Jharkhand News: रांची दौरे पर पहुंचे नौसेना प्रमुख एडमिरल डी.के. त्रिपाठी, विकसित भारत 2047 संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल
Jharkhand News: अपने दो दिवसीय रांची दौरे पर पहुंचे नौसेना प्रमुख एडमिरल डी.के. त्रिपाठी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. उन्होंने यह बात रांची में सीसीएल सभागार में आयोजित “विकसित भारत 2047 संवाद” कार्यक्रम के दौरान कही. इस कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद थे. नौसेना प्रमुख ने कहा कि इस अभियान के दौरान भारतीय सेना ने अपने पराक्रम और क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत हर तरह की स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है और जरूरत पड़ने पर अपनी ताकत दिखाने में भी सक्षम है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिद्वंदी ने सीधे तौर पर लड़ने का मौका नहीं दिया.
देश के विकास के लिए सुरक्षा जरूरी- एडमिरल त्रिपाठी
एडमिरल त्रिपाठी ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब तक देश की सुरक्षा पूरी तरह हमारे नियंत्रण में नहीं होगी, तब तक संतुष्टि संभव नहीं है. उनका कहना था कि किसी भी देश के विकास के लिए सुरक्षा बेहद जरूरी है. अगर देश सुरक्षित नहीं होगा तो उसके आगे बढ़ने में कठिनाइयां आएंगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा और विकास एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और दोनों साथ-साथ चलते हैं. इसी सोच के तहत उनका रांची आना और विकसित भारत 2047 संवाद में भाग लेना जरूरी था. नौसेना प्रमुख ने कहा कि विकसित भारत 2047 अब सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, बल्कि भारत की नियति है. उन्होंने भरोसा जताया कि भारत 2047 तक अपने तय किए गए मुकाम तक जरूर पहुंचेगा और दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बनाएगा.
यह भी पढ़ें- Jharkhand: आदित्य साहू बने BJP प्रदेश अध्यक्ष, बाबूलाल मरांडी ने सौंपी जिम्मेदारी
Republic Day: छा गई थीं 26 जनवरी पर रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, खूब उड़ाया था गर्दा
Bollywood Movies Release on Republic Day: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. देशभक्ति और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को पूरे देश से खूब सरहाना मिल रही है. वहीं क्या आपको मालूम है गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड रहा है और ‘बॉर्डर 2’ से भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है.
बीते सालों में कई बड़ी फिल्मों ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इस लिस्ट में ‘पठान’ सबसे ऊपर रही, जिसने रिलीज के बाद दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया. वहीं ‘फाइटर’ भी गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज होकर सफल साबित हुई. ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ से भी यही उम्मीद कि जा रही है.
बेबी (2015)
अक्षय कुमार की फिल्म बेबी साल 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. देशभक्ति से जुड़ी इस थ्रिलर को दर्शकों ने खूब सराहा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया.
रईस (2017)
शाहरुख खान की रईस भी 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 191 करोड़ रुपये और दुनियाभर में लगभग 281 से 308 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
काबिल (2017)
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म काबिल 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी. करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 106 से 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
पद्मावत (2018)
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर पद्मावत साल 2018 में रिलीज हुई थी. विवादों के बावजूद फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और यह बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई.
पठान (2023)
शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़े.
अब बारी ‘बॉर्डर 2’ की
सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन स्टारर ‘बॉर्डर 2’ से दर्शकों और ट्रेड दोनों को काफी उम्मीदें हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस वीक की हिट फिल्मों की इस लिस्ट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो गाना जिसमें एक साथ नजर आए दर्जनों सितारे, शूटिंग में लगे थे पूरे 7 दिन, जानें नाम
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















