US Venezuela Tension: ‘अमेरिकी सेना ने 15 मिनट की दी थी चेतावनी’, मादुरो की गिरफ्तारी के बाद डेल्सी रोड्रिगेज के लीक वीडियो ने खोले कई राज
US Venezuela Tension: वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद देश और दुनिया में हलचल मच गई है. अब इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा एक लीक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज अमेरिकी कार्रवाई को लेकर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही हैं. यह वीडियो मादुरो की गिरफ्तारी के करीब सात दिन बाद हुई एक गुप्त बैठक का बताया जा रहा है.
लीक बैठक में कार्यवाहक राष्ट्रपति का दावा
वीडियो में डेल्सी रोड्रिगेज कहती हैं कि जब अमेरिकी सेना ने मादुरो को हिरासत में लिया, उसी समय उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को खुली धमकी दी गई. उनके मुताबिक, अमेरिकी सैनिकों ने साफ कहा था कि अगर 15 मिनट के भीतर अमेरिका की मांगें नहीं मानी गईं, तो सभी शीर्ष नेताओं को मार दिया जाएगा.
BREAKING:
— ???????????????????? ® (@Alpha7021) January 24, 2026
???????? USA – Leaked video obtained by The Guardian shows Venezuela’s interim President Delcy Rodríguez claiming the U.S. gave her, Diosdado Cabello, and other top officials just 15 minutes to comply with Washington’s demands or face “neutralization” immediately after… pic.twitter.com/V68MWt8XRl
डेल्सी का दावा है कि उस दौरान उन्हें यह भी बताया गया कि मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की हत्या कर दी गई है. इस सूचना से सरकार के शीर्ष स्तर पर अफरा-तफरी मच गई थी. बाद में पता चला कि मादुरो को मारा नहीं गया, बल्कि उनका अपहरण किया गया था.
सत्ता बचाने के लिए मजबूरी में मानी गईं मांगें
लीक रिकॉर्डिंग में डेल्सी रोड्रिगेज यह भी कहती हैं कि उस वक्त उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता देश की राजनीतिक सत्ता और स्थिरता को बचाना थी. इसी वजह से उन्होंने और अन्य नेताओं ने अमेरिकी दबाव में मांगें मान लीं. उन्होंने माना कि यह फैसला बेहद दुखद था, लेकिन हालात ऐसे थे कि दूसरा कोई रास्ता नहीं दिख रहा था.
अमेरिका और डेल्सी के बीच चल रही थी गुप्त बातचीत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका और डेल्सी रोड्रिगेज के बीच नवंबर 2025 से ही गुप्त बातचीत चल रही थी. कहा जा रहा है कि डेल्सी ने संकेत दिए थे कि मादुरो का सत्ता में बने रहना मुश्किल है और सत्ता परिवर्तन को नियंत्रित तरीके से किया जाना चाहिए. मादुरो की गिरफ्तारी के दिन यह अफवाह भी उड़ी कि डेल्सी रूस भाग गई हैं, लेकिन बाद में साफ हुआ कि वह वेनेजुएला में ही थीं. 5 जनवरी को उन्होंने कराकस लौटकर कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. वहीं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इशारों में डेल्सी से बातचीत की बात स्वीकार की है.
यह भी पढ़ें- मचाडो ने ट्रंप से मिलकर अपना नोबेल पुरस्कार भेंट करने का किया दावा, कहा- हमें उन पर भरोसा
PM Modi Mann Ki Baat 130th Episode : ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड में पीएम मोदी ने युवाओं को किया सैल्यूट, पहली बार वोटर बनने वालों को दिया यह खास संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले साल 2026 के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। 130वें एपिसोड में उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस, लोकतंत्र में मतदान की भूमिका और भारत के बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम पर देशवासियों से संवाद किया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
IBC24





















