Responsive Scrollable Menu

बीएचयू प्रोफेसर श्याम सुंदर अग्रवाल ने पद्मश्री को 38 साल की मेहनत का नतीजा बताया

वाराणसी, 25 जनवरी (आईएएनएस)। कालाजार के उपचार में ऐतिहासिक योगदान देने वाले बीएचयू के प्रोफेसर श्याम सुंदर अग्रवाल को पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की गई है। पुरस्कार की घोषणा के बाद प्रोफेसर अग्रवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए भारत सरकार का आभार जताया।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित पद्म सम्मानों में बीएचयू के दो प्रोफेसरों को स्थान मिला है, जिसमें श्याम सुंदर अग्रवाल का नाम भी शामिल है। प्रो. अग्रवाल ने भारतीय कालाजार उपचार में लिपिड आधारित लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी की एकल खुराक विकसित की, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मान्यता दी और जिसे भारत के कालाजार नियंत्रण कार्यक्रम में अपनाया गया।

उन्होंने कालाजार के लिए मल्टी ड्रग थेरेपी का सफल परीक्षण किया, जिसे डब्ल्यूएचओ ने भी अनुमोदित किया है। पेरेमोमाइसिन और मिल्टेफोसीन के संयोजन का उपयोग आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है। इसके साथ ही मिल्टेफोसीन जैसी प्रभावी दवा के विकास और आरके-39 स्ट्रिप जांच के प्रथम परीक्षण का श्रेय भी उन्हें जाता है।

श्याम सुंदर अग्रवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, मैं खुद को यूनिक नहीं मानता, बल्कि एक साधारण इंसान हूं। मैं बिहार, मुजफ्फरपुर से आता हूं। वहां पर कालाजार का प्रकोप बहुत ज्यादा था। लाखों की संख्या में इसके मरीज होते थे, जिनमें हजारों की मौत होती थी। इन मरीजों के पास पैसा नहीं होता था, और रोग का पता लगने में ही 3-4 सप्ताह लग जाते थे, जो काफी खर्चीला था। 80 के दशक में इस बीमारी का पता लगाने में ही 400 से 500 रुपए लगते थे।

मुझे लगा कि मैं इस क्षेत्र में कुछ कर सकता हूं। इसलिए हमने एक टेस्ट ईजाद किया, जिसका मैंने टेस्ट किया। इसके बाद दुनिया में पहली बार हमने दिखाया कि कालाजार और इससे संबंधित बीमारी की डायग्नोसिस में हफ्तों और महीनों का समय लगता था, जो 10 मिनट में होने लगी। यह इस सफलता का पहला कदम था।

कालाजर की बीमारी में उपयोग होने वाली दवाओं की हालत बहुत खराब थी। 100 मरीजों का इलाज होता था, तो उसमें से 35-36 मरीज ही ठीक होते थे, जिनमें से 12-15 मरीज मर जाते थे। उस समय बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवा काम करना बंद कर दी थी। उस समय हमने बताया कि सिर्फ एक-तिहाई मरीज ही दवा से ठीक हो रहे हैं। इसके बाद 1990 के आस-पास सरकार ने कालाजार कंट्रोल प्रोग्राम निकाला था, जो सफल नहीं हो पाया। फिर दवा बदली गई। मैं भी उसपर हुई मीटिंग का हिस्सा था।

इसके बाद कालाजार की दवाओं पर कई सारे शोध हुए। 2002 में एक बड़ा शोध हुआ, जिसे मैं लीड कर रहा था। करीब-करीब 300 मरीजों पर शोध हुआ था, जिसमें 94 प्रतिशत एक्यूरेट थी, लेकिन दवा मुंह से खाने वाली थी। दवा को एक महीने लेना पड़ता था और उसकी भी अपनी कुछ परेशानी थी। इस क्षेत्र में मेरा करीब 38 साल का अनुभव रहा।

--आईएएनएस

एससीएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Chhattisgarh: बिलासपुर में लव जिहाद का आरोप, लिव-इन पार्टनर पर पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया. यहां युवती ने लिविंग पार्टनर पर कई गंभीर आरोप लगाए. युवती का आरोप है कि दूसरे धर्म के युवक ने कई सालों तक बिना शादी के साथ उसके साथ रहकर शारीरिक और मानसिक तौर पर उसका शोषण किया. आरोपी युवक का नाम शेख सलमान है. 

जानें क्या है पूरा मामला

पीड़िता ने मारपीट और जान से मारने की कोशिश के भी आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि वह साल 2021 में युवक से संपर्क में आई. तभी इनकी दोस्ती हुई और युवक ने उससे शादी की बात कही लेकिन कभी शादी नहीं की. युवती तब से ही युवक के साथ लिव इन में रह रही थी और इस दौरान बिना विवाह के उनके दो बच्चे भी हुए. पीड़िता का आरोप है कि कई सालों तक साथ रहने के बाद भी अब युवक उसे प्रताड़ित कर रहा है. 

पुलिस ने शुरू की जांच 

हिंदू संगठनों की मदद से पीड़िता ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई. सरकंडा पुलिस जांच के बाद कारवाई की बात कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर उचित कारवाई की जाएगी.
 

 

Continue reading on the app

  Sports

Ravi Bishnoi: रवि बिश्नोई ने 355 दिन क्या किया? ऐसे की थी टीम इंडिया में धुरंधर जैसी वापसी की तैयारी

India vs New Zealand, 3rd T20I: न्यूजीलैंड के साथ तीसरे T20 में रवि बिश्नोई की 355 दिन बाद टीम इंडिया की जर्सी में वापसी हुई. उन्होंने 2 फरवरी 2025 को अपना आखिरी मैच खेला था. इतने लंबे अंतराल पर वापसी के बाद भी उनका खेल धुरंधर वाला रहा. Mon, 26 Jan 2026 08:33:19 +0530

  Videos
See all

Republic Day 2026 Parade LIVE : गणतंत्र दिवस समारोह | PM Modi | Hindi News | Republic Day 2026 live #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T03:02:51+00:00

Iran America War Update: अमेरिका ने तानी 800 मिसाइलें, ईरान की 2000 मिसाइलें देख ट्रंप ले उड़े होश! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T03:02:00+00:00

Republic Day 2026 : देशभर में आज 77वां गणतंत्र दिवस की उत्साह, EU मेहमानों के साथ दिखेगी ताकत #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T03:05:05+00:00

CM Yogi: ‘बबुआ’ को गरीबों के लिए फुर्सत नहीं थी: योगी #cmyogi #akhileshyadav #uppolitics #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T03:04:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers