Responsive Scrollable Menu

Republic Day: छा गई थीं 26 जनवरी पर रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, खूब उड़ाया था गर्दा

Bollywood Movies Release on Republic Day: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. देशभक्ति और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को पूरे देश से खूब सरहाना मिल रही है. वहीं क्या आपको मालूम है गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड रहा है और ‘बॉर्डर 2’ से भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है.

बीते सालों में कई बड़ी फिल्मों ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इस लिस्ट में ‘पठान’  सबसे ऊपर रही, जिसने रिलीज के बाद दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया. वहीं ‘फाइटर’ भी गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज होकर सफल साबित हुई. ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ से भी यही उम्मीद कि जा रही है. 

बेबी (2015)

अक्षय कुमार की फिल्म बेबी साल 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. देशभक्ति से जुड़ी इस थ्रिलर को दर्शकों ने खूब सराहा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया.

रईस (2017)

शाहरुख खान की रईस भी 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 191 करोड़ रुपये और दुनियाभर में लगभग 281 से 308 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

काबिल (2017)

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म काबिल 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी. करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 106 से 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

पद्मावत (2018)

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर पद्मावत साल 2018 में रिलीज हुई थी. विवादों के बावजूद फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और यह बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई.

पठान (2023)

शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़े.

अब बारी ‘बॉर्डर 2’ की

सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन स्टारर ‘बॉर्डर 2’ से दर्शकों और ट्रेड दोनों को काफी उम्मीदें हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस वीक की हिट फिल्मों की इस लिस्ट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो गाना जिसमें एक साथ नजर आए दर्जनों सितारे, शूटिंग में लगे थे पूरे 7 दिन, जानें नाम

Continue reading on the app

यूएस की नई रक्षा रणनीति : शक्ति के माध्यम से 'शांति' की तलाश में अमेरिका

वाशिंगटन, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका का कहना है कि वह अपने संभावित विरोधियों के साथ एक सम्मानजनक और टिकाऊ शांति चाहता है। यह शांति टकराव या लगातार युद्ध से नहीं, बल्कि मजबूत सैन्य शक्ति और व्यवहारिक सोच के जरिए हासिल की जानी चाहिए। यह बात वर्ष 2026 की राष्ट्रीय रक्षा रणनीति में कही गई है।

इस रणनीति के अनुसार, अमेरिकी सेना की ताकत का उद्देश्य शांति स्थापित करना है, ताकि अमेरिका के लोगों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और समृद्धि बनी रहे। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर दूसरे देश अपनी मांगें उचित और सीमित रखें, तो उनके हितों का भी सम्मान किया जा सकता है। यह सोच उन पुरानी नीतियों से अलग बताई गई है, जिनमें लंबे युद्ध, सत्ता परिवर्तन और विदेशी धरती पर वैचारिक अभियान शामिल थे।

दस्तावेज में साफ कहा गया है कि अमेरिका का मकसद आक्रमण या अंतहीन युद्ध नहीं है, बल्कि शांति है। लेकिन यह भी ज़ोर दिया गया है कि शांति के नाम पर अपने नागरिकों की सुरक्षा, आजादी और समृद्धि से समझौता नहीं किया जाएगा।

रणनीति में शीत युद्ध के बाद की कुछ पुरानी नीतियों की आलोचना की गई है। कहा गया है कि वे नीतियाँ अमेरिका के वास्तविक हितों से जुड़ी नहीं थीं। उनकी जगह अब एक लचीली और व्यावहारिक नीति अपनाई गई है, जिसमें खतरों को उनकी गंभीरता और अमेरिका पर पड़ने वाले सीधे असर के आधार पर परखा जाएगा।

दस्तावेज़ इस बात पर ज़ोर देता है कि यूनाइटेड स्टेट्स दुनिया की सभी समस्याओं को हल करने की कोशिश नहीं करता है, न ही वह विदेशों में खतरों को अमेरिकी मातृभूमि के लिए खतरों के बराबर मानता है। अमेरिका जबरदस्ती अपने जीवन-शैली या व्यवस्था को दूसरे देशों पर थोपने के विचार को भी खारिज करता है। सेना का ध्यान केवल उन्हीं जिम्मेदारियों पर रहेगा जो सीधे तौर पर अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और समृद्धि से जुड़ी हों।

साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि केवल संयम और इच्छा से शांति नहीं मिलती। शांति की कामना करना और उसे हासिल करना, दोनों अलग बातें हैं। अगर शांति के प्रयास ठुकरा दिए जाते हैं, तो अमेरिकी सेना देश के युद्ध लड़ने और जीतने के लिए पूरी तरह तैयार रहेगी, और वह भी ऐसे तरीके से जो अमेरिकी हितों के अनुकूल हों।

रणनीति में कहा गया है कि कूटनीति को प्रभावी बनाने के लिए सैन्य शक्ति ज़रूरी है। सेना को इस स्थिति में होना चाहिए कि वह विरोधियों को रोकने में सक्षम हो और जरूरत पड़ने पर अमेरिका के हितों के खिलाफ सबसे बड़े खतरों को परास्त कर सके। यदि सेना सबसे मजबूत बनी रहती है, तो राष्ट्रपति के पास ज़रूरत के समय निर्णायक कार्रवाई करने की पूरी आजादी रहती है।

दस्तावेज के अनुसार, शक्ति के माध्यम से शांति कायम की जा सकती है। जब संभावित विरोधी अमेरिका की सैन्य क्षमता और दृढ़ निश्चय को साफ देखते हैं, तो वे उसके हितों को चुनौती देने से पहले कई बार सोचते हैं। इसी तरह अमेरिका अपने देश के भीतर और बाहर स्थायी शांति की स्थिति बनाना चाहता है।

यह भी साफ किया गया है कि यह नीति न तो पीछे हटने की है और न ही दुनिया से अलग-थलग रहने की। इसे अलगाव की नीति नहीं बताया गया है। इसके बजाय, विदेशों में सीमित और सोच-समझकर जुड़ाव रखने की बात कही गई है, जिसमें प्राथमिकताएं स्पष्ट हों और उपलब्ध संसाधनों का ईमानदारी से आकलन किया जाए।

इस पूरी रणनीति के केंद्र में यह विचार है कि अमेरिकी हित सबसे पहले आते हैं। इसमें कहा गया है कि खतरों को लेकर आंखें बंद नहीं की जा सकतीं। साथ ही सहयोगी देशों और साझेदारों से भी साफ तौर पर कहा गया है कि उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए खुद ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी। यह अमेरिका को खुश करने के लिए नहीं, बल्कि उनके अपने हित में है।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

वसुंधरा राजे बोलीं- ‘राजनीति में महिलाओं को 3 गुना मेहनत करनी पड़ती है’, जयपुर में गिनाईं उपलब्धियां

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि महिलाओं को राजनीति में अपनी जगह बनाने के लिए पुरुषों की तुलना में तीन गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने इसे एक कड़वी सच्चाई बताते हुए कहा कि महिलाएं अपने संकल्प और संघर्ष के दम पर लगातार आगे बढ़ रही हैं। राजे शनिवार को … Sun, 25 Jan 2026 10:07:03 GMT

  Videos
See all

UP News: '7 दिन में भुगतान नहीं तो नीलामी', नोएडा में बड़ा एक्शन | Noida | Agra | Latest | CM Yogi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T05:10:00+00:00

Viral Video: अमरोहा में जानलेवा सड़क, मिनटों में फिसलीं कई बाइक | #shorts | N18S #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T05:05:00+00:00

TejoMahalay Urs Controversy: तेजोमहालय में आक्रांता का सरकारी उर्स क्यों ? Agra | Ban Shahjahan Urs #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T05:10:28+00:00

हिमाचल में बर्फबारी का कहर, जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त | Weather Alert | Snowfall #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T05:02:39+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers