Responsive Scrollable Menu

Love Horoscope For 25 January 2026 | आज का प्रेम राशिफल 25 जनवरी | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

दैनिक प्रेम राशिफल  25 जनवरी 2026: इन राशियों के जातकों में आज रोमांटिक माहौल रहने की संभावना है। सभी सूर्य राशियों के लिए दैनिक ज्योतिषीय भविष्यवाणियां पाएं।

मेष लव राशिफल: आपके रिश्तों में गर्माहट लेकर आएगा। अगर आप सिंगल हैं, तो किसी पुराने मित्र की तरफ झुकाव महसूस कर सकते हैं।

वृषभ लव राशिफल: रिश्तों में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। छोटी बातों पर बहस से बचें। अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए समय अच्छा है, इससे दूरियां कम होंगी।

मिथुन लव राशिफल: आप अपने पार्टनर का दिल जीतने में सफल रहेंगे। सिंगल लोगों को वर्कप्लेस पर कोई दिलचस्प व्यक्ति मिल सकता है।

कर्क लव राशिफल : भावनात्मक रूप से दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है। अपने पार्टनर पर भरोसा रखें और पुरानी बातों को न कुरेदें।

सिंह  लव राशिफल: आत्मविश्वास के साथ अपने दिल की बात कह पाएंगे। प्रेम प्रस्तावों के लिए सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। दोस्तों के साथ मिलकर कोई पार्टी या इवेंट प्लान कर सकते हैं।

कन्या लव राशिफल: प्रियजनों के साथ यादगार पल बीतेंगे। भावनात्मक विषयों में शुभता रहेगी और आप कोई जरूरी निर्णय ले सकते हैं। रिश्ते में मधुरता और गहराई आएगी।

तुला लव राशिफल: भावनात्मक संतुलन बनाए रखें। उतावलेपन में आकर कोई फैसला न लें। साथी की बातों को ध्यान से सुनने से पुराने मतभेद सुलझ सकते हैं।

वृश्चिक लव राशिफल : घर में आनंद का माहौल रहेगा। रिश्तों में सुधार होगा और आप अपने पार्टनर के प्रति अधिक संवेदनशील महसूस करेंगे। सिंगल लोगों को नया साथी मिल सकता है।

धनु लव राशिफल : आपके लिए यह समय 'गोल्डन' है। शुक्र और सूर्य की स्थिति आपके प्रेम संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। साथी के साथ यादगार पल बिताएंगे।

मकर लव राशिफल : भावनात्मक उतार-चढ़ाव रह सकता है। शब्दों का चयन सोच-समझकर करें। सप्ताह के मध्य में रिश्ते को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति बन सकती है।

कुंभ लव राशिफल : नए साल की शुरुआत में नई उम्मीदें जगेंगी। पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। सिंगल लोगों को किसी खास व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है।

मीन लव राशिफल : लव लाइफ शानदार रहेगी। पार्टनर से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। रिश्ते को परिवार की मंजूरी मिल सकती है और शादी के योग बनेंगे।

Continue reading on the app

अमेरिकी शर्तें मानने पर बची वेनेजुएला के मंत्रियों की जान:वर्किंग प्रेसिडेंट बोलीं- 15 मिनट में फैसला लेना था, नहीं तो सैनिक गोली मार देते

वेनेजुएला की कार्यकारी राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज का एक वीडियो लीक हुआ है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें रोड्रिगेज दावा कर रही हैं कि अमेरिका ने जब तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ा, तब उन्हें और उनके कैबिनेट मेंबर्स को सिर्फ 15 मिनट का वक्त दिया था। उनसे कहा गया कि अगर उन्होंने अमेरिका की शर्तें नहीं मानी तो सबको गोली मार दी जाएगी। ये बातें करीब दो घंटे चली एक बैठक की लीक रिकॉर्डिंग में सामने आई हैं। यह बैठक अमेरिका की सैन्य कार्रवाई के सात दिन बाद वेनेजुएला में हुई थी। इस वीडियो को सबसे पहले स्थानीय पत्रकारिता समूह ला होरा दे वेनेजुएला ने रिपोर्ट किया। यह बैठक एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड की गई लगती है। इसमें रोड्रिगेज सरकार समर्थक इन्फ्लुएंसर के सामने अपनी दलील दे रही हैं। इस दौरान कमरे में कुछ लोग मौजूद थे, जबकि कुछ लोग ऑनलाइन जुड़े थे। यह साफ नहीं है कि यह रिकॉर्डिंग लीक कैसे हुई। रोड्रिगेज बोलीं- देश को बचाने के लिए शर्तें मानी रोड्रिगेज कहती हैं कि अमेरिकी हमले के बाद सत्ता संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने भी उनकी तारीफ की, क्योंकि उन्होंने उनकी कई मांगें मान लीं। रोड्रिगेज ने कहा, मुझे बातें माननी पड़ीं क्योंकि धमकियां और ब्लैकमेलिंग लगातार हो रही थी। देश को आंतरिक संघर्ष से बचाना था। मेरी प्राथमिकता ‘राजनीतिक सत्ता को बचाना’ था। पहले खबरें आई थीं कि रोड्रिगेज और उनके भाई ने मादुरो की गिरफ्तारी से पहले ट्रम्प को सहयोग करने का वादा किया था। लेकिन वीडियो में दिखता है कि सरकार के बचे हुए नेता इस बात से डर रहे थे कि कहीं उन्हें देशद्रोही न कहा जाए। संचार मंत्री ने रोड्रिगेज का बचाव किया वीडियो में छह मिनट तक बोलने वाली रोड्रिगेज कहती हैं, “इन हालात में जिम्मेदारी संभालना दर्दनाक था।” उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी सैनिकों ने बताया था कि मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को 'मार दिया गया है, अगवा नहीं किया गया'। इस पर उन्होंने कहा कि वह, उनके भाई और कैबेलो भी वही अंजाम भुगतने को तैयार थे। वीडियो में संचार मंत्री फ्रेडी नान्येज भी बोलते दिख रहे हैं जो रोड्रिगेज का बचाव करते हैं। वह कहते हैं कि उनके (रोड्रिगेज) खिलाफ चल रही अफवाहें बंद की जानी चाहिए। क्योंकि वे ही राष्ट्रपति और प्रथम महिला को वापस देश ला सकती हैं। एक्सपर्ट बोलीं- रोड्रिगेज की बातें कहानी भी हो सकती हैं एक्सपर्ट मार्गरिटा लोपेज माया ने कहा कि यह कहानी रोड्रिगेज खुद को सही साबित करने के लिए बना रही हो सकती हैं, क्योंकि सब जानते हैं कि मादुरो को हटाना अंदरूनी मदद के बिना संभव नहीं था। मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला सरकार अमेरिका के खिलाफ बयान तो देती रही, लेकिन ट्रम्प की सभी मांगें मानती भी रही। मादुरो के बाद रोड्रिगेज को राष्ट्रपति बनाया गया और ट्रम्प ने उनका समर्थन किया, बशर्ते अमेरिका को वेनेजुएला के तेल भंडार तक पहुंच दी जाए। इस हफ्ते ट्रम्प ने रोड्रिगेज के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि वेनेजुएला के तेल से अमेरिका और अमीर होने वाला है। माया ने कहा, “हो सकता है यह एक कहानी हो, जिसे रोड्रिगेज खुद गढ़ रही हों ताकि अपने समर्थकों को एकजुट रखा जा सके। मुझे लगता है कि वेनेजुएला की सरकार असल में यह तय कर रही है कि खुद को कैसे बचाया जाए” वेनेजुएला पर हमले की 3 बड़ी वजह... 1. अमेरिका का कहना है कि वेनेजुएला की सरकार अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन रही थी और वहां से अमेरिका के खिलाफ साजिशें हो रही थीं। 2. ट्रम्प का आरोप है कि वेनेजुएला उनके देश में कोकीन और फेंटेनाइल जैसी खतरनाक ड्रग्स की तस्करी का बड़ा रास्ता बन चुका है। इसे खत्म करने के लिए मादुरो को सत्ता से हटाना जरूरी है। 3. ट्रम्प का आरोप है कि मादुरो की नीतियों से लाखों वेनेजुएलाई लोगों को देश छोड़ अमेरिका भागना पड़ा। उन्होंने जेल और मानसिक अस्पताल से अपराधियों को अमेरिका भेजा। 30 मिनट में मादुरो को गिरफ्तार कर लिया गया था मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रम्प ने 4 जनवरी को बताया था कि, जब अमेरिकी सेना ने कार्रवाई की, उस समय मादुरो राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे, जो किसी किले की तरह सुरक्षित था। वहां एक खास सेफ रूम था, जिसकी दीवारें पूरी तरह स्टील की बनी थीं। मादुरो उस कमरे में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अमेरिकी सैनिक इतनी तेजी से अंदर पहुंच गए कि वे दरवाजा बंद भी नहीं कर पाए। जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल डैन केन ने भी बताया कि इस ऑपरेशन की कई महीनों तक तैयारी और रिहर्सल की गई थी। अमेरिकी सेना को मादुरो की हर आदत की जानकारी थी, वे क्या खाते हैं, कहां रहते हैं, उनके पालतू जानवर कौन से हैं और वे कैसे कपड़े पहनते हैं। इसके लिए मादुरो के घर जैसा एक नकली भवन बनाकर बार-बार अभ्यास किया गया था। ट्रम्प ने बताया था कि यह पूरा ऑपरेशन अंधेरे में किया गया। कराकस शहर की बिजली बंद कर दी गई ताकि अमेरिकी सैनिकों को फायदा मिल सके। हमले के दौरान कम से कम सात धमाकों की आवाज सुनी गई और पूरा ऑपरेशन 30 मिनट से भी कम समय में पूरा हो गया। ट्रम्प के मुताबिक, इस कार्रवाई में अमेरिकी सेना के कुछ जवान घायल हुए, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई। एक हेलिकॉप्टर को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन वह सुरक्षित लौट आया। वेनेजुएला से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... वेनेजुएला में अमेरीकी एक्शन की चीनी सोशल मीडिया पर तारीफ:बोले- US मादुरो को पकड़ सकता है तो ताइवान पर चीन कब्जा क्यों नहीं कर सकता अमेरिकी सेना की डेल्टा फोर्स के एलीट कमांडो वेनेजुएला में राष्ट्रपति को अगवा करने की आखिरी तैयारी कर रहे थे। ठीक उसी वक्त राष्ट्रपति निकोलस मादुरो चीन के लैटिन अमेरिका मामलों के अधिकारी किउ शियाओची के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। कुछ ही घंटे बाद अमेरिकी सेना मादुरो को उनके बेडरूम से खींचकर अपने देश लेकर चले गए। इस घटना के बाद चीन भले ही चिंतित और नाराज है लेकिन वहां की सोशल मीडिया पर ऑपरेशन वेनेजुएला की तारीफ हो रही है। कई यूजर्स इसे ताइवान पर चीनी सैन्य कब्जे के लिए एक मॉडल के रूप में देख रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

Continue reading on the app

  Sports

पहली बार हेड कोच बने सौरव गांगुली और टीम फाइनल में, बंगाल टाइगर का साउथ अफ्रीका में जादू चल गया

Sourav Ganguly SA20 final: प्रीटोरिया कैपिटल्स के SA20 के फाइनल में पहुंचने के बाद हेड कोच सौरव गांगुली ने कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता से कोच ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का सम्मान हासिल करता है. सौरव गांगुली पहली बार किसी टीम के हेड कोच बने हैं. Sat, 24 Jan 2026 23:57:03 +0530

  Videos
See all

बर्फ की चादर में लिपटा गुलमर्ग, पर्यटक खुश |#Gulmarg #Snowfall #Kashmir #Tourism #snowfall #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T20:15:01+00:00

वक ने बच्चे को एकांत में ले जाकर लूटा गहना | #silvertheft #viralvideo #theft #shortsviral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T20:15:00+00:00

America To Attack Iran: 2 बजते ही ट्रंप का ईरान को लेकर बड़ा प्लान! USA Donald Trump | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T20:30:07+00:00

रास्ते पर अकेली युवती पर हमला, बहादुरी से बच गई | #viralvideo #womensafety #bravery #crimevideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T20:00:15+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers