के लिए “ॐ दुं दुर्गाय नमः” का जप करें. इसके अलावा दुर्गा चालीसा का पाठ करें और अंत में मां की आरती उतारें फिर प्रसाद सभी परिवारजनों में बांट दें. 

गुप्त नवरात्रि पर करें कन्या पूजन

आज गुप्त नवरात्रि का आठवां दिन भी है. यह समय साधना और आत्मिक उन्नति के लिए खास माना जाता है. तंत्र-मंत्र में रुचि रखने वाले साधक इस दिन विशेष पूजा करते हैं. कन्या पूजन भी आज के दिन शुभ फल देने वाला माना जाता है. इससे घर में सुख और शांति बनी रहती है.

मासिक दुर्गाष्टमी का धार्मिक महत्व

मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी को रखा जाता है. यह दिन शक्ति की उपासना के लिए समर्पित होता है. गुप्त नवरात्रि में पड़ने वाली इस तिथि पर मां दुर्गा के सौम्य और उग्र दोनों रूपों का ध्यान किया जाता है. माना जाता है कि इससे मानसिक तनाव और शारीरिक परेशानियों में राहत मिलती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी के दिन जरूर करें ये खास उपाय, जाग उठेगी खोई हुई किस्मत

Continue reading on the app

  Sports

मोहसिन नकवी को नहीं पता पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का नाम, PCB चीफ की सरेआम हुई फजीहत

T20 वर्ल्ड कप के मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 26 जनवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. मगर इसके बाद जब उन्होंने इसकी जानकारी दी, तब उन्होंने PM के नाम को लेकर एक बड़ी गलती कर दी. Mon, 26 Jan 2026 19:33:48 +0530

  Videos
See all

China News: आरोपों के घेरे में जनरल झांग यूक्सिया ! #shorts #ytshorts #viralvideo #pla #xijinping #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T15:09:26+00:00

ChakraView | Sumit Awasthi: बंगाल चुनाव तक कितनी 'आग' लगेगी ? #shorts #chakraview #westbengalnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T15:06:27+00:00

Alankar Agnihotri resignation: इस्तीफे के बाद अलंकार को डीएम ने बनाया बंधक! | UGC | Bareilly #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T15:08:26+00:00

गजवा-ए-हिन्द का सपना नहीं, ये है कड़वी हकीकत; क्या हम अपनी सुरक्षा के लिए तैयार हैं? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T15:11:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers