पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, रिजवान और हारिस रऊफ बाहर
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश से समर्थन में टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने की धमकी देने के ठीक एक दिन बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्व कप 2026 के लिए सलमान अली आगा के नेतृत्व में पीसीबी ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
बांग्लादेश में एक और हिंदू कट्टरपंथियों की भेंट चढ़ा, बदमाशों ने युवक को जिंदा जलाया
ढाका, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू के साथ बर्बरता की एक और घटना सामने आई है, जिसे जानकर दिल दहल उठेगा। बांग्लादेश के कट्टरपंथी उग्रवादियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। ढाका से करीब 50 किलोमीटर दूर नरसिंगडी में एक गैरेज में सोते समय चंचल चंद्र भौमिक नाम के 23 साल के हिंदू को जिंदा जला दिया गया।
चुनाव से पहले राजनीतिक हत्या और अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा घटना के बाद देश के अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर फिर से डर पैदा हो गया है। पीड़ित का नाम भौमिक है, जो खोकन चंद्र भौमिक का बेटा था। वह कुमिला जिले के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था। भौमिक नरसिंगडी पुलिस लाइन के पास खानाबारी मस्जिद मार्केट इलाके में एक गैरेज में काम करता था।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह शुक्रवार रात अपना काम खत्म करके गराज में ही सो गया था, तभी अनजान हमलावरों ने गैराज में आग लगा दी। चूंकि गैरेज में बड़ी मात्रा में पेट्रोल, इंजन ऑयल और दूसरी ज्वलनशील चीजें रखीं थीं, इसलिए आग तेजी से फैल गई और भौमिक वहीं फंस गया। वह बुरी तरह जलने और दम घुटने से मर गया। चश्मदीदों ने इस घटना को सुनियोजित हत्या बताया है।
अधिकारियों ने पास के कैमरों से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है, जिसमें हमलावरों को एक्शन लेते हुए देखा जा सकता है, लेकिन अभी तक दोषियों की पहचान नहीं हो पाई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच कर रही है। हमने शव बरामद कर सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है। पुलिस की कई टीमें दोषियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए काम कर रही हैं।”
2022 की जनगणना के अनुसार, बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी लगभग 13.13 मिलियन है, जो देश की कुल आबादी का लगभग 8 प्रतिशत है। बांग्लादेश में जब से कट्टरपंथी यूनुस की अंतरिम सरकार आई है, देश में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी डर के साये में रह रही है। हालात को देखते हुए भारत ने भी अपने पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
भौमिक पर हमला हिंदुओं को निशाना बनाने वाली कई दूसरी घटनाओं के तुरंत बाद हुआ है। पिछले हफ्ते, गाजीपुर जिले में एक हिंदू मिठाई की दुकान के मालिक को एक कर्मचारी को हमले से बचाने के दौरान पीट-पीटकर मार डाला गया था। इसी दौरान, सिलहट जिले में एक हिंदू घर में आग लगा दी गई और फेनी जिले में एक हिंदू ऑटो रिक्शा ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
ये घटनाएं बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के बढ़ते डर को दिखाती हैं, खासकर आने वाले चुनावों से पहले, क्योंकि सरकार को चरमपंथी हिंसा से कमजोर आबादी की रक्षा करने की अपनी क्षमता पर जांच का सामना करना पड़ रहा है।
--आईएएनएस
केके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Samacharnama
News Nation






















