Responsive Scrollable Menu

अजमेर के प्रिंसिपल बोले- पाकिस्तान हमारा बड़ा भाई:आजादी मिली तो देश में तीन ही नेता थे- गांधी, जिन्ना और अम्बेडकर; नेहरू का नाम नहीं था

अजमेर के राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल मनोज बेहरवाल ने कहा- 14 अगस्त 1947 को भारत के राजनीतिक पटल पर और विश्व के पटल पर एक देश का नाम आया। वह देश पाकिस्तान था। 15 अगस्त 1947 सुबह दस-साढ़े 10 बजे भारत का उदय हुआ। पाकिस्तान हमसे 12 घंटे बड़ा है, पाकिस्तान हमारा बड़ा भाई है। जब आजादी मिली तो देश में तीन ही नेता थे- गांधी, जिन्ना और अम्बेडकर। यहां नेहरू नाम नहीं था, ध्यान रखना। ये तीन ही नेता लोकप्रिय थे। विदेशी पत्रकार इंटरव्यू के लिए आए तो पहले गांधी जी के पास गए। रात के आठ बज चुके थे। गांधी सो गए थे। करीब दस बजे जिन्ना के पास गए। वहां पता चला कि वे बाहर गए या सो गए। इसके बाद रात करीब 12 बजे अम्बेडकर के पास गए। अम्बेडकर हिन्दू कोड बिल की तैयारी कर रहे थे। जब पत्रकारों ने कहा कि अब तक आप जाग रहे हैं। इस पर अम्बेडकर ने कहा- उन दोनों के समाज जाग चुके हैं, इसलिए वे सो गए हैं। मेरा समाज अभी सो रहा है, इसलिए मुझे जागना पड़ रहा है। समाज व देश एक ही है, यही भारतीय ज्ञान परम्परा है। ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में हुए राजस्थान सोशियो लॉजिकल एसोसिएशन की 31वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 23 और 24 जनवरी को हुई थी। 24 जनवरी को मनोज बेहरवाल ने ये बातें कही थीं। 3 देशों के प्रतिनिधियों ने पहुंचे थे कॉन्फ्रेंस में राजस्थान सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन की 31वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भारत के सात राज्यों और राजस्थान के 20 से अधिक जिलों के प्रतिभागियों के साथ-साथ तीन देशों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। यह सेमिनार भारतीय ज्ञान परंपरा पर केंद्रित थी और इसका आयोजन ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में किया गया था। पाकिस्तान ने पहले घुट्‌टी पी मुख्य मेहमान के रूप में बोलते हुए, प्रिंसिपल मनोज बेहरवाल ने पाकिस्तान के निर्माण पर टिप्पणी की। बेहरवाल ने कहा- पाकिस्तान ने पहले घुट्‌टी पी उसके गीत गाए, उसे नहलाया गया और उसका सब कुछ कराया गया, जिसके कारण वह बड़ा भाई बन गया। भारत बाद में अस्तित्व में आया। बेहरवाल ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक राष्ट्र घोषित कर दिया और सोचा कि वह बहुत कुछ हासिल कर लेगा, लेकिन बाद में भारत ने उसे 45 करोड़ रुपए दिए ताकि वह अपनी जिंदगी जी सके। हालांकि, पाकिस्तान ने उन पैसों को आतंकवाद पर सट्‌टा लगाने में बर्बाद कर दिया। राजनीति भारत के समाज को तोड़ने का काम करती थी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बेहरवाल ने यह भी कहा कि 2014 के बाद भारतीय राजनीति और भारत के समाज के बीच भारतीय ज्ञान परंपरा का कनेक्शन पहली बार हुआ है। उन्होंने दावा किया कि इससे पहले, राजनीति भारत के समाज को तोड़ने का काम करती थी, जिससे समाज परेशान था और यह नहीं जानता था कि क्या करना है। कौम अपना इतिहास नहीं जानती बेहरवाल ने कहा- भारतीय ज्ञान परम्परा, जिसे आईकेएस कहते हैं, लेकिन बीकेएस होना चाहिए। आई हटा देना चाहिए और बी लगाना चाहिए। थोड़ी गड़बड़ है। अम्बेडकर ने कहा कि जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती, उसका पतन निश्चित है। पढ़े लिखे लोगों का समाज से कनेक्शन कट हो चुका है। ऐसे लोगों को समाज के लिए कुछ न कुछ करते रहना चाहिए। ये अतिथि इनको मिला सम्मान विशिष्ट अतिथि सी ए अंकुर गोयल थे। मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के प्रोफेसर एम एल शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रेखा मंडोवरा ने की। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक डॉ दुष्यंत पारीक व सह समन्वयक डॉ मानक राम सिंगारिया थे। सर्वश्रेष्ठ पत्र वाचन का पुरस्कार शोधार्थी तन्मय शर्मा, लकी बिरजानिया, कृष्णा गोसाई एवं टीना शर्मा को प्राप्त हुआ। ऑनलाइन प्रस्तुतकर्ता आसिफ अहमदी और अफगानिस्तान से आए शोधार्थी जकारिया को भी पुरस्कार मिला। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर हरीश कुमार (हिंदी) एवं श्वेता स्वामी (अंग्रेजी) ने किया।

Continue reading on the app

अविमुक्तेश्वरानंद बोले- केशव मौर्य को डांटा जा रहा:उन्हें आने नहीं दिया जा रहा, समझदार नेता को दबा दिया गया

प्रयागराज में अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बार फिर डिप्टी सीएम केशव मौर्य की तारीफ की। सोमवार सुबह उन्होंने कहा, "अगर केशव मौर्य का बस चलता तो वो कब का हमें नहलाकर चले गए होते। उनको डांटा जा रहा है। यहां आने नहीं दिया जा रहा है। एक समझदार नेता को दबा दिया गया।" दरअसल, रविवार को केशव मौर्य प्रयागराज पहुंचे। सर्किट हाउस में शंकराचार्य विवाद से जुड़े सवाल पर कहा, "जब मुझसे बात करने को कहा जाएगा, जरूर करूंगा। मैं पूज्य शंकराचार्य से प्रार्थना कर सकता हूं, उनके चरणों में शीश झुकाकर निवेदन करता हूं कि संगम में स्नान कर विवाद खत्म करें।" माघ मेला प्रशासन और अविमुक्तेश्वरानंद के बीच 9 दिन से विवाद चल रहा है। कम या खत्म होने की बजाए मामला बढ़ता जा रहा है। रविवार को अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था, "कितना भी जुल्म कर लो, पीछे नहीं हटूंगा।" वहीं, सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में आ गए। उन्होंने कहा, "किसी व्यक्ति को यह साबित करना पड़े कि वह शंकराचार्य है, इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है।" अब तक क्या हुआ, जानिए- 18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर अविमुक्तेश्वरानंद पालकी में स्नान के लिए जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोककर पैदल जाने को कहा। विरोध पर शिष्यों से धक्का-मुक्की हुई। मारपीट हुई। पुलिस उनकी पालकी खींचकर दूर ले गई। इसके बाद वे शिविर के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रशासन ने दो नोटिस दिए। पहले में शंकराचार्य की पदवी लिखने पर और दूसरे में मौनी अमावस्या के दिन हंगामा करने पर सवाल पूछे। चेतावनी दी गई कि माघ मेले से बैन किया जा सकता है। अविमुक्तेश्वरानंद ने दोनों नोटिसों का जवाब दिया। 24 जनवरी की रात उनके शिविर में कट्टर सनातनी सेना के 8–10 युवक नारे लगाते पहुंचे और घुसने की कोशिश की। ‘आई लव बुलडोजर बाबा’ और ‘योगी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। शिष्यों से धक्का-मुक्की हुई। इस पर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- जितना जुल्म होगा, उतनी मजबूती से कदम उठाऊंगा। शंकराचार्य विवाद और माघ मेले से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup में Pakistan की धमकी बेअसर, ICC का Backup Plan तैयार, बांग्लादेश करेगा वापसी!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम द्वारा 2026 टी20 विश्व कप का बहिष्कार करने या भारत के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच से हटने की संभावना कम ही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को तब से असमंजस में डाल रखा है जब उसने इस बड़े आयोजन में भाग लेने की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। विश्व कप में बांग्लादेश की जगह आईसीसी द्वारा लिए जाने के बाद पीसीबी बेहद नाराज था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुरक्षा चिंताओं के कारण आईसीसी से अपने मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में आयोजित करने का अनुरोध किया था, लेकिन आईसीसी को उनकी मांग स्वीकार करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिला, और जब बांग्लादेश अपने रुख पर अड़ा रहा, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया गया।
 

इसे भी पढ़ें: India-Pakistan सीरीज क्यों नहीं? Saqlain Mushtaq ने बताई असली वजह, Politics को ठहराया दोषी


इन सबके बीच पाकिस्तान ने आगामी पुरुष टी20 विश्व कप में अपनी भागीदारी को लेकर अंतिम फैसला कम से कम शुक्रवार तक के लिए टाल दिया और टूर्नामेंट से बाहर किए गए बांग्लादेश के साथ एकजुटता दिखाते हुए भारत के खिलाफ अपने अहम मैच का बहिष्कार करने पर विचार कर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद कहा कि बोर्ड पुरुषों के टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लेगा। नकवी ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की कि सोमवार को प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। नकवी ने ट्वीट किया कि मेरी प्रधानमंत्री के साथ लंबी बैठक हुई और मैंने उन्हें आईसीसी मामले के बारे में बताया। उन्होंने निर्देश दिया कि हम सभी विकल्पों पर विचार करते हुए इसे सुलझाएं। उन्होंने कहा कि यह तय हुआ कि आखिरी फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने नकवी से कहा कि पाकिस्तान को बांग्लादेश को हर संभव मदद देनी चाहिए जिसे हाल में सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को कई स्थितियों के बारे में बताया गया जिसमें पाकिस्तान का विश्व कप के लिए अपनी टीम नहीं भेजना या टूर्नामेंट में हिस्सा लेना लेकिन 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करना शामिल है। पीसीबी ने पहले कहा था कि बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बदलती स्थिति को देखते हुए सरकार ही इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भागीदारी पर आखिरी फैसला लेगी। 
 

इसे भी पढ़ें: एयरपोर्ट डील कैंसिल...3 घंटे की भारत यात्रा के बाद UAE ने लिया बड़ा फैसला, भारत के लिए पाक पर की 'स्ट्राइक'!


क्या आईसीसी पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश को शामिल करेगा?

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने पीसीबी को टी20 विश्व कप से हटने पर होने वाले गंभीर परिणामों से अवगत करा दिया है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान पर द्विपक्षीय श्रृंखलाओं और एशिया कप व विश्व कप सहित बहुराष्ट्रीय आयोजनों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। आईसीसी अन्य बोर्डों को भी सलाह देगा कि वे पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों को एनओसी जारी करना बंद कर दें। इस बीच, अगर पाकिस्तान टी20 विश्व कप से हट जाता है, तो आईसीसी उसकी जगह बांग्लादेश को शामिल करेगा। पाकिस्तान को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने हैं, और उनके हटने से बांग्लादेश की सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी। सूत्रों के अनुसार अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है, तो बांग्लादेश को ग्रुप ए में उनकी जगह लेने और बीसीबी के मूल अनुरोध के अनुसार श्रीलंका में अपने सभी मैच खेलने का अवसर दिया जाएगा। इस व्यवस्था से रसद संबंधी सीमित चुनौतियां ही उत्पन्न होंगी। 
Tue, 27 Jan 2026 13:11:56 +0530

  Videos
See all

India-EU Trade Deal: इंडिया–EU ट्रेड डील का थोड़ी देर में ऐलान, समझौते के अहम फैक्टर समझिए | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T07:39:12+00:00

All Party Meeting: बजट सत्र से पहले ऑल पार्टी मीटिंग #aajtak #shorts #latestnews #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T07:38:00+00:00

Shakeel Ahmad ने कहा, 'Congress में शीर्ष नेतृत्व सिर्फ Rahul Gandhi हैं' #rahulgandhi #congress #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T07:38:30+00:00

Jammu-Srinagar: Jammu-Sringar Highway पर बर्फबारी से लगा जाम, बर्फ हटाने के काम में जुटा प्रशासन #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T07:38:30+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers