जस्टिस उज्जल भुइयां बोले–जजों का तबादला न्यायपालिका का आंतरिक मामला:सरकार के खिलाफ फैसला देने पर ट्रांसफर ठीक नहीं, संविधान सर्वोच्च है
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस उज्जल भुइयां ने शुक्रवार को कहा कि जजों का ट्रांफर न्यायपालिका का आंतरिक मामला है। इसमें सरकार या केंद्र की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ फैसले देने वाले जजों का तबादला करना न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर सीधा हस्तक्षेप है। जस्टिस भुइयां ने पुणे के ILS लॉ कॉलेज में प्रिंसिपल जी.वी. पंडित मेमोरियल लेक्चर के दौरान ये बाते कही। जस्टिस भुइयां की स्पीच की तीन बड़ी बातें... सरकार के पुनर्विचार के बाद जस्टिस श्रीधरन का ट्रांसफर बदला गया अक्टूबर 2025 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन का ट्रांसफर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से बदलकर इलाहाबाद हाई कोर्ट करने की सिफारिश की थी। कॉलेजियम के बयान में यह दर्ज था कि यह बदलाव केंद्र सरकार के पुनर्विचार अनुरोध के बाद किया गया। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जस्टिस श्रीधरन सीनियरिटी के आधार पर कॉलेजियम का हिस्सा बनते, जबकि इलाहाबाद हाई कोर्ट में उनकी सीनियरिटी काफी नीचे थी। यह फैसला इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि जस्टिस श्रीधरन की पहचान एक स्वतंत्र जज के रूप में रही है, जिनमें BJP मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी के मामले में स्वत: संज्ञान लेकर FIR दर्ज करने का आदेश शामिल है। -------------- ये खबर भी पढ़ें… CJI अटैक मामला, आरोपी वकील की बार एसोसिएशन मेंबरशिप खत्म:बेंगलुरु में FIR; चीफ जस्टिस बोले- हम हैरान थे, लेकिन अब यह बीती बात है सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने गुरुवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई पर हमले की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर (71) की मेंबरशिप तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी। SCBA ने कहा कि वकील का व्यवहार पेशेवर नैतिकता, शिष्टाचार और सुप्रीम कोर्ट की गरिमा का गंभीर उल्लंघन है। पूरी खबर पढ़ें…
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार पांचवीं सीरीज जीत सकता है भारत:तीसरा टी-20 आज, पिछले दोनों मुकाबलों में 400+ रन बने; अक्षर की वापसी संभव
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका टॉस शाम 6.30 बजे होना है। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है, तीसरा मैच जीतकर टीम न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज हरा देगी। पिछले दोनों मुकाबलों में 400 से ज्यादा रन बने, वहीं 3 पारियों में स्कोर 200 रन को पार कर गया। गुवाहाटी में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। हेड टु हेड में आगे भारत न्यूजीलैंड और भारत के बीच 27 टी-20 खेले गए। 14 में भारत और 10 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। 3 मुकाबले टाई भी रहे। भारत में दोनों ने 13 टी-20 खेले। 9 में होम टीम और महज 4 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। भारत में दोनों टीमों के बीच 4 टी-20 सीरीज खेली गई। 2012 में न्यूजीलैंड इकलौता टी-20 जीता था। वहीं 2 प्लस मैचों की तीनों सीरीज में भारत ने बाजी मारी। न्यूजीलैंड ने 6 साल पहले भारत को आखिरी सीरीज हराई थी, तब होमग्राउंड पर टीम को 2-1 से जीत मिली थी। तब से भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार 4 सीरीज हरा दी। आज मुकाबला जीतकर टीम इंडिया कीवी टीम को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज हरा देगी। अक्षर को मौका मिल सकता है टीम इंडिया तीसरे मुकाबले अक्षर पटेल को मौका दे सकती है। वे इंजरी के कारण दूसरे टी-20 से बाहर हो गए थे। उनके साथ जसप्रीत बुमराह को भी मुकाबले से आराम दिया गया था। दोनों आज वापसी कर सकते हैं। अर्शदीप सिंह को आज बेंच पर बैठाया जा सकता है। फॉर्म में लौटे कप्तान सूर्यकुमार भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी-20 में 82 रन बनाकर अपना फॉर्म साबित कर दिया। उन्होंने 23 पारियों बाद टी-20 में फिफ्टी लगाई थी। उनके अलावा अभिषेक शर्मा और ईशान किशन सीरीज में 1-1 फिफ्टी लगा चुके हैं। गेंदबाजी में शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट निकाल लिए हैं। फिलिप्स न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर न्यूजीलैंड के लिए ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए हैं, उन्होंने पहले टी-20 में 78 रन बनाए थे। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जैकब डफी 3 विकेट ले चुके हैं। टीम आज जैकरी फॉल्क्स की जगह काइल जैमिसन को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है। फॉल्क्स पिछले मुकाबले में महंगे साबित हुए थे। हाई स्कोरिंग है गुवाहाटी की पिच बरसापारा स्टेडियम में अब तक 4 टी-20 खेले गए। 2 में चेज करने वाली और 1 में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली। यहां एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। 6 में से 4 पारियों में यहां स्कोर 220 से ज्यादा का रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम तो 2023 में भारत के खिलाफ 223 रन भी चेज कर चुकी है। यहां का बेस्ट स्कोर 237 रन है, जो भारत ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। बारिश की संभावना नहीं गुवाहाटी में रविवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। टेम्परेचर 14 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के दौरान टेम्परेचर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती। न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 





















