'जब टेस्ट और स्कूल का टाइम होता', ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद सूर्यकुमार यादव को क्यों याद आए स्कूल के टीचर्स और प्रिंसिपल
Suryakumar Yadav Statement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को गुवाहाटी में तीसरा टी-20 मैच खेला गया. इस मैच को भारत ने एकतरफा अंदाज में जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया. सूर्या ने 26 गेंदों पर 57 रन की विस्फोटक पारी खेलकर नाबाद लौटे. आइए जानते हैं कि सूर्या ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद क्या-क्या कहा..
सूर्या को क्यों याद आए टीचर्स और प्रिंसिपल?
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 26 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.23 का रहा. इस खतरनाक पारी के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्या ने अपने स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल को याद किया.
सूर्या से पूछा गया कि क्या आपके स्कूल के समय में डोमिनेशन को ऐसे ही डिफाइन किया जाता था? इसपर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रिंसिपल और टीचर्स ने मुझे यह गेम खेलने के लिए बहुत सारा टाइम दिया. जब टेस्ट और स्कूल का टाइम होता था, तो वे मुझे बहुत सारी छुट्टियां देते थे. मुझे लगता है कि वहीं से, मैं बहुत प्रैक्टिस करता था, ग्राउंड पर जाता था और वहां से सीखता था.'
????to ???? FIFTIES ????
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
Captain Surya Kumar Yadav with his 2️⃣3⃣rd half-century ????
Updates ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zEkjTRFicb
चेज को लेकर क्या बोले Suryakumar Yadav?
गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 154 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबानों ने महज 10 ओवर में ही हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
चेज के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने इस बारे में बात की है. यह वही क्रिकेट है, जो हम खेलना चाहते हैं, चाहे हम पहले बैटिंग करें या चेज करें. बेशक, उदाहरण के लिए, अगर कल हम 20 पर 3 या 40 पर 4 होते हैं, तो हमें पता है कि बैटिंग कैसे करनी है. लेकिन अगर आप अलग तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि आगे बढ़ने का यह सबसे अच्छा तरीका है. और मैं टॉप 2-3 बैट्समैन के बारे में क्या कहूं? उन्होंने मेरा काम बहुत आसान कर दिया.'
रवि बिश्नोई की कप्तान ने की तारीफ
Success for Ravi Bishnoi! ????
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
Sharp catch behind the stumps from Sanju Samson ????????
New Zealand 97/4 after 13 overs
Updates ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/AwHyNm2LyU
न्यूजीलैंड को 153 रन पर रोकने में रवि बिश्नोई की भी अहम भूमिका रही. उन्होंने अपने स्पेल में 18 रन देकर 2 विकेट झटके. रवि बिश्नोई के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके प्लान काफी क्लियर हैं. उन्हें अपनी ताकत पता है, उन्हें अपनी बॉलिंग बहुत अच्छे से पता है. जब भी टीम मुश्किल में होती है, जब भी टीम प्रेशर में होती है, उन्होंने हमेशा अच्छा परफॉर्म किया है। इसलिए उन्हें टीम में पाकर बहुत अच्छा लगा। और वरुण को भी अच्छा रेस्ट मिला, तो हां.'
ये भी पढ़ें: अभी भी तुमने... अभिषेक शर्मा की पारी पर वायरल हुआ युवराज सिंह का पोस्ट, गुरू ने ऐसे की खिंचाई
ट्रंप ने व्हाइट हाउस बॉलरूम प्रोजेक्ट का बचाव किया, कहा- निर्माण कार्य रोकने से होगा भारी नुकसान
वाशिंगटन, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह व्हाइट हाउस में एक बड़ा और भव्य बॉलरूम कॉम्प्लेक्स बना रहे हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक निजी तोहफा है। ट्रंप का कहना है कि संरक्षण से जुड़े कुछ लोग इस प्रोजेक्ट को रोकने के लिए देर से मुकदमा कर रहे हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक विस्तृत बयान में बताया कि इस बॉलरूम पर करीब 300 मिलियन से 400 मिलियन डॉलर का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही यह काम संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना और सीक्रेट सर्विस के साथ मिलकर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना में जनता के कर का एक भी पैसा नहीं लगेगा।
ट्रंप ने लिखा, मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, उसके अलावा, दुनिया के सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत बॉलरूम में से एक बना रहा हूं, जिसमें महान अमेरिकी देशभक्तों के 300 मिलियन डॉलर से ज़्यादा पैसे लगे हैं, और शुरू से ही संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना और सीक्रेट सर्विस के साथ मिलकर काम कर रहा हूं। ये संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक तोहफा है, जिसमें टैक्सपेयर्स का कोई पैसा नहीं लगा है। ट्रंप ने बताया कि अंतिम लागत अंदर की फिनिशिंग के दायरे और गुणवत्ता पर निर्भर करेगी।
उन्होंने बताया कि व्हाइट हाउस में लंबे समय से एक बड़े इनडोर हॉल की जरूरत महसूस की जा रही थी, जहां आधिकारिक कार्यक्रम हो सकें। ट्रंप के मुताबिक पिछले 150 सालों से कई राष्ट्रपतियों और सरकारों ने ऐसी जगह की जरूरत बताई थी।
ट्रंप ने कहा कि नया बॉलरूम बनने के बाद व्हाइट हाउस को बड़े सरकारी कार्यक्रमों, डिनर, बैठकों, सम्मेलनों और शपथ ग्रहण जैसे आयोजनों के लिए लॉन में लगाए जाने वाले अस्थायी और असुरक्षित टेंट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उनका कहना है कि मौसम और सुरक्षा के लिहाज से खुले या अस्थायी ढांचे जोखिम भरे होते हैं।
ट्रंप ने यह भी कहा कि इस परियोजना की जानकारी पहले से सभी को थी, इसके बावजूद अब इसके खिलाफ मुकदमा किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर तथाकथित रेडिकल लेफ्ट नेशनल ट्रस्ट फॉर हिस्टोरिक प्रिज़र्वेशन ने केस किया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी कई सामान पहले ही मंगाए जा चुके हैं या मंगाने की तैयारी है। अब इस काम को रोकना संभव नहीं है, बहुत देर हो चुकी है।
ट्रंप ने सवाल उठाया कि मुकदमा इतनी देर से क्यों किया गया, जबकि कांग्रेस ने कभी इस परियोजना को रोकने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में क्या हो रहा है, यह सबको पता था।
उन्होंने व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग के बारे में चिंताओं पर भी जवाब दिया, जो प्रस्तावित नए हिस्से के पास है। ट्रंप ने कहा कि सालों से इस स्ट्रक्चर में पहले ही काफी बदलाव किए जा चुके हैं। उन्होंने लिखा, जो लोग इसमें दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए बता दूं कि छोटा सा ईस्ट विंग सालों से इतना बदल दिया गया था, बनाया और फिर से बनाया गया था, कि अब यह ओरिजिनल बिल्डिंग जैसा बिल्कुल नहीं दिखता।
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट को संयुक्त राज्य अमेरिका की मिलिट्री और सीक्रेट सर्विस के उच्चतम स्तरों की डिज़ाइन, सहमति और मंज़ूरी मिली हुई थी। उन्होंने कहा कि मुकदमा दायर करने से पहले ही वह बात सामने आ गई है जिसे उन्होंने पहले एक टॉप-सीक्रेट बात बताया था।
ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर इस समय निर्माण कार्य रोका गया, तो इससे व्हाइट हाउस, अमेरिका और इससे जुड़े सभी लोगों को भारी नुकसान होगा, क्योंकि अब तक बहुत सारा काम और खर्च पहले ही किया जा चुका है।
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation














.jpg)









