सावधान! 26 जनवरी को रांची की इन सड़कों पर निकलने से पहले देख लें ये मैप, वरना फंस सकते हैं घंटों जाम में
Ranchi Traffic Advisory: 26 जनवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नई गाइडलाइन जारी की है. जानें किन रास्तों पर भारी वाहनों की नो-एंट्री है, कहां पार्किंग मिलेगी और आम जनता के लिए कौन से रास्ते खुले रहेंगे.
The post सावधान! 26 जनवरी को रांची की इन सड़कों पर निकलने से पहले देख लें ये मैप, वरना फंस सकते हैं घंटों जाम में appeared first on Prabhat Khabar.
पंजाब विशेष स्टील निर्माण क्षेत्र में होगा सबसे आगे, आप मंत्री का दावा- 1003.57 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव
पंजाब ने विशेष स्टील निर्माण क्षेत्र में एक बड़ा ग्रीनफील्ड निवेश हासिल किया है. इससे राज्य के औद्योगिक जगत को मजबूती मिली है. आज यहां जानकारी साझा करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन तथा बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा का दावा है कि करीब 2,200 करोड़ के टर्नओवर वाली ए.आई.एस.आर.एम. मल्टीमेटल्स प्राइवेट लिमिटेड- जो अरोड़ा आयरन ग्रुप का हिस्सा है-ने गांव जसपालों दोराहा-खन्ना रोड, जिला लुधियाना में एक अत्याधुनिक स्टील निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 1003.57 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव पेश किया है.
46 एकड़ के क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा
यह प्रोजेक्ट लगभग 46 एकड़ के क्षेत्र में स्थापित होगा. इससे 920 से अधिक लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न होने की उम्मीद है. इससे क्षेत्र में औद्योगिक रोजगार को बड़ा उछाल मिलने वाला है. यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में लागू किया जाएगा. इसका पहला चरण सितंबर 2027 तक चालू करने का लक्ष्य है. प्रस्तावित यूनिट की स्थापित क्षमता 5.40 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) होगी. यहां कच्चे माल के रूप में स्क्रैप तथा फेरो अलॉयज का उपयोग करके राउंड बार्स, वायर रॉड, कॉइल तथा फ्लैट तैयार किए जाएंगे. इस सुविधा के तहत वर्ष में करीब 350 दिनों के लिए ट्रिपल-शिफ्ट के आधार पर काम करने की योजना है. इस तरह से बड़े पैमाने पर और निरंतरता के साथ उत्पादन किया जा सकेगा.
स्टील उत्पादों के उत्पादन को सक्षम बनाएंगी
अरोड़ा ने कहा कि प्लांट आधुनिक और उन्नत स्टील निर्माण वाली तकनीकों से लैस होगा. इसमें इंडक्शन फर्नेस, इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ), लैडल रिफाइनिंग फर्नेस (एलआरएफ), वैक्यूम डीगैसिंग, आर्गन ऑक्सीजन डीकार्बराइजेशन, निरंतर कास्टिंग मशीनें तथा रोलिंग मिल्स शामिल हैं. ये तकनीकें वर्तमान दौर में बढ़ती मांग वाली औद्योगिक एप्लीकेशनों के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले अलॉय तथा विशेष स्टील उत्पादों के उत्पादन को सक्षम बनाएंगी.
अरोड़ा ने कहा, ‘‘प्रस्तावित निवेश पंजाब के मिश्रित धातु तथा विशेष स्टील इकोसिस्टम को, खासकर ऑटोमोबाइल और ऑटोमोटिव कंपोनेंट सेक्टर के लिए, जहां उच्च-ग्रेड स्टील की मांग लगातार बढ़ रही है. बड़े पैमाने पर मजबूत करेगा.’’ उन्होंने आगे कहा कि यह प्रोजेक्ट उत्तरी भारत के एक प्रमुख औद्योगिक तथा धातु केंद्र के रूप में लुधियाना की स्थिति को और मजबूत करेगा.
पंजाब जल्द ही देश का पसंदीदा निवेश स्थल बन जाएगा
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पंजाब सरकार के औद्योगिक विकास, मूल्य वर्धन, रोजगार सृजन तथा टिकाऊ निर्माण को प्रोत्साहित करने पर आधारित है. इसके अलावा यह प्रोजेक्ट राज्य के मजबूत औद्योगिक आधार, कुशल मानव संसाधन तथा रणनीतिक लॉजिस्टिकल लाभों का सुचारू उपयोग सुनिश्चित करेगा. कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने यह भी कहा कि हमारे माननीय राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की गतिशील अगुवाई के तहत पंजाब जल्द ही देश का सबसे पसंदीदा निवेश स्थल बन जाएगा.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















