Republic Day से पहले रिलीज हुआ शिल्पी राज का नया धमाकेदार होली सॉन्ग, सुनते ही फैंस हुए इमोशनल
Shilpi Raj New Bhojpuri Holi Song: रिपब्लिक डे से पहले भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक खास तोहफा सामने आया है. मशहूर सिंगर शिल्पी राज का नया होली स्पेशल सॉन्ग 'होली फौजी के' रिलीज होते ही लोगों के दिलों को छू गया है. ये गाना ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने में होली के रंग, गांव का माहौल और फौजी परिवार की इमोशनल को बहुत ही सादगी से दिखाया गया है. शिल्पी राज की मीठी और भावुक आवाज ने गाने में जान दाल दी है.
शिल्पी राज का नया सॉन्ग
इस गाने के वीडियो में भोजपुरी एक्टर विजय चौहान और एक्ट्रेस क्वीन शालिनी नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वीडियो में गांव की होली, रंग, गुलाल और फौजी की पत्नी के जज्बात को खूबसूरती से दिखाया गया है. गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं. वहीं कान्हा सिंह का म्यूजिक और अंकित सिंह की मिक्सिंग गाने को और भी खास बना देती है. डायरेक्टर विभांशु तिवारी और कोरियोग्राफर असलम जी ने गाने को अच्छा ढंग से पेश किया है.
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई लोगों ने लिखा कि ये गाना एक फौजी के दिल की कहानी बयां करता है. किसी ने कहा कि इसके बोल और म्यूजिक दोनों कमाल के हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने विजय चौहान की तारीफ करते हुए लिखा कि उनका इंडियन लुक और एक्टिंग शानदार है. कई फैंस ने गाने को इमोशनल बताया और पूरी टीम को सलाम किया.
ये भी पढ़ें: 54 के उम्र में Abhijit Majumdar का निधन, 4 महीना से कोमा में थे 700 गाने बनाने वाले म्यूजिक कंपोजर
गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी भारत के कौशल से सशक्तीकरण की कहानी
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर अपनी भव्य झांकी कौशल से सशक्त: आत्मनिर्भर, भविष्य के लिए तैयार भारत का निर्माण का प्रदर्शन करेगा। यह जानकारी सरकार की ओर से रविवार को दी गई।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह झांकी कौशल द्वारा संचालित, युवा शक्ति द्वारा निर्देशित और नवाचार से सक्षम होकर आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार राष्ट्र के रूप में भारत के परिवर्तन की एक शक्तिशाली कहानी पेश करती है।
बयान में आगे कहा गया ति इस झांकी का नेतृत्व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के अखिल भारतीय टॉपर्स कर रहे होंगे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह 2025 में सम्मानित किया गया था। कौशल के क्षेत्र में भारत की बढ़ती वैश्विक पहचान को और मजबूत करते हुए मंत्रालय ने हाल ही में ताइपे में आयोजित वर्ल्डस्किल्स एशिया प्रतियोगिता 2025 में पदक और पदक और उत्कृष्टता पदक भी जीते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय कौशल प्लेटफार्मों पर देश की बढ़ती उत्कृष्टता का प्रतीक है और उच्च-स्तरीय कौशल में भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करता है।
मंत्रालय के मुताबिक, झांकी में पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आधुनिक प्रौद्योगिकीविदों के साथ सम्मानित किया गया, जो आत्मनिर्भरता को दर्शाता है,जहां विरासत कौशल और नए जमाने की क्षमताएं एक साथ प्रगति करती हैं।
झांकी के केंद्र में एक मानव मस्तिष्क दर्शाया गया है, जो एक ओर रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच तथा दूसरी ओर अर्जित विश्लेषणात्मक कौशल का प्रतीक है। इसके दोनों ओर आपस में जुड़े दो हाथ पीएम-सेतु के माध्यम से सुदृढ़ हुए सरकार–उद्योग साझेदारी को दर्शाते हैं-यह 1,000 सरकारी आईटीआई के आधुनिकीकरण की महत्वाकांक्षी योजना है। आईटीआई अग्निवीरों के प्रशिक्षण को भी सहायता प्रदान करते हैं, ताकि वे तकनीकी कौशल से युक्त, अनुशासित और सशक्त युवा बनकर राष्ट्रीय सेवा के साथ-साथ आगे सार्थक करियर बना सकें।
मंत्रालय ने बयान के अंत में कहा कि यह झांकी एक ऐसे राष्ट्र के एकीकृत दृष्टिकोण को प्रस्तुत करती है जहां कौशल, विकास को गति देता है, नवाचार अवसरों को सक्षम बनाता है और युवा शक्ति विकसित भारत की ओर भारत की यात्रा में अग्रिम मोर्चे पर खड़े हैं।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















