Responsive Scrollable Menu

पर्थ स्कॉर्चर्स छठी बार BBL चैंपियन बनी:सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया; मार्श ने 44 रन बनाए, रिचर्डसन को 3 विकेट

पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) का खिताब जीत लिया है। टीम ने रविवार को सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से 15वें सीजन का खिताबी मुकाबला हराया। स्कॉर्चर्स के लिए मिचेल मार्श ने 44 रन बनाए, वहीं तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन ने 3 विकेट लिए। सिडनी की खराब शुरुआत पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। सिडनी ने दूसरे ओवर में डेनियल ह्यूजेस का विकेट गंवा दिया, वे 7 रन ही बना सके। स्टीव स्मिथ, विकेटकीपर जोश फिलिपी और कप्तान मोइजेज हेनरिक्स 24-24 रन बनाकर आउट हुए। तीनों के आउट होते ही सिक्सर्स टीम बिखर गई। लाचलान शॉ 14 और जोएल डैविस 19 रन ही बना सके। इनके अलावा बाकी कोई बैटर 10 रन तक भी नहीं पहुंच सका। टीम 132 रन पर सिमट गई। पर्थ के लिए जाय रिचर्डसन और डेविड पैन ने 3-3 विकेट लिए। माहली बियर्डमैन को 2 विकेट मिले। आरोन हार्डी ने 1 विकेट लिया, वहीं एक बैटर रन आउट भी हुआ। मार्श-एलन ने पर्थ को तेज शुरुआत दिलाई 133 रन के टारगेट के सामने मिचेल मार्श और फिन एलन ने पर्थ को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 8 ओवर में 80 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली। एलन 36 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मिचेल स्टार्क ने कैच कराया। नंबर-3 पर उतरे आरोन हार्डी भी 5 रन ही बना सके। उन्हें शॉन एबट ने कॉट बिहाइंड कराया। मार्श भी फिर 44 रन बनाकर आउट हो गए, कप्तान एश्टन टर्नर 2 रन ही बना पाए। विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने फिर कूपर कोनोली के साथ मिलकर 18वें ओवर में पर्थ को जीत दिला दी। कोनोली 4 और इंग्लिस 29 रन बनाकर नॉटआउट रहे। सिडनी से एबट 2 विकेट लिए, जैक एडवर्ड्स को 1 विकेट मिला। बेन ड्वारशस और जोएल डैविस कोई विकेट नहीं ले सके। सबसे ज्यादा टाइटल पर्थ स्कॉर्चर्स के नाम बिग बैश लीग 2011 से खेली जा रही है। सिक्सर्स ने तब पर्थ को ही फाइनल हराकर पहला टाइटल जीता था। पर्थ 2012 में भी रनर-अप ही रही। टीम ने फिर लगातार 2 सीजन के टाइटल जीते और अपना सूखा खत्म किया। स्कॉर्चर्स फिर 2016, 2021 और 2022 में भी चैंपियन बनी। अब 2025-26 सीजन का टाइटल जीतकर टीम सबसे ज्यादा छठी बार चैंपियन बन गई। पर्थ ने शुरुआती 2 सीजन के बाद 2020 में भी सिक्सर्स के खिलाफ ही एक और फाइनल गंवाया था। स्कॉर्चर्स ने चौथी बार सिक्सर्स को फाइनल हराकर टाइटल जीता, इससे पहले टीम ने सिडनी को 2014, 2016 और 2021 में भी खिताबी मुकाबला हराया था। सिक्सर्स ने भी अपने 3 में से 2 टाइटल पर्थ को हराकर ही जीते। इनके अलावा सिडनी थंडर, एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकैन्स ने भी 1-1 टाइटल जीता है। वहीं ब्रिसबेन हीट 2 बार चैंपियन बनी है।

Continue reading on the app

स्कूल में गोविंदा ने किया धामकेदार डांस, बॉलीवुड का सुपरहिट गाना किया रीक्रिएट, दीवाने हुए लोग

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'चीची' यानी गोविंदा बड़े पर्दे से दूर छोटे शहरों के कल्चरल इवेंट में अपना जलवा दिखा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आयोजित दो अलग-अलग स्कूलों के एन्युअल डे में गोविंदा गेस्ट बनकर पहुंचे. जहां उनके पुराने अंदाज ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में सजे गोविंदा जैसे ही मंच पर आए, भीड़ ने उनसे उनके सिग्नेचर डांस की मांग शुरू कर दी. फैंस की फरमाइश का सम्मान करते हुए गोविंदा ने अपने सुपरहिट गाने 'किसी डिस्को में जाएं' पर जबरदस्त डांस किया.

Continue reading on the app

  Sports

इतिहास रचने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ के 41 गांव! पहली बार गूंजेगा राष्ट्रगान, मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

जहां कभी गोलियों की आवाज़ और डर का साया हुआ करता था, अब वहीं राष्ट्रगान की गूंज सुनाई देगी। गणतंत्र दिवस 2026 छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के लिए एक नई शुरुआत लेकर आ रहा है। दशकों तक माओवादी हिंसा और भय के बीच जीने वाले 41 गांवों में पहली बार 77वां गणतंत्र दिवस पूरे सम्मान … Mon, 26 Jan 2026 07:47:23 GMT

  Videos
See all

CM Yogi Flag Hoisting LIVE: 26 जनवरी पर सीएम योगी ने फहराया झंडा | Indian Army | Republic Day 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T03:42:44+00:00

Republic Day Celebration 2026 Live: 26 जनवरी पर Indian Air Force दिखाएगी 'Operation Sindoor' की झलक #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T03:41:51+00:00

Republic Day 2026: सेना की कदमताल से कांप उठेगी दुश्मन देश की धरती! | 77th Republic Day | 26 January #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T03:45:02+00:00

Republic Day 2026 LIVE: गणतंत्र दिवस की कवरेज | PM Modi | Kartavya Path | Delhi | China | Pakistan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T03:45:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers