26 जनवरी यानी आज कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड देश की एकता और गौरव का प्रतीक है. इसे देखने हजारों लोग पहुंचते हैं और उनकी सुरक्षा के लिए कड़ी जांच होगी. जिसमें प्रतिबंधित सामान साथ लाने पर एंट्री रोकी जा सकती है. ऐसे में परेड में पहुंचने से पहले नियम जानना जरूरी है.
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का थीम वंदे मातरम के 150 वर्ष है.
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास आज 52 साल के हो गए हैं. 27 जनवरी, 1974 को श्रीलंका के मतुमगाला में जन्मे वास ने अपने प्रोफेशनल करियर में 1342 विकेट झटके. जानिए उनके करियर की बड़ी बातें. Tue, 27 Jan 2026 00:01:19 +0530