पार्टी लाइन को नहीं किया क्रॉस, जानें कांग्रेस से तनातनी को लेकर क्या बोले शशि थरूर
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी के साथ मतभेदों की चर्चाओं के बीच बड़ा बयान दिया है. थरूर ने साफ कहा है कि उन्होंने कभी भी संसद में कांग्रेस के आधिकारिक रुख का उल्लंघन नहीं किया. केरल लिटरेचर फेस्टिवल में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए थरूर ने स्पष्ट किया कि सिद्धांतों के स्तर पर उनका एकमात्र मतभेद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर था और इस पर उन्होंने जो रुख अपनाया, उस पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों था अलग नजरिया
शशि थरूर ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर उन्होंने एक प्रेक्षक और लेखक के तौर पर अपनी राय रखी थी. पहलगाम हमले के बाद लिखे गए अपने अखबारी कॉलम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को बिना जवाब के नहीं छोड़ा जा सकता. उनका मानना था कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त और स्पष्ट संदेश देना जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों पर लगाम लगाई जा सके.
सीमित कार्रवाई और विकास पर जोर
थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका रुख किसी बड़े युद्ध या लंबे संघर्ष के पक्ष में नहीं था. उन्होंने कहा कि भारत को विकास के रास्ते से भटकाकर पाकिस्तान के साथ अंतहीन टकराव में नहीं फंसना चाहिए. किसी भी कार्रवाई का दायरा सिर्फ आतंकी ठिकानों तक सीमित रहना चाहिए. थरूर के अनुसार, उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि भारत सरकार ने बाद में लगभग वही कदम उठाए, जिनका उन्होंने सुझाव दिया था.
राष्ट्रीय हित सर्वोपरि
अपने बयान में थरूर ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति से जुड़ा कोई भी सवाल हो, उसमें देश को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'राजनीतिक मतभेद लोकतंत्र का हिस्सा हैं, लेकिन जब बात भारत की सुरक्षा और सम्मान की हो, तो भारत की ही जीत होनी चाहिए.'
कांग्रेस नेतृत्व से दूरी की अटकलें
थरूर का यह बयान ऐसे समय आया है, जब कांग्रेस नेतृत्व के साथ उनकी कथित तनातनी को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राहुल गांधी द्वारा कोच्चि के एक कार्यक्रम में उन्हें नजरअंदाज किए जाने और केरल के कुछ नेताओं द्वारा कथित तौर पर उन्हें हाशिये पर रखने से वे असहज हैं. हालांकि, थरूर ने इन अटकलों पर सीधे तौर पर टिप्पणी करने से बचते हुए अपने सिद्धांतों और राष्ट्रीय हित को ही अपनी प्राथमिकता बताया.
संतुलन और जिम्मेदारी का संदेश
शशि थरूर के बयान से यह साफ झलकता है कि वह पार्टी अनुशासन और व्यक्तिगत विचारों के बीच संतुलन बनाए रखना चाहते हैं. उनका संदेश यही है कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन देश की सुरक्षा और सम्मान के सवाल पर एकजुटता सबसे अहम है.
यह भी पढ़ें - उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और रिसर्च पर हो फोकस, बजट 2026-27 को लेकर शिक्षा क्षेत्र के एक्सपर्ट्स ने रखी राय
ईशान किशन के निक नेम का हुआ खुलासा, शिवम दुबे ने बताई अंदर की बात
Ishan Kishan: भारत ने रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया के जीत के हीरो ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे रहे. ईशान और सूर्या ने तूफानी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया. वहीं शिवम दुबे ने भी विस्फोटक पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. इस मैच के बाद दुबे प्रेस कॉनफ्रेंस में आए. इस दौरान उन्होंने ईशान किशन के निक नेम की खुलासा की.
शिवम दुबे ने ईशान किशन के निक नेम का किया खुलासा
शिवम दुबे ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईशान किशन बाएं हाथ के इन बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्हें मैंने देखा है. ड्रेसिंग रूप में सब उन्हें छोटा पॉकेट ब्लास्ट बोलते हैं. वो काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अपने फॉर्म को दिखाया. ईशान पहले टी20 मैच में जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन उसे पता था कि वो क्या कर सकता है. उसने दूसरे मैच में इसे साबित किया. हम सभी ने आज उसकी बल्लेबाजी को काफी इंजॉय किया.
शिवम दुबे ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ
शिवम दुबे ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस में मुझसे सूर्याकुमार यादव के फॉर्म के बारे में पूछा गया था. उस वक्त मैंने कहा था कि जब वो अपनी फॉर्म दिखाएंगे, तो दुनिया को पता चल जाएगा कि वो किस तरह के खिलाड़ी हैं. सूर्या ने आज दिखा दिया कि वो टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज क्यों हैं. उनके साथ बल्लेबाजी करना मैंने इंजॉय किया. उन्हें इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखने काफी अच्छा लगता है.
सूर्या और ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी
ईशान किशन ने दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 32 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौका और 4 छक्के निकला. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. सूर्या के बल्ले से 9 चौका और 4 छक्का निकला. वहीं शिवम दुबे ने फिनिशर की भूमिका निभाई. वो 18 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे.
Ishan Kishan stamps his authority with scintillating 76(32) ????
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
WATCH ???? | #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank https://t.co/1ta16PWyWp
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की T20 World Cup 2026 से पहले बढ़ी चिताएं, चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम हुआ शामिल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















