'नामुमकिन से भी ज्यादा है', अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाने के बाद क्यों कही ये बात?
Abhishek Sharma Statement: भारतीय स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल की विस्फोटक बल्लेबाजी की. अभिषेक ने महज 14 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और फिर 340 की स्ट्राइक रेट से 68 रन ठोक दिए. हालांकि, वह 12 गेंदों पर फिफ्टी वाले युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. तो आइए जानते हैं कि अपनी इस विस्फोटक और छक्के-चौकों की बारिश वाली पारी के बाद अभिषेक ने क्या-क्या कहा...
अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह के रिकॉर्ड तोड़ने पर क्या कहा?
गुवहाटी में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और महज 14 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और फिर सिर्फ 20 गेंदों पर 68 रन बनाए. मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अभिषेक शर्मा ने कहा, 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाने पर अभिषेक शर्मा ने कहा, मेरी टीम मुझसे यही चाहती है और मैं हर बार इसे करना चाहता हूं. लेकिन जाहिर है, हर बार ऐसा करना आसान नहीं होता, लेकिन मुझे लगता है कि यह सब मेंटल भी है और इसके लिए आपके ड्रेसिंग रूम का माहौल भी मायने रखता है.
FIFTY off just 14 deliveries ????
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
Second-fastest T20I fifty ever by an Indian in Men's Cricket ????????
Abhishek Sharma on a roll ????
Updates ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank ️ pic.twitter.com/HnIVrRCC26
पहली गेंद पर एक और छक्का मारने के सवाल पर अभिषेक ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं पहली गेंद से ही ऐसा करना चाहता हूं. यह बस एक इंस्टिंक्ट है जो मुझे विकेटों के बीच मिलती है. मैं गेंदबाज के बारे में सोचता हूं कि अगर वह मुझे पहली गेंद पर आउट करना चाहता है, तो वह मुझे क्या गेंद फेंक सकता है और यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है और मैं बस उस गेंद पर खेलना चाहता हूं.'
क्रीज़ से बाहर निकलकर और लेग-साइड की तरफ जाकर ऑफ-साइड में खेलने पर अभिषेक ने कहा, 'अगर आप देखें, तो यह सब फील्ड प्लेसमेंट के बारे में है क्योंकि अगर मुझे लेग-साइड में फील्डिंग नहीं मिलती है तो मैं कभी भी लेग-साइड में बाहर नहीं निकलता, क्योंकि अगर मुझे अपने लिए जगह मिलती है, तो मेरे पास ऑफ-साइड में पूरा ग्राउंड होता है. तो, यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है। मैं बस फील्ड के हिसाब से खेलना चाहता हूं.'
युवराज सिंह के रिकॉर्ड को लेकर क्या बोले अभिषेक शर्मा?
युवराज सिंह के नाम भारत के लिए फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 12 गेंदों पर ये कारनामा किया था. युवी की सबसे तेज T20 फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ने वाले सवाल पर अभिषेक ने कहा, 'किसी के लिए भी ये नामुमकिन से भी अधिक है, लेकिन फिर भी, आप कुछ नहीं जानते. कोई भी बल्लेबाज ऐसा कर सकता है क्योंकि मुझे लगता है कि इस सीरीज में सभी बल्लेबाज बहुत अच्छा खेल रहे हैं और आगे भी मजा आने वाला है.'
Still can’t get a 50 off 12 balls, can you? ???? Well played - keep going strong! ???????? @OfficialAbhi04 #IndVSNz pic.twitter.com/6MQe1p6sx4
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 25, 2026
अभिषेक शर्मा ने खेली आतिशी पारी
न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. ओपनिंग करने आए अभिषेक ने पहले तो महज 14 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. वो रुके नहीं और तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने महज 20 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 68 रन जड़ दिए. उनका स्ट्राइक रेट 340 का रहा.
ये भी पढ़ें: अभी भी तुमने... अभिषेक शर्मा की पारी पर वायरल हुआ युवराज सिंह का पोस्ट, गुरू ने ऐसे की खिंचाई
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें गणतंत्र दिवस पर क्या हैं आपके शहर में तेल के रेट
Petrol Diesel Price Today: देश की तेल विपरण कंपनियों ने हर दिन की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी. 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. बता दें कि देशभर में पिछले करीब ढाई-तीन साल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ा बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, हर दिन ईंधन के दाम में कुछ पैसों का उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिलता है. बता दें कि ईंधन की नई कीमतें जारी होने के तुरंत बाद देशभर में लागू हो जाती है.
वैश्विक बाजार में आज भी महंगा हुआ कच्चा तेल
उधर वैश्विक बाजार में आज यानी सोमवार को लगातार दूसरे दिन क्रूड की कीमतों में उछाल देखने को मिला. 26 जनवरी 2026 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.07 डॉलर यानी 0.11 प्रतिशत उछाल के साथ 61.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.03 डॉलर यानी 0.05 प्रतिशत तेजी के साथ 65.91 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
| शहर | पेट्रोल (₹/लीटर) | डीज़ल (₹/लीटर) |
|---|---|---|
| दिल्ली | 94.77 | 87.67 |
| मुंबई | 103.54 | 90.03 |
| कोलकाता | 105.54 | 92.02 |
| चेन्नई | 100.93 | 92.48 |
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















