मीना कुमारी-राजेंद्र कुमार ने झील किनारे-बाग में किया रोमांस, सुमन कल्याणपुर ने गाया 3.48 मिनट का हिट गाना
सुमन कल्याणपुर की तुलना अक्सर लता मंगेशकर से कई गई. उनकी आवाज बिल्कुल लता मंगेशकर की तरह ही थी. कहा जाता है कि किसी फिल्ममेकर को फिल्म में लता से गाना गंवाना होता था, और उनके पास डेट नहीं होती थी या वह मना करती थीं तो सुमन कल्याणपुर को मौका मिलता था. सुमन ने 700 से ज्यादा फिल्मी और गैर फिल्म गाने गाए. मोहम्मद रफी के साथ 140 गाने गाए. उन्होंने साल 1961 में आई फिल्म 'जिंदगी और ख्वाब' में राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी पर फिल्माया एक रोमांटिक गाना गाया. इस गाने का नाम 'ना जाने कहां तुम थे' गाया है. 3 मिनट 38 सेकेंड इस रोमांटिक गाने को उन्होंने मन्ना डे के साथ गाया है. फिल्म की तरह यह गाना भी हिट हुआ था. गाने में मीना और राजेंद्र कभी झील किनारे तो कभी बाग में रोमांस करते दिख रहे हैं.
जुबीन गर्ग के परिवार ने PM को लेटर लिखा:केस की सुनवाई के लिए विशेष कोर्ट बनाने की मांग, सिंगर की मौत सिंगापुर में हुई थी
असम के सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में उनके परिवार ने शनिवार (24 सितंबर) को PM नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा। लेटर में मांग की है कि सिंगर की मौत के मामले में तेजी से सुनवाई के लिए विशेष कोर्ट बनाई जाए। परिवार ने यह भी मांग की है कि सजा मिलने तक केस में किसी भी आरोपी को जमानत न दी जाए। साथ ही सिंगापुर में जांच पर भी निगरानी रखी जाए। जुबीन की मौत 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर के समुद्र में तैराकी के दौरान हुई थी। जुबीन वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने गए थे। लेटर पर जुबीन की पत्नी गरिमा, बहन पाल्मी बोरठाकुर और चाचा मनोज बोरठाकुर के दस्तखत हैं। असम पुलिस इस मामले में 12 दिसंबर 2025 को ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसमें साल लोगों को आरोपी बनाया गया है। लेटर में ये मांगे भी शामिल सिंगापुर की जांच में किसी साजिश की बात नहीं सिंगापुर में स्थानीय एजेंसियां भी वहां अलग जांच कर रही है। वहां की कोरोनर कोर्ट ने हाल ही में किसी साजिश की आशंका से इनकार करते हुए कहा कि जुबीन गर्ग अत्यधिक नशे में थे और लाइफ जैकेट पहनने से इनकार करने के बाद लाजरस आइलैंड के पास समुद्र में डूब गए। ------------------- ये खबर भी पढ़ें: असम का कमरकुची बना सिंगर जुबीन का स्मारक स्थल:गांव में हर रोज 5 से 10 हजार लोग पहुंच रहे; अबतक 5 लाख गमछे चढ़े सिंगर जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने से हो गई थी। 23 सितंबर को सोनापुर जिले के कमरकुची में उनका अंतिम संस्कार हुआ था। गुवाहाटी से 31 किमी दूर इस गांव में 10 बीघा के करीब जमीन को जुबीन का 'देवालय' सा मान लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18




















