हरियाणा में एक्ट्रेस से बदसलूकी का फोटो:स्टेज के पास गुलाब लेकर खड़ा व्यक्ति; मौनी रॉय ने फिंगर दिखा छोड़ा शो, बोलीं- मुझपर फूल फेंके
एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ करनाल में हुई बदसलूकी का एक फोटो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि मौनी जब स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं, तब बिल्कुल आगे खड़ा उम्रदराज व्यक्ति हाथों में गुलाब लिए खड़ा हैं। 24 जनवरी को मौनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी खुद पर गुलाब फेंकने की बात लिखी थी। एक वीडियो में दिख रहा है कि परफॉर्मेंस के बीच ही अचानक मौनी के चेहरे के भाव बदल गए। वो असहज महसूस करती हैं। फिर मिडिल फिंगर दिखाते हुए एग्जिट की तरफ बढ़ती हैं। हालांकि इस दौरान वो एक तरफ फ्लाइंग किस भी करती हैं। मौनी ने स्टोरी में जिस इवेंट का जिक्र किया था, वो 23 जनवरी को करनाल के नूर महल होटल में था। यहां राइस एक्सपोर्टर के बेटे की शादी थी। इसमें BJP के स्थानीय विधायक जगमोहन आनंद भी पहुंचे थे। मौनी रॉय से पहले मलाइका अरोड़ा ने गुड़ नाल इश्क मीठा…समेत की गानों पर परफॉर्म किया था। सबसे पहले जानिए ये क्या कार्यक्रम था, जिसमें बदसलूकी हुई नूर महल में राइस एक्सपोर्टर के बेटे की शादी का फंक्शन करनाल के सेक्टर 32-33 में स्थित होटल नूर महल में 23 जनवरी को राइस एक्सपोर्टर भूषण गोयल के बेटे अक्षत गोयल की शादी थी। समारोह को भव्य बनाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस को डांस परफॉर्मेंस देने के लिए बुलाया गया था। मुंबई से डांसरों का एक दल भी पहुंचा था। विधायक जगमोहन आनंद समेत कई हस्तियां नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचीं। पहले मलाइका अरोड़ा ने पंजाबी गानों पर परफॉर्म किया मुन्नी बदनाम हुई, अनारकली डिस्को चली, चल छैंया-छैंया समेत बॉलीवुड को कई हिट डांस नंबर दे चुकीं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने दिलकश अंदाज में प्रस्तुति दी। "गुड़ नाल इश्क मीठा" पर जब उन्होंने परफॉर्म किया, तब कई मेहमान स्टेज के पास तक पहुंच गए। इस दौरान कई मेहमान मोबाइल से वीडियो बनाते और "ओए-होए" करते नजर आए। समारोह में शामिल कुछ मेहमानों ने दैनिक भास्कर एप की टीम को बताया कि कुछ लोग सीमा लांघते दिखे। मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर घटना के बारे में बताया... अब जानिए सामने आए फोटो और वीडियो क्या कहानी कह रहे उम्रदराज मेहमान एक्ट्रेस को गुलाब दिखा रहा इस कार्यक्रम में शामिल एक मेहमान ने दैनिक भास्कर ऐप की टीम को एक फोटो दी, जिसमें एक्ट्रेस मौनी रॉय स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं। स्टेज के बिल्कुल पास खड़े एक सूटेड-बुटेड उम्रदराज मेहमान हाथ में गुलाब का फूल लेकर मौनी रॉय को दिखा रहे हैं। वहीं, एक वीडियो में दिख रहा है कि परफॉर्मेंस के दौरान एक्ट्रेस मिडिल फिंगर दिखाकर अपनी नाराजगी जता रही हैं। इसके बाद डांस ट्रूप अचानक रुक जाता है। आरोप- मना करने के बावजूद फूल फेंके गए मौनी ने बताया कि विरोध के बावजूद उन लोगों ने गुलाब के फूल उनकी ओर फेंकने शुरू कर दिए। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और आयोजक इस बदतमीजी को रोकने में नाकाम नजर आए। मंच पर मौजूद एक कलाकार के लिए यह स्थिति बेहद असहज और अपमानजनक थी। लो एंगल वीडियो से डिजिटल हरासमेंट का आरोप मौनी रॉय ने लिखा कि स्टेज ऊंचाई पर होने का फायदा उठाकर नीचे खड़े कुछ लोग जानबूझकर लो एंगल से उनके वीडियो बना रहे थे। उनके मुताबिक यह सिर्फ बदतमीजी नहीं, बल्कि डिजिटल हरासमेंट का भी मामला है। संस्कृति पर गर्व, लेकिन व्यवहार पर नाराजगी अपनी पोस्ट में मौनी रॉय ने साफ शब्दों में लिखा कि उन्हें अपने देश और संस्कृति से प्यार है, लेकिन मर्द होने के घमंड में किया गया ऐसा व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने इस सोच को बदलने की जरूरत बताई। -------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा इवेंट में मौनी रॉय के साथ बदसलूकी:एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा- लोगों ने अश्लील टिप्पणी की और गालियां दीं एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हरियाणा के करनाल में हुए एक इवेंट के दौरान दर्शकों द्वारा की गई बदसलूकी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि इवेंट के दौरान कुछ लोगों का व्यवहार बेहद शर्मनाक और असहज करने वाला था। पढ़ें पूरी खबर...
मुरादाबाद में हिंदू सहेली को जबरन पहनाया बुर्का, 5 मुस्लिम लड़कियों पर FIR, इलाके में सनसनी
मुरादाबाद में हिंदू सहेली को जबरन पहनाया बुर्का, 5 मुस्लिम लड़कियों पर FIR, इलाके में सनसनी
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Samacharnama














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)





