पंचायती राज मंत्रालय यूनिसेफ के साथ लॉन्च करेगा 'पंचम' चैटबॉट
नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पंचायती राज मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि वह यूनिसेफ के सहयोग से पंचम (पंचायत असिस्टेंस एंड मैसेजिंग चैटबॉट) नाम की एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। यह चैटबॉट पंचायतों को जानकारी और मदद देने के लिए बनाया गया है।
मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि रविवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में उन चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्हें नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 2026 की गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, इन पंचायत प्रतिनिधियों को केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल सम्मानित करेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान कई अहम दस्तावेज और प्रकाशन भी जारी किए जाएंगे। इनमें ग्रामोदय संकल्प पत्रिका का 17वां अंक, पंचायती राज संस्थानों से जुड़ा 2025 का बुनियादी आंकड़ों का संकलन, पंचायत स्तर पर सेवाओं से जुड़ी विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट और पीईएसए प्रदर्शन और कार्यान्वयन रैंक संकेतक भी शामिल हैं।
बयान में बताया गया कि सम्मानित किए जाने वालों में सरपंच, मुखिया, ग्राम प्रधान, ब्लॉक और जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल हैं। ये सभी उन पंचायतों से आते हैं, जहां केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं पूरी तरह लागू की जा चुकी हैं।
करीब 240 पंचायत प्रमुखों को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा नामित किया गया है। इन्हें जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों और विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस परेड के लिए मंत्रालय पंचायती राज संस्थानों और ग्रामीण स्थानीय निकायों के प्रमुखों को उनके जीवनसाथियों के साथ आमंत्रित कर रहा है। इस तरह कुल लगभग 450 विशेष अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये विशेष अतिथि 25 जनवरी को प्रधानमंत्री संग्रहालय भी जाएंगे, जहां वे आजादी के बाद से भारत की नेतृत्व और शासन यात्रा को देख सकेंगे। साथ ही वे गणतंत्र दिवस परेड में मंत्रालय की झांकी भी देखेंगे, जिसका विषय है स्वामित्व योजना: आत्मनिर्भर पंचायत से समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत।
इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करेंगी। उनका यह संबोधन शाम 7 बजे आकाशवाणी के पूरे राष्ट्रीय नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर पहले हिंदी और फिर अंग्रेजी में दिखाया जाएगा।
--आईएएनएस
डीबीपी/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
चीन ने 2025 में 747.69 अरब युआन का विदेशी निवेश आकर्षित किया
बीजिंग, 24 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 23 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार, 2025 में देशभर में 70,392 नए विदेशी निवेशित उद्यम स्थापित हुए, जो 2024 की तुलना में 19.1 की वृद्धि है। वहीं वास्तविक उपयोग किया गया विदेशी निवेश 747.69 अरब युआन रहा, जो 2024 की तुलना में 9.5 प्रतिशत की कमी है।
उद्योग के दृष्टिकोण से विनिर्माण उद्योग में वास्तविक उपयोग किया गया विदेशी निवेश 185.51 अरब युआन था, जबकि सेवा उद्योग में यह 545.12 अरब युआन था। उच्च-तकनीकी उद्योग में 241.77 अरब युआन के विदेशी निवेश का वास्तविक उपयोग किया गया, जिसमें ई-कॉमर्स सेवाएं, चिकित्सा उपकरण और मशीनरी निर्माण, और एयरोस्पेस उपकरण निर्माण में 2024 की तुलना में क्रमशः 75, 42.1 और 22.9 की वृद्धि दर्ज की गई।
स्रोतों के दृष्टिकोण से, स्विट्जरलैंड, यूएई और ब्रिटेन से वास्तविक निवेश में क्रमशः 66.8, 27.3 और 15.9 की वार्षिक वृद्धि हुई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
डीकेपी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation





















